पांडव गुफा या पांडव गुफाएं पचमढ़ी की जानकारी - Information About Pandav Gufa or Pandav Caves Of Pachmarhi
पांडव गुफा या पांडव गुफाएं
- पांडव गुफा मध्य प्रदेश राज्य के पचमढ़ी में स्थित है।
- मध्य प्रदेश राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थल पचमढ़ी में स्थित पांडव गुफाएं यहाँ के मुख्य पर्यटक आकर्षण का केंद्र है।
- इन गुफाओं को बलूआ पत्थरो को कुरेद कर बनाया गया है और सत्य गुफा के अंदर नक्काशी भी की गई है।
- पांडव गुफाएं पचमढ़ी में स्थित है।
- मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में बनीं पांडव गुफा ऐसी ही जगह है, जिसका संबंध पांडवों के वनवास से है।
- पांडव गुफा पचमढ़ी की एक खूबसूरत और धार्मिक जगह है। पांडव गुफा पचमढ़ी शहर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।
- पांडव गुफा पचमढ़ी से करीब 2 या 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगी।
- सतपुड़ा पर्वत श्रेणी में पांडव गुफाएं स्थित है।
पांडव गुफा का इतिहास
लोक कथाओं ,दन्तकथाओं एवं अनुश्रुतियों के अनुसार पांडव गुफाओं का इतिहास यह बताता है कि यह गुफाएं महाभारत काल से संबंध रखती है।ऐसा माना जाता है कि युधिष्ठिर, अर्जुन, नकुल, सहदेव, भीम पाॅच पांडव थे और उनकी पत्नी द्रौपदी थी। पांडवों ने अपने 12 वर्ष के वनवास एवं 1 वर्ष के अज्ञातवास के समय में वे इन गुफाओं में अपना अधिक समय बिताए थे।इस कारण इन गुफाओं को पांडव गुफा कहा जाने लगा।12 साल के वनवास के समय में पांडवों इन गुफाओं का उपयोग किया था उपयोग किया गया था। पुरातात्विक स्त्रोतों के द्वारा पांडव गुफा का इतिहास यह बताता है कि प्राचीन पांडव गुफाएं गुप्तकाल की है,और पांडव गुफाओं का निर्माण नौवीं और दसवीं शताब्दी में गुप्तकाल में बौद्ध भिक्षुओं ने बनवाया था।पांडव गुफाएं सुंदर, प्राकृतिक रूप से खुदी हुई गुफाएं हैं।
पांडव गुफा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित
Q-1- मध्य प्रदेश में पांडव गुफा कहां स्थित है ?
ANS- नर्मदापुरम जिले में पचमढ़ी में स्थित
Q-2- पांडव गुफाएं किस जिले में स्थित है ?
ANS- नर्मदापुरम जिले
Q-3- पांडव गुफाओं का निर्माण किसने कराया था ?
ANS- बौद्ध भिक्षुओं ने
Q-4- पांडव गुफाएं किस काल की हैं ?
ANS- गुप्तकाल की हैं
Q-5- पांडव गुफाएं कुल कितनी है ?
ANS- कुल 5 गुफाएं हैं
Q-6- पांडवों ने अपना अज्ञातवास या वनवास किस गुफा में गुजारा था ?
ANS- पांडव गुफा
Q-7- पांडव गुफा का निर्माण कब हुआ था या किस शताब्दी में पांडव गुफा का निर्माण हुआ था ?
ANS- नौवीं और दसवीं शताब्दी में
Q-8- पांडव गुफा मैं सबसे बड़ी गुफा कौन सी है ?
ANS- द्रोपदी गुफा या कोठरी
Q-9- पांडव की गुफाओं में सबसे स्वच्छ और हवादार गुफा कौन सी है ?
ANS-द्रोपदी गुफा या कोठरी
Q-10- सतपुड़ा पर्वत श्रेणी में कौन सी गुफा स्थित है ?
ANS-पांडव गुफा
Q-11- पचमढ़ी में कौन सी गुफा स्थित है ?
ANS-पांडव गुफा
Q-12- किस गुफा के नाम पर पचमढ़ी शहर का नाम रखा गया?
ANS-पांडव गुफा
Must Read: आदमगढ़ की गुफाएं
Must Read : आदमगढ़ की पहाड़ियां
THANKS