हमारा घर हमारा विद्यालय (class 1 to class 8 ) online study material year 2021-2022
नमस्कार दोस्तों
आज के ब्लॉग मैं कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में कुछ उपयोगी स्टडी मैटेरियल प्रस्तुत कर रहा हूं आप सभी जानते हैं कि कोविड-19 के कारण शासकीय और अशासकीय विद्यालय सभी बंद है तथा सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त हो सके वह भी घर में रहकर इसलिए इन ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल की सहायता से बच्चे घर पर रहकर हे ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं अतः आप सभी अभिभावकों एवं भाई बहनों से निवेदन है कि अपने बच्चों को यह उपयोगी ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल की सहायता से शिक्षित करें
कोरोनावयरस संक्रमण से उत्पन्न विषम परिस्थिति
जैसा कि आप लोग जानते है कि पूरे भारत देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है लॉक डाउन की वजह से देश भर में सभी शिक्षा संस्थान बंद हैं | जिसकी वजह से स्कूल के विधार्थी पढाई नहीं कर पा रहे है | इस लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है | हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021 के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विधार्थियो को घर पर ही शिक्षा प्रदान की जाएगी | यह योजना एक भावनात्मक परिवारिक पहल की योजना है |शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अन्य गतिविधियों का भी लाभ मिलेगा जैसे मनोरंजन, योगाभ्यास एवं खेलकूद | इस योजना के ज़रिये मध्य प्रदेश के विधार्थियो के भविष्य को उज्जवल बनाना |
से पहले क्या ब्लॉग में 15 जून 2021 से लेकर दिनांक 23 जून 2021 तक के ऑनलाइन स्टडी वीडियो पूर्व में मैंने प्रस्तुत कर चुका हूं आइए आगे के वीडियो पर एक नजर डालें
*DigiLEP| बच्चों के लिए | दिनांक: 24.06.2021*
प्रिय बच्चों
आज के DigiLEP वीडियो आपकी हमारा घर हमारा विद्यालय समय-सारणी में दिए गए सीखने के उद्देश्य से संबंधित हैं।
*कक्षा 1-5* |
विषय - पर्यावरण
https://www.youtube.com/watch?v=vX5VyAsYtvU&list=PLi6XE1-N97OtOSI91WrbUiEEqLQ9mPAc8&index=1
*******
*कक्षा 6-8* |
विषय - पर्यावरण
https://www.youtube.com/watch?v=vX5VyAsYtvU&list=PLi6XE1-N97OtOSI91WrbUiEEqLQ9mPAc8&index=1
*******
👦👩🎓🔢
आपको आज की अध्ययन सामग्री कैसी लगी? फॉर्म भरे और बतायें: https://forms.gle/okYJk8fu2soXru7R8
*DigiLEP| बच्चों के लिए | दिनांक: 25.06.2021*
प्रिय बच्चों
आज के DigiLEP वीडियो आपकी हमारा घर हमारा विद्यालय समय-सारणी में दिए गए सीखने के उद्देश्य से संबंधित हैं।
*कक्षा 1-5* |
विषय - कला एवं क्राफ्ट
https://bit.ly/3dc2uYx
*******
*कक्षा 6-8* |
विषय - कला एवं क्राफ्ट
https://bit.ly/3h0ODWa
*******
👦👩🎓🔢
आपको आज की अध्ययन सामग्री कैसी लगी? फॉर्म भरे और बतायें: https://forms.gle/okYJk8fu2soXru7R8
*DigiLEP | बच्चों के लिए | दिनांक: 26.06.2021*
प्रिय बच्चों,
आज हम एक बहुत ही रोचक और आकर्षक कहानी पढ़कर मज़े और आनंद का दिन मनाएंगे!
*कहानी पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें*
https://bit.ly/30UeOXC
*कहानी सुनने के लिए दी गयी लिंक पर क्लिक करें या साथ में भेजे गए ऑडियो से सुनें*
https://bit.ly/3jeXshB
अब पढ़ाई नहीं रुकेगी!! 👦👩🎓🔢
*व्हाट्सऐप आधारित साप्ताहिक अभ्यास* करना अब और भी आसान हो गया है | 😊
शुरू करने के लिए नीचे दिए मोबाइल नंबर को *WhatsApp Practice (व्हाट्सऐप अभ्यास) के नाम से सेव करें* | और सेव करने के बाद उसी नंबर पर *hello* या *नमस्ते* मैसेज भेजें। 👇
8595524393
साथ में दिए *Contact Card* से आपको नंबर सेव करने में सुविधा होगी | कृपया अपने बच्चों को साप्ताहिक अभ्यास के लिए *प्रोत्साहित* करते रहें ।🙏
*DigiLEP| बच्चों के लिए | दिनांक: 28.06.2021*
प्रिय बच्चों
आज के DigiLEP वीडियो आपकी हमारा घर हमारा विद्यालय समय-सारणी में दिए गए सीखने के उद्देश्य से संबंधित हैं।
*कक्षा 1-8* |
विषय - योग एवं प्राणायाम
https://bit.ly/3A3X2AL
*******
👦👩🎓🔢
आपको आज की अध्ययन सामग्री कैसी लगी? फॉर्म भरे और बतायें: https://forms.gle/okYJk8fu2soXru7R8
तो सभी अभिभावकों से मेरा निवेदन है कि अपने बच्चों को यह ऑनलाइन वीडियो जरूर दिखाएं
HGHV के उद्देश्य
#1.HGHV के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के हो रहे नुकसान की भरपाई होगी।
#2. HGHV में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को सभी विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी
#3. HGHV योजना में हर विषय की क्लास 1 घंटे की होगी।
#4. HGHV से छात्रों को घर में पूरी तरह स्कूल का माहौल मिलेगा।
#5. छात्र घर में रहकर ही बोर या तनाव में ना आ जाएं इसके लिए शनिवार को मनोरंजन से जुड़ी HGHV गतिविधियाँ भी कराई जाएंगी।
#6. HGHV के माध्यम से योग शिक्षा भी दी जाएगी ताकि उनका फॉक्स भी बना रहे।
#7. HGHV के जरिए पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी।
#8. HGHV से बच्चों के लिए बिलकुल नया अनुभव होगा जिसका वह खूब मजा ले पाएंगे।
दोस्तों से मेरा निवेदन है कि मेरे इस ब्लॉग पर जितने भी वीडियो आपको प्राप्त होंगे कृपया करके अपने बच्चों को अवश्य दिखाएं
धन्यवाद
राजेंद्र ठाकुर