How to prepare for SSC (STAFF SELECTION COMMISSION) exams at home
SSC Ki Taiyari Kaise Kare की पूरी जानकारी
जानिए हमारे इस लेख में SSC Kya Hai, SSC Ki Taiyari Kaise Kare.
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपने SSC (Staff Selection Commission) के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है कि SSC Kya Hai एवं SSC Ki Taiyari Kaise Kare तो इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे। SSC यानि कर्मचारी चयन आयोग UPSC के बाद विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में कर्मचारियों के चयन और नियुक्ति के लिए एक प्रमुख भर्ती निकाय है।
विषयों की सूची
1.SSC Kya Hai
2.SSC Full Form
3.SSC Ki Taiyari Kaise Kare
4. एग्जाम सिलेबस और पैटर्न को समझें
5. टाइम टेबल बनाये
6. स्टडी मटेरियल कलेक्ट करें
7. कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दें
8. न्यूज़पेपर पढ़ें
9. इंटरनेट की हेल्प लें
10. प्रीवियस इयर के प्रश्न पत्रों को सोल्व करें
11. तनाव रहित रहे
12. सही रणनीति
13. रोज प्रैक्टिस करें
14.एसएससी के बारे में जानकारी
15.SSC Me Kya Hota Hai
16.SSC Exam Pattern
17.SSC CGL के लिए एग्जाम पैटर्न
18.SSC CHSL के लिए एग्जाम पैटर्न
19.एसएससी के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए
20.SSC Ki Exam Date 2021
21.SSC में कौन-कौन सी पोस्ट होती हैं
22.Conclusion
DETAILS OF ALL 22 POINTS RELATED TO SSC EXAM
1.SSC Kya Hai
एसएससी का संक्षिप्त रूप या (कर्मचारी चयन आयोग – Staff Selection Commission) होता है। यह एक सिलेक्शन बोर्ड है जो भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और संगठनों में SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE, SSC GD, SSC MTS, SSC JHT और SSC Stenographer आदि परीक्षाओं के माध्यम से हर साल विभिन्न पदों पर भर्ती का आयोजन करता है।SSC कि स्थापना सन 1977 में हुई थी। यह बोर्ड केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करता है। वर्तमान में SSC Ke Adhyaksh पद पर “अशीम खुराना” विराजमान है। अगर आपका सपना है कि आप भी केंद्र सरकार की नौकरी करे, तो आपका सपना SSC की एग्जाम देने से शायद पूरा हो सकता है अगर आपके अंदर काबिलियत है तो।
2.SSC Full Form
SSC Ka Full Form या पूरा नाम “Staff Selection Commission” होता है, हिंदी में एसएससी फुल फॉर्म – “कर्मचारी चयन आयोग” होता है।एसएससी का मतलब क्या होता है (SSC Ka Matlab Kya Hota Hai) इस बारे में तो अब आप समझ गए, चलिए अब आपको बताते है कि SSC की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको क्या रणनीति रखनी होगी।
3.SSC Ki Taiyari Kaise Kare
मेहनत करने के बाद भी असफल हो जाना बहुत ही निराशाजनक होता है किन्तु अगर हम निराश होने की बजाए असफल होने के कारण का पता लगाये और उसे दूर करे, तो जरुर सफल हो सकते है। अगर आप पहले ही प्रयास में SSC की एग्जाम को क्लियर करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक सही रणनीति बनाने की आवश्यकता होगी। एसएससी की तैयारी कैसे करें के लिए नीचे बताये गए टिप्स आपकी बहुत मदद करेंगे।
4. एग्जाम सिलेबस और पैटर्न को समझें
आपको उस परीक्षा के पाठ्यक्रम से परिचित होना जरुरी है, जिसे आप देने जा रहे हैं, यह किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहला चरण है, इसलिए आपको सबसे पहले एसएससी एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की एक सूची (लिस्ट) तैयार कर लेनी है, और अपने मजबूत और कमजोर विषयों का आकलन करना है, ताकि आप उस हिसाब से तैयारी कर सकें।
5. टाइम टेबल बनाये
जैसा की आप सब लोग जानते है की एग्जाम पास करने के लिए अच्छी पढाई की आवश्यकता होती है और अच्छी पढाई के लिए समय की, आपको सबसे पहले एक टाइम टेबल बनाना होगा कि, किस विषय को आपको कितना टाइम देना है, आप कमजोर विषयों के लिए एक्स्ट्रा टाइम दें, जरूरत के हिसाब से उसमें बदलाव करें और टाइम टेबल का पालन करें।
6. स्टडी मटेरियल कलेक्ट करें
आपको एसएससी की परीक्षा में सफल होना है, तो इसके लिए आपको उपयुक्त विषयों की किसी अच्छे पब्लिकेशन और राइटर्स की बुक्स कलेक्ट करनी होगीं और साथ में नोट्स तैयार करने होंगे जो कि आपको एसएससी की अच्छे से तैयारी करने में मदद करेंगे।
7. कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दें
आपको एसएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना है, तो इसके लिए आपके सभी सब्जेक्ट मजबूत होना चाहिए। इसलिए अगर आप किसी विषय में कमजोर हैं, तो आप उस विषय के लिए एक्स्ट्रा टाइम निकालें और उस पर विशेष ध्यान दें रोज रिविजन और प्रैक्टिस करें।
8. न्यूज़पेपर पढ़ें
आपके दैनिक उपयोग में आने वाली व आपके आस-पास ऐसी बहुत सी चीज़े है जिनके द्वारा आपको अपनी पढाई करने में मदद मिलेगी जैसे- आप अखबारों की मदद से करंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है, पुराने अखबारों में से दो महीने पहले की सभी घटनाओ को पढ़े या इसके लिए आप मैगज़ीन का सहारा भी ले सकते है।
9. इंटरनेट की हेल्प लें
एसएससी की तैयारी करने के लिए आप इंटरनेट की मदद जरुर लें, आपको इंटरनेट पर पूरा स्टडी मटेरियल, नोट्स शॉर्टकट ट्रिक्स बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए आप गूगल और Youtube का सहारा ले सकते हैं।
10. प्रीवियस इयर के प्रश्न पत्रों को सोल्व करें
किसी भी एग्जाम का परीक्षा पैटर्न समझने के लिए प्रीवियस ईयर के प्रश्नपत्र आपकी बहुत हेल्प कर सकते हैं, आप दो से तीन वर्षों के पुराने प्रश्नपत्र लें और इन्हें सोल्व करें, ये आपकी एसएससी एग्जाम के एग्जाम फॉर्मेट को समझने में बहुत हेल्प करेंगे।
11. तनाव रहित रहे
पढाई ठीक से तभी होगी जब आप पूर्णतः तनाव मुक्त होंगे इसके लिए आपको सुबह उठकर योग करना चाहिए, खेल कूद करना चाहिए तथा इसके अलावा आप घुमने व मनपसंद गाने (MUSIC) सुनने का सहारा भी ले सकते है।
12. सही रणनीति
किसी भी परीक्षा में सफलता हमारी सही रणनीति पर निर्भर करती है और सही रणनीति सही ज्ञान और अनुभव से आती है, सही रणनीति बनाने के लिए हमे सिलेबस की सही जानकारी होनी चाहिए। हमे ये पता होना चाहिए कि आयोजक कर्ता ने परीक्षा में किस सिलेबस के बारे में पूछा है।
13. रोज प्रैक्टिस करें
अब जब आप एसएससी की तैयारी के लिए पूरी सामग्री तैयार कर चुके हैं, जैसे एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, टाइम टेबल, शोर्ट नोट्स, ऑनलाइन हेल्प और आप बनाए गए टाइम टेबल का कठोरता से पालन कर रहे हैं तो अब बारी आती है, तैयारी के सबसे अहम पड़ाव की जो कि है प्रैक्टिस करना, जी हाँ आप जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे आपकी तैयारी उतने अच्छे से पूरी होती जाएगी, इसलिए रोज प्रैक्टिस करें डेली Mock Test लगाएं, और अपनी तैयारी का आकलन करें।
14.एसएससी के बारे में जानकारी
नीचे टेबल के माध्यम से हमने SSC Exams से संबंधित एक सामान्य अवलोकन दिया गया है:
आयोजित परीक्षा का नाम SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE, SSC GD, SSC MTS, SSC JHT और SSC Stenographer
परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन
भर्ती निकाय Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग)
परीक्षा का प्रकार राष्ट्रिय स्तर की परीक्षा
योग्यता भारतीय नागरिकता और ग्रेजुएट, 12वीं, 10वीं (पदों के अनुसार अलग-अलग)
वेतनमान पदों के अनुसार अलग-अलग
आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in
15.SSC Me Kya Hota Hai
जैसा कि हमने आपको बताया है की SSC एक सिलेक्शन बोर्ड है, और यह बोर्ड हर वर्ष पदों के हिसाब से अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन करता है जैसे-
SSC CGL (Combined Graduate Level Exam)
SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level Exam)
SSC CPO (Central Police Organization)
SSC JE (Junior Engineer)
SSC GD (General Duty)
SSC MTS (Multitasking Staff)
SSC Stenographer
लाखों उम्मीदवार SSC द्वारा आयोजित इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करते है और यह एग्जाम देने के बाद छात्र की योग्यता के अनुसार SSC यह तय करता है कि उस छात्र को कौन सी नौकरी मिलेगी और वह कहाँ पर काम करेगा।
1. CGL (एसएससी सीजीएल क्या है):
CGL का फुल फॉर्म ‘Combined Graduate Level Examination’ होता है, जो किसी भी Graduation के बाद दी जा सकती है। अगर कोई छात्र इस परीक्षा को पास करता है तो उसे खाद्य विभाग, आयकर विभाग आदि विभागों में नौकरी मिलती है।
2. CHSL:
CHSL का फुल फॉर्म ‘Combined Higher Secondary Level Examination’ होता है। इस परीक्षा में वह विद्यार्थी फॉर्म डाल सकता है जिसने 12वी पास कर ली हो। इस एग्जाम में पास होने के बाद स्टूडेंट LDC, Clerk आदि, पदों पर चयनित हो सकता है।
3. Stenographer:
‘स्टेनोग्राफी’ आशुलिपि में जो छात्र करियर बनाना चाहते है वो यह परीक्षा दे सकते है।
4. JE:
दोस्तों JE का फुल फॉर्म ‘Junior Engineer’ होता है। इस परीक्षा को देने के बाद स्टूडेंट भारत सरकार के अलग-अलग विभागों में जूनियर इंजिनियर पोस्ट पर काम कर सकता है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्र के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होता है।
5. CAPF:
CAPF का फुल फॉर्म ‘Central Armed Police Force’ होता है, इस परीक्षा के नाम से ही हमें समझ आता है कि, यह परीक्षा भारत की केंद्र सरकार में पुलिस कर्मचारी हेतु नौकरी करने के लिए होती है। यह परीक्षा को पास कर आप अपना पुलिस कर्मचारी बनने का सपना पूरा कर सकते हो।
6. JHT:
JHT का फुल फॉर्म ‘Junior Hindi Translators’ होता है। इस परीक्षा को पास करके आप केंद्र सरकार में हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर कार्य कर सकते हो, लेकिन याद रहे इस कार्य के लिए आपकी Hindi और English दोनों में अची खासी पकड़ होना चाहिए तभी आप इस नौकरी को अच्छे से कर सकेंगे
16.SSC Exam Pattern
SSC का एग्जाम पैटर्न अन्य Competitive Exams कि तरह ही होता हैं। SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE, SSC GD, SSC MTS, SSC JHT और SSC Stenographer आदि परीक्षाओं के लिए भर्ती निकालता है, जिनमें से मुख्य रूप से SSC CGL और SSC CHSL के लिए भर्तियाँ निकलती हैं, आईये अब जान लेते हैं इनके एग्जाम पैटर्न अथवा सिलेबस के बारे में
17.SSC CGL के लिए एग्जाम पैटर्न
SSC CGL Tier-1 (प्रारंभिक परीक्षा)
सब्जेक्ट प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय अवधि
जनरल अवेयरनेस 25 50 1 घंटा
रीजनिंग 25 50
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड 25 50
अंग्रेजी 25 50
टोटल 100 200
SSC CGL Tier-2 (मुख्य परीक्षा)
सब्जेक्ट प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड 100 200 2 घंटे
अंग्रेजी भाषा और समझ 200 200 2 घंटे
सांख्यिकी 100 200 2 घंटे
सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र) 100 200 2 घंटे
SSC CGL Tier-3
सब्जेक्ट मार्क्स टाइम एग्जाम मोड
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (हिंदी/अंग्रेजी) 100 60 मिनट पेन/ पेपर
SSC CGL Tier-4
टेस्ट मार्क्स समय
Data Entry Speed Test (DEST) क्वालीफाइंग इन नेचर 15 मिनिट
Computer Proficiency Test (CPT) क्वालीफाइंग इन नेचर 45 मिनिट
18.SSC CHSL के लिए एग्जाम पैटर्न
SSC CHSL Tier-1 (प्रारंभिक परीक्षा)
सब्जेक्ट प्रश्नों की संख्या कुल अंक
गणित (Mathematics) 25 50
अंग्रेजी (English), 25 50
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning) एवं 25 50
सामान्य जागरूकता (General Awareness) 25 50
कुल 100 200
SSC CHSL Tier-2
एग्जाम का प्रकार सब्जेक्ट्स टोटल मार्क्स
डिस्क्रिप्टिव टाइप Essay Writing and Letter Writing 100
आपने उपर्युक्त किसी भी एग्जाम के लिए Apply किया हो, आप उस परीक्षा का सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न SSC की ऑफिसियल वेबसाइट ‘ssc.nic.in’ से डाउनलोड कर सकते है।
19.एसएससी के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए
यदि यह प्रश्न खोज रहे है कि SSC Ke Liye Kya Qualification Chahiye तो आपको बता दें कि, SSC के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा हर पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग होती है, जबकि कुछ आरक्षित वर्ग को इसमें छूट दी जाती है। इसलिए किसी भी परीक्षा में आवेदन करने पहले उसका पूरा नोटिफिकेशन एक बार अवश्य देख ले, ताकि आपको पता सके कि क्या आप उस परीक्षा के योग्य है अथवा नहीं।
20.SSC Ki Exam Date 2021
कर्मचारी चयन आयोग या SSC Ki Bharti का आयोजन भारत सरकार द्वारा हर साल विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में पदों को भरने के लिए किया जाता है। SSC CGL 21 के लिए परीक्षा कार्यक्रम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक करते रहे। एसएससी जीडी, CGL, CHSL, JE आदि के लिए आवेदन और एग्जाम की जानकारी आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in से प्राप्त कर सकते है इसके अलावा आप इसकी वेबसाइट से एसएससी एडमिट कार्ड, एसएससी रिजल्ट, एसएससी ऑनलाइन फॉर्म कब डालेंगे आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
21.SSC में कौन-कौन सी पोस्ट होती हैं
Assistant Audit Officer
Inspector Examiner
Income Tax Officer
Auditor
Sub Inspector (CBI)
Accountant/ Junior Accountant
Tax Assistant
Junior Statistical Officer
Data Entry Operator
Lower Division Clerk
Stenographer
इनके अलावा और कई विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर एसएससी द्वारा भर्ती की जाती है।
22.Conclusion
हाँ तो दोस्तों ये थी एसएससी क्या है फुल जानकारी (SSC Kya Hai Full Information in Hindi), उम्मीद करते है कि एसएससी क्या होता है (SSC Information in Hindi) आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी एवं आपको SSC से जुड़े सभी सवालों के जवाब यहां प्राप्त हो गए होंगे।
SSC परीक्षा उन उम्मीदवारों या विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा करियर विकल्प है जो भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों, संगठनों में अपना करियर बनाना चाहते है।
SSC Kya Hai Details in Hindi से संबंधित अगर आपका कोई Doubts या Queries हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद।
PLEASE FOR ANY INFORMATION PLEASE FOLLOW THIS STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) LINK 👇👇👇👇
https://ssc.nic.in/