हमारा घर हमारा विद्यालय योजना(HGHV) M.P .Govt.2021.Online Classes & Study Material
कोरोनावायरस (coronavirus) के कारण बच्चों के शिक्षा पर भी गहरा असर पड़ा है. लंबे समय तक कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से बच्चों के सीखने के स्तर में भारी गिरावट देखने को मिली है. जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों में अत्याधिक लर्निंग लॉस हुआ है, अब देश के कई राज्यों में स्कूलों को खोल दिए गए हैं. लेकिन कोरोना काल के दौरान खाली रहने से बच्चों के दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है । कोरोनावायरस महामारी के दौरान लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। बच्चों के इस लर्निंग लॉस को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने हमारा घर हमारा विद्यालय योजना का शुभारंभ किया है।
HGHV,हमारा घर हमारा विद्यालय योजना द्वारा लाभान्वित कक्षाएं
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विधार्थियो को घर पर ही शिक्षा प्रदान की जाएगी | यह योजना एक भावनात्मक परिवारिक पहल की योजना है |शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अन्य गतिविधियों का भी लाभ मिलेगा जैसे मनोरंजन, योगाभ्यास एवं खेलकूद | इस योजना के ज़रिये मध्य प्रदेश के विधार्थियो के भविष्य को उज्जवल बनाना ।
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना (HGHV) के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल का स्वरूप
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के सभी बच्चों के लिए एक समय सारणी बनाई गई है। जिसमें बच्चों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध होंगे प्रतिदिन बच्चों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के रूप में कक्षावार digiLEP VIDEOS प्राप्त होंगे जिससे बच्चे घर पर ही इन वीडियो को देखकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। अतः आज के इस आर्टिकल में मेरे द्वारा आपको कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं का ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल प्राप्त होगा।
ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल सामग्री का स्तर
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के स्तर के रूप में जो वीडियो सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हें तीन स्तरों में निर्धारित की गई है हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल सामग्री का स्थान निम्नलिखित है।
2.HGHV- स्तर-2 ( कक्षा 3-5 )
3. HGHV-स्तर-3 ( कक्षा 6-8 )
1.HGHV- स्तर-1 ( कक्षा 1-2 )
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत स्तर 1 के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में कक्षा पहली और कक्षा दूसरी में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए digiLEP VIDEOS सीखने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। और इन वीडियोस के माध्यम से बच्चे घर में रहकर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। स्तर एक में digiLEP VIDEOS कक्षा पहली और कक्षा दूसरी के लिए विषय वार बनाए गए हैं।
2. HGHV- स्तर-2 ( कक्षा 3-5 )
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत स्तर 2 के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में कक्षा- 3, कक्षा- 4 और कक्षा- 5 में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए digiLEP VIDEOS सीखने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। और इन वीडियोस के माध्यम से बच्चे घर में रहकर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। स्तर 2 में digiLEP VIDEOS कक्षा- 3, कक्षा-4, कक्षा-5, के लिए विषय वार बनाए गए हैं।
3. HGHV-स्तर-3 ( कक्षा 6-8 )
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत स्तर 3 के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में कक्षा- 6, कक्षा- 7 और कक्षा- 8 में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए digiLEP VIDEOS सीखने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। और इन वीडियोस के माध्यम से बच्चे घर में रहकर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। स्तर 3 में digiLEP VIDEOS कक्षा- 6, कक्षा-7, कक्षा-8, के लिए विषय वार बनाए गए हैं।
अभिभावकों के कर्तव्य
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत अभिभावकों के कर्तव्य का महत्वपूर्ण स्थान है। जब हमारे बच्चे घर पर रहकर ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के माध्यम से अपना अध्ययन कर रहे हो तब अभिभावकों के निम्नलिखित बातें हमेशा याद रखनी चाहिए। अतः सभी अभिभावक साथियों को अवगत कराना चाहता हूं अभिभावकों के कर्तव्य निम्नलिखित होंगे।
- जब बच्चे ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के माध्यम से अध्यापन कर रहे हो तब अभिभावकों का पूरा सहयोग प्राप्त होना चाहिए।
- अभिभावक ऑनलाइन स्टडी के लिए अपने बच्चों को एंड्राइड फोन एवं इंटरनेट कनेक्शन युक्त फोन उपलब्ध कराएं!
- अभिभावक ध्यान दे की बच्चा ऑनलाइन स्टडी करते समय phone पर बच्चा पढ़ाई से संबंधित ही वीडियो या सामग्री देख रहा हो अन्य किसी एप्लीकेशन का उपयोग ना कर पाए।
- रोज बच्चों से अवश्य पूछे कि आज आपने ऑनलाइन स्टडी मटेरियल में क्या पढ़ा और उससे क्या ज्ञान प्राप्त हुआ।
- अभिभावक यह भी ध्यान दें कि ऑनलाइन स्टडी करते समय बच्चे ने Notes बनाने के लिए उपयुक्त सामग्री जैसे कॉपी रजिस्टर पेन आदि का उपयोग कर रहा है या नहीं यदि वह इनका उपयोग नहीं कर रहा है तो बच्चों को सलाह दें कि ऑनलाइन वीडियो देते समय अपने साथ कॉपी पेन अवश्य रखें आज जो सीखा है उसे कॉपी पर अवश्य लिखें।
- ध्यान दें कि बच्चों को उपलब्ध कराए गए एंड्राइड फोन की बैटरी फुल चार्ज होनी चाहिए और नेट चार्ज होना चाहिए।
- अभिभावक यह भी ध्यान देगी ऑनलाइन स्टडी के लिए जो एंड्राइड फोन दिया गया है उसका contress लेवल हाई high नहीं होना चाहिए उसे low ही रखना चाहिए जिससे बच्चों की आंखों पर बुरा प्रभाव ना पड़।
आपसे मेरा विनम्र निवेदन
मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से वे सभी वीडियो उपलब्ध कराना चाहता हूं जो कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के अध्यापन के लिए हैं। ताकि इस ब्लॉग में उपलब्ध सभी वीडियो के माध्यम से उन बच्चों को भी शिक्षा मिल सके जो इससे वंचित हैं। और सभी बच्चे घर पर ही रह कर इस कोरोना संक्रमण की अवधि में शिक्षा को ग्रहण कर सकें। मैं अपने इस ब्लॉग में रोज बच्चों के लिए पांच ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में 7 वीडियो उपलब्ध कराऊंगा ।
दोस्तों से मेरा निवेदन है कि मेरे इस ब्लॉग पर जितने भी वीडियो आपको प्राप्त होंगे कृपया करके अपने बच्चों को अवश्य दिखाएं धन्यवाद ।
Your faithfully
Rajendra thakur
आज के DigiLEP वीडियो आपकी हमारा घर हमारा विद्यालय समय-सारणी में दिए गए सीखने के उद्देश्य से संबंधित हैं।
कक्षा 1-2 | विषय - अंग्रेजी
कक्षा 2 सुनना -बोलना
https://bit.ly/3aHgdlY
****
कक्षा 3-5 | विषय - हिन्दी
हम सीखेंगें, वर्ण की पहचान (न,ह,प) अमात्रिक शब्दों को पहचानना
https://bit.ly/3dc97rp
****
कक्षा 6 – 8 | विषय - हिन्दी
हम सीखेंगें, वर्ण की पहचान (न,ह,प) अमात्रिक शब्दों को पहचानना
https://bit.ly/3dc97rp
****
अब पढ़ाई नहीं रुकेगी!! 👦👩🎓🔢
कक्षा 1-2 | विषय - अंग्रेजी
कक्षा 2 सुनना -बोलना
https://bit.ly/3fnXjEm
****
कक्षा 3-5 | विषय - हिन्दी
उल्टा-पुल्टा, नवीन शब्दों का निर्माण, पशु पक्षियों का भोजन, जानवरों की पहचान, सरल शब्दों को पढ़ पाना
https://bit.ly/2XemnWZ
****
कक्षा 6 – 8 | विषय - हिन्दी
उल्टा-पुल्टा, नवीन शब्दों का निर्माण, पशु पक्षियों का भोजन, जानवरों की पहचान, सरल शब्दों को पढ़ पाना
https://bit.ly/2XemnWZ
विषय | संस्कृत
https://www.youtube.com/watch?v=5u79gvwODEc&list=PLNzsbZjYvXf86efy9gd8y9jJQ54ey6Eqa&index=13
****
अब पढ़ाई नहीं रुकेगी!! 👦👩🎓🔢
कक्षा 1-2 | विषय -हिन्दी
कक्षा 1 हेतु सुनना-बोलना, कविता गायन
https://bit.ly/2PEUMdt
****
कक्षा 3-5 | विषय - हिन्दी
बादल बोला, वर्ण ध्वनियों के आधार पर शब्दों का निर्माण
https://bit.ly/3bFqh0g
****
कक्षा 6 – 8 | विषय - हिन्दी
बादल बोला, वर्ण ध्वनियों के आधार पर शब्दों का निर्माण
https://bit.ly/3bFqh0
विषय | संस्कृत
https://www.youtube.com/watch?v=UY8f6XHwbag&index=14&list=PLNzsbZjYvXf86efy9gd8y9jJQ54ey6Eqa
****
अब पढ़ाई नहीं रुकेगी!! 👦👩🎓🔢