CPCT ( Computer Proficiency Certification Test ) CPCT की तैयारी कैसे करें
दोस्तो CPCT EXAM-सीपीसीटी परीक्षा को Pass करने के लिए हमे दो Exam को Pass करना पड़ता है।
- Theory ( Computer Objective Question)
- Typing Test ( Hindi Typing And English Typing )
(CPCT EXAM)सीपीसीटी एग्जाम को Pass करने के लिए हमे Theory (Computer Paper) के साथ-साथ हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग को भी पास करना पड़ता है तभी हम सीपीसीटी परीक्षा में Pass (Qualified) माने जाते है। सीपीसीटी में Theory (computer ) का पेपर 75 नंबर का होता है और इसमे पास होने के लिए हमे 38 नंबर लाना अनिवार्य होता है। 75 नंबर के पेपर में निम्न Topic से Question पूछे जाते है।
- Computer - 52 Question
- Mathematics - 6 Question
- Reasoning - 6 Question
- General Knowledge - 6 Question Reading Comprehension- 5 Question.
CPCT Syllabus 2021
Computer -
Basic of Computer , Types of Computer ,Computer Generation , Ms Excel , Ms Word , Ms Power Point, Hardware and Software, Windos Operating System.
Other Topics-
Computer Language , Assembly Language, High Level Lanaguage , Low Level Language , Internet , WWW , CPU, ALU, Lynx Operating System , Dos Command ,Control Unit, Memory unit; Universal Serial Bus, Liquid Crystal Display , Computer Shortcut Key, Function Key , Arrow Key , Navigation Key , Motherboard, Sound Card, Graphics Card, Input and Output Devices, Keyboard, Mouse, Joystick, Microphone, Optical Character Reader, MICR, Scanner, Output Devices Monitor , Printer (impact or non-impact), Speaker, Plotter; Storage Devices , Pen Drives, Floppy Disk, Compact Disk (CD), Digital Video Disk (DVD), Blue Ray Disk, ETC.
Mathematics -
Number System , Fractions , Surds and Decimal , Number Series , Percentages , Profit And Loss , Discount , Ratio and Proportion , Time , Work , etc.
Reasoning-
Verbal Reasoning - Coding & Decodint Test , Missing Number , Classification, Analogy Test, Sitting Arrangement , Seriest Test, Word Formation etc.
General Knowledge -
History , Geography , Economy , Science & Technology , Trend in Current Affairs .etc.
कंप्यूटर पेपर पास करने के लिए Tips
1- सबसे पहले Cpct के Syllabus को अच्छे से समझना चाहिए। और सिलेबस के अनुसार ही तैयारी करें।
2- Computer के पेपर को पास करने के लिए आपको कम से कम 5-6 घण्टे रोज पढ़ाई करें।
3 - Computer से सम्बंधित जितने भी Full Form है उन सभी को अच्छे से याद कर ले क्योकि हर पेपर में 4-5 Question Full Form के पूछे जाते है।
4 - Ms Word , Ms Excel, Ms Powerpoint इन तीनो Topic को अच्छे से समझे क्योकि Exam में इन तीनो Topics से लगभग 30-40 Question पूछे जाते है। इन Topics के बारे में Practical समझने की कोशिश करे अर्थात अपने Laptop या Computer पर इन Topics के बारे में Practical रूप से Question को Solve करने का प्रयास करे।
5 - Computer की सभी Function Key और Shortcut key को भी अवश्य याद करे क्योकि इनसे 5-7 Question पूछे जाते है।
6 - Computer से संबधित छोटे छोटे Topics को अच्छे से समझे जैसे - Input and Output Device , Computer Memory , RAM , ROM , Scanner , Printers , Megabyte , Gegabyte , CPU , LCD , Monitor , Motherboard , ALU (Arithmetic and Logic Unit) etc.
7 - Mathematics , Reasoning , General Knowleadge इन तीनो Topics को भी अच्छे से पढ़े क्योकि इन तीनो Topics से 18 No. के Question आते है।
8 - Maths , Reasoning के पुराने Question के Solution के लिए Youtube की सहायता से हल करे।
9 - CPCT Ke Purane Paper को अवश्य पढ़े तथा पुराने पेपर के सभी प्रश्नों को एक अलग Copy में लिख ले और उन प्रश्नों को रोज याद करे जिससे पुराने पेपर अच्छे से याद हो जाए क्योकि CPCT Exam में 15-20 Question पुराने पेपर से ही पूछ लिए जाते है।
10 - पूरी मेहनत और लगन के साथ रोज पढ़ाई करे। ताकि एक बार मे ही cpct exam ko nikal सके।
सीपीसीटी की टाइपिंग की तैयारी कैसे करे
सीपीसीटी में English और Hindi Typing करना होती है और दोनो में Typing करने के लिए 15-15 मिनट का समय दिया जाता है
- CPCT Exam Me Passing Marks या cpct required typing speed
- CPCT Typing में English Typing को पास करने के लिए Typing की Speed 30 Word Per Minute होना चाहिए तथा HIndi Typing को पास करने के लिए Typing की Speed 20 Word Per MInute होना चाहिए।
सीपीसीटी इंग्लिश टाइपिंग कैसे करें
English Typing Tips
1 - सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Typing Master Software को Install करे और उसमे Lesson 1 से लेकर Lesson 12 तक में Typing की Practice करे जिससे आपको Typing का Basic समझ में आ जाएगा।
2- Lesson 1 से Lesson 2 तक की Practice कम से कम 10-15 दिन तक करे उसके बाद ही A To Z तक की सभी Key की Practice करे।
3 - प्रतिदिन English Typing को कम से कम 3-4 घण्टे अवश्य करे। सबसे पहले English Typing सीखे उसके बाद ही Hindi Typing की Practice करे।
4 - Typing करने का Time Duration शुरुआत में 1या 2 मिनट ही Select करे तथा उसके बाद धीरे धीरे Typing को 5-10 मिनट के करे।
5- - छोटे-छोटे शब्दो जैसे - The, In , Are, To, And , A, With, Will , This, For, Or, have, Where, You, Our, What ,How,We , Us, आदि की Practice अच्छे से करे जिससे आपकी Typing Speed काफी बढ़ जाएगी।
6 - अपनी उंगलियों को Keyboard पर कैसे रखना है इसकी जानकारी Youtube पर देखे।
7 - शुरुआत में टाइपिंग करने में थोड़ी परेशानी जरूर आएगी लेकिन जब आप रोज Typing करोगे तो आपको Typing Speed धीरे धीरे बढ़ने लगेगी।
8 - जब आपकी Typing Speed 25-30 WPM हो जाए तो उसके बाद 15 मिनट तक लगातार Typing करे। इससे आपकी ज्यादा देर तक Type करने की क्षमता बढ़ जाएगी।
9- Typing सीखने के बाद Different Types के Keyboard पर Typing की Practice करे
जैसे - Dell Keboard 500 Rs (Flate समतल ) ProDot Keyboard 250 Rs।
10 - Google पर Online Typing की Practice करे जहां आपको Type करने के लिये नए-नए शब्द मिलेंगे।
1- www.10fastfingers.com
2 - www.indiatyping.com
3- www.Typingtest.com
4 - www.onlinetyping.org etc
सीपीसीटी हिंदी टाइपिंग कैसे करें
Hindi Typing Tips
1 - सबसे पहले आप हिंदी Typing के लिए उस Font को Select करे। जिसमें आप Typing करना चाहते है जैसे - Remington Gail या Inscript।
2 - जिस Font में Typing करना है उस Font के Typing Chart को Internet से Download करे और अच्छे से समझे।
3- Typing Chart को अच्छे से समझने के लिए Youtube पर video देखे।
4- हिंदी में Typing के लिए Sonma Expert Typing या किसी अन्य Software का उपयोग करे।
5- हिंदी टाइपिंग की Practice रोज 2-3 घंटे अवश्य करे।
6- हिंदी Typing की शुरुआत छोटे-छोटे अक्षरों जैसे-- क , ख , ग , घ , च , छ ,ज , झ , त थ द ध आदि अक्षरों को अच्छे से Type करना सीखे उसके बाद ही मात्राओं ( इ ,ई , उ ,ऊ ,ए ,ऐ,ओ,औ) वाले शब्दो को Type करे।
7 - बिना मात्रा वाले बढ़े-बढ़े अक्षरों जैसे - कमल,सरस,बतख,मतलब,बरगद,गपशप,अफसर,नमक,नक़ल, सरल,शहर,तरल,वजन,अलग,चल,अमर आदि की Practice करे।
8 - Type करते समय जो शब्द गलत Type हो जाते है उन गलत शब्दो को कॉपी में लिख ले और उन शब्दो को बार बार Type करे जिससे वो शब्द फिर से गलत Type नही हो।
9 - जब Typing की Speed 20-25 WPM हो जाए उसके बाद बड़े बड़े Paragraph को 10-15 मिनट तक Type करे।
10 - CPCT की Official Website www.cpct.mp.gov.in पर जाए और वहां पर Typing का Mock Test अवश्य दे। इससे आपको cpct exam kaise hoti hai उसकी जानकारी हो जाएगी। अगर आपको सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी कैसे करे पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment और Share जरूर करे । CPCT Kaise Pass Kare
सीपीसीटी से संबधित कोई भी सवाल हो तो Comment में अवश्य पूछे।
सीपीसीटी की शुरुआत मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी, सीपीसीटी एक कंप्यूटर ज्ञान आधारित परीक्षा है, सीपीसीटी के माध्यम से शासकीय विभागो में कंप्यूटर में निपुण अभ्यर्थियों का आकलन कर उनकी योग्यता को प्रमाणित किया जाता है, मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी इस परीक्षा का मूल उद्देश्य, राज्य शासन के विभिन्न विभागों में आवेदन करने हेतु छात्रों को कंप्यूटर एवं सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षित करना है, CPCT Exam क्या है, इसके बारें में इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
MP CPCT Exam Posts
एमपी सीपीसीटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मध्यप्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले कार्यालयों एवं विभीन विभागों में आपको इन निम्नलिखित पदों पर नियुक्त किया जायेगा…
- Data Entry Operator
- Office Assistance
- Stenographer
- Clerk
- English Typist
- Hindi Typist
MP CPCT Exam Eligibility Criteria
CPCT परीक्षा में आवेदन करने लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कुछ मापदंड रखे गए हैं जोकि एक आवेदक को पूरा करना होगा इस परीक्षा में बैठने से पहले MP CPCT Exam में बैठने के लिए आपको इन दो मापदंडों पे खरा उतरना होगा
[1] आपको कम से कम 12 वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ होना चाहिए मतलब के आपको अपनी Senior Secondary High School की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा यदि आप MP CPCT Exam में eligible होना चाहते हैं|
अगर आपने 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Polytechnic Diploma किया है तब भी आप CPCT की परीक्षा में बैठने केलिए आवेदन कर सकते हैं|
[2] आवेदक की उम्र 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए
सीपीसीटी परीक्षा में आवेदन करना किसके लिए एक सही विकल्प है?
CPCT की परीक्षा उन लोगों केलिए देना बहुत हद तक सही है जो मध्य प्रदेश के किसी सरकारी कार्यालय में Clerk, Data Entry Operator, Office Assistance, Stenographer, English Typist, Hindi Typist इत्यादि बनना चाहते हैं|
आप यह भी कह सकते हैं मध्य प्रदेश में जिस किसी भी सरकारी ऑफिस में कंप्यूटर और टाइपिंग कौशल की आवश्यकता है और अगर आप उन नौकरियों को पाने में उत्सुक हैं तब आपको CPCT की परीक्षा जरूर देनी चाहिए और उसके स्कोर कार्ड की आवश्यकता होगी|
MP CPCT Syllabus और Exam Pattern
सीपीसीटी परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है:-
(1) Multiple Choice Questions (MCQ)
(2) Typing Test (अंग्रेजी और हिंदी)| दोनों भागों को प्रयास करना अनिवार्य है।
Multiple Choice Questions (MCQ): इस भाग में पाठ्यक्रम से 75 प्रशन होंगे| प्रत्येक प्रशन में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिनमे से कोई एक ही विकल्प सही होगा| इस भाग में पूछे गए सभी प्रशनों के उत्तर देने के लिए आपको 75 मिनट का समय दिया जायेगा|
MCQ टेस्ट पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। आप किस भाषा में CPCT Exam के इस भाग को देना चाहते हैं इसका चयन आपको परीक्षण की शुरुआत में करना होगा|
Typing Test: इस भाग में आपको दो अनुच्छेद (Paragraph) दिए जायेंगे एक हिंदी भाषा में और एक अंग्रेजी भाषा में|
(i) English Typing: अंग्रेजी paragraph को टाइप करने के लिए आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा| English Typing Test में पास होने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड कम-से-कम 30 NWPM (Net Words per Minute) होनी चाहिए|
(ii) Hindi Typing: हिंदी में दिए गए अनुच्छेद को टाइप करने के लिए भी आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा पर इसमें पास होने के लिए आपकी टाइपिंग करने की न्यूनतम स्पीड 20 NWPM होनी चाहिए|
CPCT Score Card की वैद्यता (Validity) कितनी होती है?
सीपीसीटी स्कोर कार्ड दो साल के लिए मान्य होता है| जो तारीख आपके स्कोर कार्ड में प्रिंट हो के आती है आपको उस तारीख से जोड़ना है 7 साल|
मतलब के अगर आप MP CPCT एग्जाम पास कर लेते हैं तो मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कार्यालयों में ऊपर बताये हुए पदों पर आप दो साल के अंदर-अंदर जितनी भी vacancy निकलती है आप उन पर आवेदन कर सकते हैं|
7 साल बाद MP CPCT Score Card की validity समाप्त होने के बाद आपको दोबारा परीक्षा के लिए बैठना होगा अगर आपने पहले किसी विभाग को ज्वाइन नहीं किया था| जिन छात्रों ने एग्जाम पास करके नौकरी प्राप्त कर ली है उनको दुबारा Exam देने की जरुरत नहीं है|
MAP_IT CPCT Exam का आयोजन साल में कितनी बार करता है
सीपीसीटी परीक्षा लगभग हर महीने आयोजित की जाती है| यह इस बात पर भी निर्भर करता है की कितने और उम्मीदवार परीक्षा देने केलिए अभी बाकी हैं और क्या परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता मौ छात्र परीक्षा में विफल होते हैं तो उनको परीक्षा में दोबारा बैठने के लिए 6 महीने का इंतजार करना होगा|
NICE POST SAR
ReplyDelete