हमारा घर हमारा विद्यालय योजना
(HGHV) M.P .Govt.Online Study Material of Class-1 to Class -8
प्रस्तावना
कोरोनावायरस महामारी के दौरान लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। बच्चों के इस लर्निंग लॉस को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने हमारा घर हमारा विद्यालय योजना का शुभारंभ किया है।
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के हो रहे नुकसान की भरपाई होगी। योजना में कक्षा 1 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 (Class 1 to 8 ) (Class 9 to 12 ) तक के छात्रों को सभी विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी हमारा घर हमारा विद्यालय योजना में हर विषय की क्लास 1 घंटे की होगी। इससे छात्रों को घर में पूरी तरह स्कूल का माहौल मिलेगा। छात्र घर में रहकर ही बोर या तनाव में ना आ जाएं इसके लिए शनिवार को मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ भी कराई जाएंगी। इस योजना के माध्यम से योग शिक्षा भी दी जाएगी ताकि उनका फॉक्स भी बना रहे। योजना के जरिए पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। यह उनके लिए बिलकुल नया अनुभव होगा ।
^
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना का उद्देश्य
- इस योजना के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के हो रहे नुकसान की भरपाई होगी।
- योजना में कक्षा 1 से 8 (Class 1 to 8) तक के छात्रों को सभी विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी
- हमारा घर हमारा विद्यालय योजना में हर विषय की क्लास 1 घंटे की होगी।
- इससे छात्रों को घर में पूरी तरह स्कूल का माहौल मिलेगा।
- छात्र घर में रहकर ही बोर या तनाव में ना आ जाएं इसके लिए शनिवार को मनोरंजन से जुqड़ी गतिविधियाँ भी कराई जाएंगी।
- इस योजना के माध्यम से योग शिक्षा भी दी जाएगी ताकि उनका फॉक्स भी बना रहे।
- योजना के जरिए पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी।
- यह उनके लिए बिलकुल नया अनुभव होगा जिसका वह खूब मजा ले पाएंगे।
HGHV,हमारा घर हमारा विद्यालय योजना द्वारा लाभान्वित कक्षाएं ::
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 (Class 1 to 8 ) (Class 9 to 12 ) तक के विधार्थियो को घर पर ही शिक्षा प्रदान की जाएगी | यह योजना एक भावनात्मक परिवारिक पहल की योजना है |शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अन्य गतिविधियों का भी लाभ मिलेगा जैसे मनोरंजन, योगाभ्यास एवं खेलकूद | इस योजना के ज़रिये मध्य प्रदेश के विधार्थियो के भविष्य को उज्जवल बनाना ।
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना (HGHV) के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल का स्वरूप :
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 (Class 1 to 8 ) (Class 9 to 12 ) तक के सभी बच्चों के लिए एक समय सारणी बनाई गई है। जिसमें बच्चों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध होंगे प्रतिदिन बच्चों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के रूप में कक्षावार digiLEP VIDEOS प्राप्त होंगे जिससे बच्चे घर पर ही इन वीडियो को देखकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। अतः आज के इस आर्टिकल में मेरे द्वारा आपको कक्षा पहली से लेकर आठवीं (Class 1 to 8 ) तक की कक्षाओं का ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल प्राप्त होगा।
ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल सामग्री का स्तर
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के स्तर के रूप में जो वीडियो सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हें तीन स्तरों में निर्धारित की गई है हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल सामग्री का स्थान निम्नलिखित है।
1.HGHV-स्तर-1 ( कक्षा 1-2 )
2.HGHV- स्तर-2 ( कक्षा 3-5 )
3. HGHV-स्तर-3 ( कक्षा 6-8 )
1.HGHV- स्तर-1 ( कक्षा 1-2 )::
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत स्तर 1 के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में कक्षा पहली और कक्षा दूसरी में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए digiLEP VIDEOS सीखने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। और इन वीडियोस के माध्यम से बच्चे घर में रहकर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। स्तर एक में digiLEP VIDEOS कक्षा पहली और कक्षा दूसरी के लिए विषय वार बनाए गए हैं।
आज के DigiLEP वीडियो आपकी हमारा घर हमारा विद्यालय समय-सारणी में दिए गए सीखने के उद्देश्य से संबंधित हैं।
उपलब्ध ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल या ऑनलाइन स्टडी सामग्री को उपयोग करने का तरीका
अब पढ़ाई नहीं रुकेगी!!
कक्षा 1-2 | विषय -गणित
कक्षा 2 के पाठ 2 के अंतर्गत गिनों मगर समूह में
https://bit.ly/2WKnJsQ
****
कक्षा 1-2 | विषय - हिन्दी
कक्षा 2 हेतु सुनना-बोलना एवं कविता, प्रार्थना
https://bit.ly/30fXNpf
******
कक्षा 1-2 | विषय -हिन्दी
कक्षा 1 हेतु सुनना-बोलना, कविता गायन
https://bit.ly/2PEUMdt
********
कक्षा 1-2 | विषय -गणित
कक्षा 2 के पाठ 2 के अंतर्गत गिनों मगर समूह में
https://bit.ly/2WKnJsQ
*****
कक्षा 1-2 | विषय - गणित
कक्षा 1 के पाठ आकृतियां और स्थान के अंतर्गत पास-दूर व सबसे पास -सबसे दूर
https://bit.ly/2PiepYu
****
कक्षा 1-2 | विषय -अंग्रेजी
कक्षा 1 सुनना -बोलना
https://bit.ly/2VIeGqg
2. HGHV- स्तर-2 ( कक्षा 3-5 ) ::
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत स्तर 2 के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में कक्षा- 3, कक्षा- 4 और कक्षा- 5 में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए digiLEP VIDEOS सीखने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। और इन वीडियोस के माध्यम से बच्चे घर में रहकर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। स्तर 2 में digiLEP VIDEOS कक्षा- 3, कक्षा-4, कक्षा-5, के लिए विषय वार बनाए गए हैं।
कक्षा 3-5 | विषय - हिन्दी
शुद्ध वर्तनी, शुद्ध वाक्य
https://bit.ly/3frZbMw
****
कक्षा 3-5 | विषय - गणित
ज्यामितीय आकृतियों की पहचान
https://bit.ly/2AWa5Ku
****
कक्षा 3-5 | विषय - हिन्दी
बादल बोला, वर्ण ध्वनियों के आधार पर शब्दों का निर्माण
https://bit.ly/3bFqh0g
****
कक्षा 3-5 | विषय - हिन्दी
शुद्ध वर्तनी, शुद्ध वाक्य
https://bit.ly/3frZbMw
****
कक्षा 3-5 | विषय - गणित
ज्यामितीय आकृतियों की पहचान
https://bit.ly/3frZbMw
****
कक्षा 3-5 | विषय - गणित
पैटर्न की पहचान
https://bit.ly/30HGoYE
****
कक्षा 3-5 | विषय - गणित
पैटर्न बढ़ाना
https://bit.ly/3di03kB
3. HGHV-स्तर-3 ( कक्षा 6-8 )::
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत स्तर 3 के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में कक्षा- 6, कक्षा- 7 और कक्षा- 8 में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए digiLEP VIDEOS सीखने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। और इन वीडियोस के माध्यम से बच्चे घर में रहकर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। स्तर 3 में digiLEP VIDEOS कक्षा- 6, कक्षा-7, कक्षा-8, के लिए विषय वार बनाए गए हैं
कक्षा 6 – 8 | विषय - हिन्दी
शुद्ध वर्तनी, शुद्ध वाक्य,
https://bit.ly/2Bf7D1T
विषय | संस्कृत
https://www.youtube.com/watch?v=DZLQ1Fgcd6Q&list=PLNzsbZjYvXf86efy9gd8y9jJQ54ey6Eqa&index=15
कक्षा 6 – 8 | विषय - गणित
संख्याओं की तुलना
https://bit.ly/3bzLTuV
विषय | संस्कृत
https://www.youtube.com/watch?v=w5xBhaJsKKE&list=PLNzsbZjYvXf86efy9gd8y9jJQ54ey6Eqa&index=11
****
कक्षा 6 – 8 | विषय - गणित
संख्याओं की समझ (तुलना)
https://bit.ly/3bzLTuV
विषय । संस्कृत
https://www.youtube.com/watch?v=vfgjJ_A_OwU&list=PLNzsbZjYvXf86efy9gd8y9jJQ54ey6Eqa&index=16
कक्षा 6 – 8 | विषय - हिन्दी
बादल बोला, वर्ण ध्वनियों के आधार पर शब्दों का निर्माण
https://bit.ly/3bFqh0
विषय | संस्कृत
https://www.youtube.com/watch?v=UY8f6XHwbag&index=14&list=PLNzsbZjYvXf86efy9gd8y9jJQ54ey6Eqa
कक्षा 6 – 8 | विषय - गणित
स्थानीय मान की समझ
https://bit.ly/2zagwsV
विषय | संस्कृत
https://www.youtube.com/watch?v=7PEXog4E9RM&list=PLNzsbZjYvXf86efy9gd8y9jJQ54ey6Eqa&index=17
पालको एवं शिक्षकों के लिए संदेश
कोविड-19 के कारण विगत सत्र मार्च 2020 मार्च 2020 से निरंतर हमारे प्रदेश के विद्यालय बंद है शासन स्तर एवं शिक्षकों द्वारा स्वयं अपने स्तर पर इन विषम परिस्थितियों में बच्चों के सीखने सिखाने की प्रक्रिया को जारी रखने हेतु निरंतर उनके प्रयास किए जा रहे हैं हम जानते हैं कि कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में बच्चों को सीखने की प्रक्रिया में कुछ ना कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है शैक्षणिक सत्र 2020 एवं 2021 में बच्चों द्वारा क्या सीख लिया गया और क्या सीखना शेष रह गया है यह मूल्यांकन की प्रक्रिया ना हो पाने के कारण हम नहीं देख पाए हैं की बच्चों का शैक्षणिक स्तर कैसा है वर्तमान स्थिति में आवश्यक है कि निर्धारित समय में बच्चों में विगत सत्र की छुट्टी हुई कक्षा वार दक्षता प्राप्त किया जाना आवश्यक है विगत शैक्षणिक सत्र में कक्षाएं नियमित संचालित ना हो पाने के कारण बच्चों में आए लर्निंग गेप को पूरा करने की दृष्टि से यह सामग्री राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा तैयार की गई है इस सामग्री निर्माण में प्रमुख विशेषताओं को ध्यान रखा गया है आत: पालको एवं शिक्षकों से मेरा यही निवेदन है कि हमारा घर हमारा विद्यालय के अंतर्गत प्राप्त सामग्री जोकि ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में उपलब्ध कराई गई है इनको बच्चों तक पहुंचाने में सहयोग करें
अब पढ़ाई नहीं रुकेगी!!
धन्यवाद
आपका मित्र
राजेंद्र ठाकुर