Vacancy in MP Government : एमपी में 1141 पोस्ट पर निकली भर्तियां, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन
Vacancy in MP Government : मध्य प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अंतर्गत आने वाले उद्यमिता विकास केंद्र ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए कुल 1141 भर्तियां निकाली हैं.
Vacancy in MP Government: Recruitment for 1141 posts in MP, selection will be done through direct interview, know more detail
http://mponline.gov.in/Portal/services/Recruit_CEDMAP/frmhome.aspx
Vacancy in MP Government : सरकारी नौकरी की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अंतर्गत आने वाले उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए अलग-अलग पदों पर कुल 1141 भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं किस तरह कर सकते हैं आवेदन और क्या है महत्वपूर्ण तिथियां.
किस पद के लिए कितनी वैकेंसी----
इस वैकेंसी को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1141 पदों पर भर्ती होनी है
1.इनमें अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 626 पद,
2.सब-इंजीनियर/टेक्निकल को-ऑर्डिनेटर के लिए 314 पद,
3.पीईएसए ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर के लिए 89 पद,
4.डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर/मैनेजर के लिए 52 पद,
5.कंप्यूटर ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट के लिए 52 पद,
6.प्रोग्रामर के लिए 1 पद,
7.स्टेट फाइनेंस मैनेजर/कंसल्टेंट के लिए 1 पद,
8.अकाउंटेंट कम अकाउंट्स असिस्टेंट के लिए 1 पद,
9.मॉनिटरिंग एंड ईवैल्यूएशन के लिए 1 पद,
10.आईईसी मीडिया एवं कम्यूनिटी के लिए 2 पद,
11.टेक्निकल एक्सपर्ट के लिए 1 पद,
12.जीआईएस/एमआईएस/एमई स्पेशलिस्ट के लिए 1 पद
13.और लोकल प्लानिंग एंड गवर्नेंस एक्सपर्ट के लिए 1 पद पर वैकेंसी है.
अगर आप इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको www.mponline.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद वहां रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाकर क्लिक करके सारी जानकारी भरनी होगी. डिटेल भरने के बाद आवेदन जमा कर दें. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है.
ये होगी चयन की प्रक्रिया------
आवेदन की छंटाई के बाद योग्य उम्मीदवारों को इंटव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर बुलाया जाएगा. मेरिट लिस्ट का निर्धारण एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन, अनुभव और मूल निवासी प्रमाण पत्र के आधार पर किया जाएगा.
http://mponline.gov.in/Portal/services/Recruit_CEDMAP/frmhome.aspx
CEDMAP Mponline Recruitment 2021
सेडमैप आउटसोर्सिंग आधार पर पंचायत राज संचालनालय मध्यप्रदेश की योजना राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) अंतर्गत राज्य, जिला एवं जनपद स्तर पर विभिन्न विषय। विशेषज्ञों/ तकनिकी एक्सपर्टस/ परामर्शी/ समन्वयक एवं अन्य तकनिकी सपोर्ट हेतु मानव संसाधनों (कन्सल्टेंट) के अस्थाई आउटसोर्सिंग पदों हेतु 1,141 इच्छुक अभ्यर्थियों से MP ऑनलाइन वेबपोर्टल www.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन आमंत्रित करता है। आवेदन से संबंधित जानकारी वेबपोर्टल www.mponline.gov.in पर दिनांक 15-11-2021 से 30-11-2021तक उपलब्ध रहेगी। योग्य आवेदकों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए उनकी मेरिट लिस्ट के आधार पर आमंत्रित किया जायेगा जो उनकी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र के आधार पर बनाई जायेगी जिसकी मार्किंग मेट्रिक्स MP ऑनलाइन के पोर्टल पर उपलब्ध है।
CEDMAP Vacancy Details
S.No. Post Name No. of Position
1 State Finance Manager/Consultant= 1
2 Accountant cum Account =1
3.1 Assistant Monitoring & Evaluation =1
3.2 IEC/Media & Community/Institutional Development expert= 1
3.3 Technical Expert (Software Development)= 1
3.4 GIS/MIS/ & ME Specialist =1
3.5 Local Planning & Governance Expert =1
4 Programmer = 1
5 State Data Manager =1
6 District Coordinator/Manager=52 (District Level)
7 Computer Operator cum Office Assistant=52 (District Level)
8 Sub Engineer/ Technical Coordinator =313 (Block Level)
9 Acc2ountant cum Data entry Operator =626 (Block Level)
10 PESA Block Coordinator (for PESA block only) =89
शैक्षणिक योग्यता – Educational Details
S.No. Post Name Minimum Qualification
1 State Finance Manager/Consultant :: CA
2 Accountant cum Account =M.Com or MBA finance
3.1 Assistant Monitoring & Evaluation= Post Graduation in any discipline +PG Diploma in any discipline Or Management Degree (MBA) in any discipline (Preference in MSW/MBA-RD/Sociology/Economics/M.Co m) from the recognize institute
3.2 IEC/Media & Community/Institutional Development expert =Post Graduation Degree /PG Diploma in Mass. Comm. From the recognize institute
3.3 Technical Expert (Software Development) = BE in Computer Science/IT or MCA or in relevant domain
3.4 GIS/MIS/ & ME Specialist=B.E./B.Tech in jT or CS or MCA from the recognize
3.5 Local Planning & Governance Expert =PG /MA/MBA in any discipline (Preference in MSW/MBA_RD/Sociology) from the recognize institute
4 Programmer = B.E./B.Tech in IT or CS or MCA or M.Tech. from the rernnni7P inqtiti itp
5 State Data Manager =B.E./B.Tech. in IT or CS or MCA or M.Com or M.A. in Economics or MSW from the
6 District Coordinator/Manager =Graduate in any discipline (Preference MSW) from the recognize institute.
7 Computer Operator cum Office Assistant== Graduation +PGDCA from the recognize institute.
8 Sub Engineer/Technical Coordinator ==BE in Civi Engineering/Diploma in Civil Engineering from the recognize institute.
9 Accountant cum Data entry Operator=== 12th +DCA/PGDCA from from the recognize institute
10 PESA Block Coordinator (for PESA block only) ==Graduate in any discipline (Preference in BSW/RD/BA Sociology)
सेडमैप भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे- CEDMAP MP Vacancy Notification @ cedmapindia.mp.gov.in
प्रत्येक पद हेतु आवेदन पत्र के सांथ आवश्यक कागजात /दस्तावेज अनिवार्य रूप से सलंग्न करते हुये ऑनलाइन आवेदन अपलोड करना होगा ।
आवेदन पत्र के सांथ संलग्न दस्तावेजों को साक्षात्कार से पहले मूल दस्तावेजों से सत्यापित किया जायेगा ।
आवेदनों की निर्धारित योग्यता आधार पर वरीयता सूची तैयार की जायेगी और वरीयता सूची के अनुसार अहर्ता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को ही व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा।
आवेदक को व्यक्तिगत साक्षात्कार में सम्मिलित करने से पूर्व “कट ऑफ अंक ” तय करने का अधिकार सेडमैप के पास सुरक्षित रहेगा।
मैट्रिक्स मापदंड एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है ।
जिला एवं विकासखंड पर चयनित अभ्यर्थी की पदस्थापना करने का अधिकार सेडमैप के पास सुरक्षित रहेगा ।चयनित उम्मीदवार अपनी पदस्थापना पसंदीदा स्थान पर करने हेतु सेडमैप को बाध्य नहीं कर सकेगा ।
पात्र / चयनित अभ्यर्थी को साक्षात्कार/नियुक्ति से संबंधित सूचना/पत्राचार सेडमैप/एमपी ऑनलाइन द्वारा केवल ई –मेल के माध्यम की जायेगी ।
प्रत्येक आवेदकों को अपना वैध ई –मेल आईडी आवेदन के सांथ देना होगा ताकि सेडमैप/एमपी ऑनलाइन पत्राचार/सूचना उस ई-मेल पर कर सके ।
आवेदक के ई-मेल पर ई-मेल ना मिलने की जानकारी का बहाना आवेदक नहीं बनायेगा ।यदि आवेदक ऐसा करता है तो सेडमैप /एमपी ऑनलाइन उसे मान्य नहीं करेगा ।
उन चयनित उम्मीदवार को सेडमैप प्राथमिकता देगा जो उम्मीदवार अपनी नियुक्ति उपस्थिति तत्काल करने की इच्छा रखेगा ।
आवेदन जमा करने के लिए ओ.टी.पी आवश्यक है जो आपके पंजीकृत ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा ।कृपया वैध ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर लिखना ना भूलें
Thanks
Rajendra thakur
Govt.Teacher