27 टिप्स : हैप्पी मैरिड लाइफ टिप्स
नियमित रूप से नई चीजों की कोशिश करके और अपने जीवनसाथी के साथ नए अनुभव साझा करके अपनी शादी को सुरक्षित रखें। उन पसंदीदा चीजों की सूची बनाएं जो आप और आपके पति या पत्नी एक साथ करते हैं, और फिर उन मजेदार चीजों की सूची बनाएं जिन्हें आप आजमाना चाहते हैं। पुरानी आदतों से बचें और सप्ताह में एक बार कुछ नया और अलग करने की योजना बनाएं ।शादी जीवन का एक ऐसा फैसला है, जो आपके पूरे जीवन को बदल कर रख सकता है। इसमें खुशियां और दुख दोनों शामिल हैं। जब दो व्यक्ति अपने जीवन को साथ में बिताने के लिए साथ आते हैं, तो इसमें कई अच्छे और कई परेशानियों से भरे मोड़ आते हैं। ऐसे में इन मोड़ो में जो लोग समझदारी के साथ आगे बढ़़ते हैं, वह एक हैप्पी मैरिड लाइफ जीते हैं। हालांकि कपल्स के बीच हमेशा प्यार रहे यह जरूरी नहीं, क्योंकि जब दो लोग साथ रहते हैं, तो उनमें लड़ाईयां और बहस होना आम बात है। ऐसे में तर्क, असहमति, सामंजस्य आदि उनके जीवन का एक हिस्सा बन जाते हैं। लेकिन ऐसे में कभी-कभी कपल्स में से एक को झुकना या पीछे होना पड़ता है, जिससे कि यह तर्क का मुद्दा ज्यादा बड़ा न बनें। इसलिए आप स्थिति को गंभीरता से समझें और समझदारी के साथ चीजों को हल करने की कोशिश करें। आइए यहां हम आपको बताते हैं कि एक हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट क्या है। अगर आप अपने शादीशुदा जीवन में हैप्पी मैरिड लाइफ जीना चाहते हैं तो इन 27 टिप्स जो कि हैप्पी मैरिड लाइफ टिप्स कहलाती हैं इनको फॉलो करेंगे तो आप अपने जीवन में अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बना पाएंगे। खुशहाल शादीशुदा जिंदगी या हैप्पी मैरिड लाइफ के 27 टिप्स निम्नलिखित है
हैप्पी मैरिड लाइफ टिप्स क्या है
शादीशुदा जिंदगी इतनी आसान नहीं है| शादी से पहले प्यार में पढ़ कर एक दूसरे के बारे में सोचते रहना अलग बात है और शादी के बाद भी एक दूसरे से प्यार करते रहना दूसरी बात| शादी के बाद आपको कुछ ऐसी बातें ख्याल में रखनी होती है जिससे यह रिश्ता ताउम्र बेहतर बना रहे| जब हो एक दूसरे की कमी का एहसास अगर आपको अपने पार्टनर से दूर होने की कमी महसूस हो रही है, तो समझ जाएं कि आप उस इंसान से बहुत प्यार करते हैं. अक्सर कपल्स जब एक साथ होते हैं तो कभी ये प्रॉब्लम तो कभी वो डिस्कस करते रहते हैं और एक-दूसरे के साथ का अनमोल समय गंवा देते हैं. आप ऐसा न करें. हैप्पी वाईफ हैप्पी लाइफ शादीशुदा ज़िन्दगी को खुशहाल बनाने का यही एक सीक्रेट फॉर्मूला है. हर पति को चाहिए कि वो अपनी पत्नी की खुशियों, इच्छा और ख़्वाबों को पूरा करने की कोशिश करे. ज़रूरी नहीं कि आप हमेशा कुछ बड़ा करें, छोटी छोटी चीज़ों से भी आप पत्नी को ख़ुश रख सकते हैं, अगर उसे सिरदर्द है, तो तेल मालिश कर दें या बाम लगा दें. इतना करने भर से वो खुश रहेगी. एक दूसरे का साथ एंजॉय करें पति-पत्नी के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप एक दूसरे का साथ एंजॉय करें. अगर आप दोनों एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं, तो आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं. आपका घर ही आपका हनीमून स्पॉट होगा. चाहें तो ट्राई करके देखें कि आप दोनों 24 घंटे सिर्फ एक दूसरे के साथ रह सकते हैं या नहीं. अगर आप दोनों 24 घंटे साथ रह सकते हैं, तो पूरी ज़िंदगी आप ख़ुशहाली से जियेंगे.
केयरिंग है सबसे बड़ा मंत्र एक औरत को इससे ज़्यादा क्या चाहिए कि उसका पति, उसका और उसके बच्चों का ख़्याल रखता है. हर पति को यह सीखना चाहिए.
ससुराल को अपनाएं पूरे दिल से शादीशुदा जिंदगी के बाद अक्सर पत्नी को पति के माता-पिता और परिजनों से दिक्कतें होनी शुरू हो जाती है इसी तरह से पति को पत्नी के माता-पिता भाई-बहन या रिश्तेदारों से नज़दीकियां बर्दाश्त नहीं होती| शादी सिर्फ एक व्यक्ति से नहीं होती बल्कि उसके साथ उसका पूरा परिवार भी आप से जोड़ता है एक पत्नी के लिए उसके पति की पूरी फैमिली ही एक्सेप्टेबल होने चाहिए और इसी तरह से पति को भी अपनी पत्नी की फैमिली को एक्सेप्ट करना होगा।अब तो भारतीय कानून भी पति और पत्नी दोनों को एक दूसरे के माता पिता का सम्मान सहयोग और केयर करने का निर्देश देता है|
एक दूसरे को अपनाना सीखें शादी के पहले हम अकेले होते हैं, इसलिए कैसे रहते है ज़्यादा मायने नहीं रखता, लेकिन शादी के बाद अपनी आधी आलमारी किसी को दे देना, उसके साथ बेड शेयर करना, खाने-पीने और आने जाने और रिश्ते नाते निभाना सब शादीशुदा ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है, इसलिए ऐसे में आपको एक दूसरे को स्वीकार करना सीखना आना चाहिए. एक दूसरे के साथ आप उनके परिवार और संस्कृति को भी अपनाते हैं, अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो ईगो प्रॉब्लम्स होंगी.कई reasons से marriage life में problem आ जाती है। जिससे पति पत्नी के relationship में दूरी आ जाती हैं, इसी दूरी को मिटाने के लिए कुछ ऐसे tips जिन्हें पढ़कर आपकी married life और भी अच्छी हो जायेंगी।
1.कम्यूनिकेशन गैप न होने दें
वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि पति-पत्नी के बीच कम्यूनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए। पति- पत्नी के बीच कम्यूनिकेशन गैप होने की वजह से रिश्ता कमजोर होने लगता है और रिश्ते के टूटने का खतरा भी रहता है।
2.बातें शेयर करें
पति- पत्नी को अपनी सभी बातें एक दूसरे से शेयर करनी चाहिए। एक- दूसरे से बातें शेयर करने से गलतफहमियां दूर होती हैं। कई बार गलतफहमियों की वजह से रिश्ते के टूटने का खतरा रहता है। वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाने के लिए पति-पत्नि को अपनी सभी बातें एक-दूसरे से शेयर करनी चाहिए।
3.गुस्से पर काबू करें
वैवाहिक जीवन में लड़ाई- झगड़े होते रहते हैं, परंतु इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गुस्से में पार्टनर से कभी ऐसा कुछ न बोल दें जिससे पार्टनर आपसे नाराज हो जाए। अक्सर गुस्से में हम ऐसा कुछ बोल जाते हैं जो हमें नहीं बोलनी चाहिए। वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के लिए गुस्से पर काबू रखना बहुत जरूरी है।
4.भरोसा
भरोसा किसी भी रिश्ते की नींव होता है। वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी को एक-दूसरे पर पूरा भरोसा होना चाहिए। जिस रिश्ते में भरोसा नहीं होता है वो रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाता है। वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के लिए पति-पत्नी को एक- दूसरे पर भरोसा होना बहुत जरूरी है।
5.एक-दूसरे का साथ एंजॉय करें
एक शादीशुदा खुशहाल जिंदगी के लिए एक-दूसरे का साथ एंजॉय करना बेहद जरूरी है। समय के साथ अक्सर पति-पत्नी एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, जिसके चलते कई बार रिश्ते में बोरियत महसूस होने लगती है। ऐसे में साल में एक बार या फिर जब भी मन हो एक-दूसरे के लिए स्पेशल टाइम निकालें। इस दौरान कहीं घूमने जाएं, डिनर डेट पर जाएं, घंटों बैठकर बातें करें। आसान शब्दों में कहें तो एक दूसरे के लिए वक्त निकालें। ऐसा करने से आपके रिश्ते में प्यार और मजबूती बनी रहेगी।
6 अच्छा व्यवहार करें
ऐसा कहा जाता है कि हमें दूसरों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा हम दूसरों से खुद के लिए अपेक्षा रखते हैं। वहीं, शादी के बाद अक्सर पति-पत्नी एक-दूसरे को हल्के में लेने लग जाते हैं। ऐसा करने से आप कई बार अपनी सीमाएं लांघ जाते हैं, जिससे सामने वाले के मन को ठेस भी पहुंच सकती है। इसलिए हैप्पी मैरिड लाइफ बिताने की इच्छा रखते हैं तो एक-दूसरे से अच्छा व्यवहार करना शुरू कर दीजिए। ऐसा करने से आपके लाइफ पार्टनर को भी लगेगा की आपके मन में उनके लिए इज्जत है।
7. ताकत बनें
पति-पत्नी घर की उस नींव के समान होते हैं जिसके ऊपर परिवार रूपी आशियाना टिका होता है। इसलिए अगर नींव ही डगमगा जाए तो परिवार कभी नहीं संभल सकता। वहीं, कई बार जिंदगी में उतार-चढ़ाव भी आते हैं। ऐसे में पति-पत्नी को चाहिए की वो एक-दूसरे का सहारा बनें व एक-दूसरे को ताकत दें, ताकि इंसान अन्य समस्याओं से निपट सके। अगर पति-पत्नी में से कोई भी एक इंसान दूसरे के फैसलों को गंभीरता से नहीं लेता है तो इससे रिश्ते कमजोर होने लग जाते हैं। इसलिए, मुश्किल घड़ी में अपने पार्टनर की कमजोरी नहीं, बल्कि हिम्मत बनें।
8.एक-दूसरे के दुख तकलीफों को समझें
खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए खुशियों के साथ-साथ एक-दूसरे के गम भी बांटना जरूरी होता है। आपको पता होना चाहिए की आपका पार्टनर किन हालातों से गुजर रहा है। आपको उनकी दुख तकलीफों को समझना चाहिए। भले ही आप उनकी समस्याओं का समाधान न निकाल पाएं, लेकिन आपका मोरल सपोर्ट भी उन्हें परेशानियों का सामना करने की हिम्मत दे सकता है।
9.प्यार व रोमांस बरकरार रखें
हैपिली मैरिड लाइफ के लिए अन्य चीजें जितनी जरूरी हैं उतना ही जरूरी प्यार और रोमांस बरकरार रखना भी है। प्यार बरकरार रखने का सबका अपना-अपना तरीका हो सकता है। सही मायने में ये खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के महत्वपूर्ण बिंदुओं में से एक है। इससे रिश्ते में नयापन और ताजगी बनी रहती है। इसलिए, जब भी वक्त मिले कहीं डिनर डेट प्लान करें। अगर बाहर नहीं जा सकते तो घर में ही फुर्सत के पल बिताएं, हो सके तो घर में ही डेट जैसा माहौल बनाएं। एक दूसरे को छोटे-छोटे सरप्राइज दें या वीकेंड में एक साथ बैठकर बातें करें। अपने सुख-दुख और परेशानियों को एक दूसरे से साझा करें।
10.झूठ ना बोलें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशी-खुशी बीते तो अपने पार्टनर से झूठ बोलना बिल्कुल बंद कर दें। झूठ आपके अच्छे खासे प्यार भरे रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा और नफरत के बीज बो सकता है। अगर आप झूठ बोलते हैं तो आपको हर बात याद रखनी होती है और सच को तो चाहे कितना भी छिपाया जाए, लेकिन कभी ना कभी वो सामने आ ही जाता है। वहीं, सच का पता चलने पर आपके पार्टनर के मन को ठेस पहुंच सकती है।
11. वफादार रहें
शादीशुदा खुशहाल जिंदगी के लिए एक-दूसरे के प्रति वफादार रहना बेहद जरूरी होता है। कई बार कुछ मनमुटाव के कारण या फिर अन्य कारणों के चलते लोग अपने पार्टनर से बेवफाई कर बैठते हैं, जिसका उन्हें बाद में गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। ऐसा करने से आप न सिर्फ अपने पार्टनर की नजरों में अपनी इज्जत खो सकते हैं, बल्कि कई मामलों में तो यह आपके रिश्ते को तोड़ भी सकती है। इसलिए, रिश्ते में ईमानदारी जरूरी है।
12.बहुत ज्यादा उम्मीदें ना रखें
हैप्पी मैरिज लाइफ टिप्स का एक पॉइंट ये भी है कि आप किसी से भी ज्यादा उम्मीदें ना रखें चाहे वह आपका लाइफ पार्टनर ही क्यों ना हो। उम्मीदें अक्सर निराशा साथ लाती हैं। हर इंसान का स्वभाव, व्यवहार व सोचने का तरीका अलग-अलग होता है। जरूरी नहीं कि आप जिसकी बात की उम्मीद लगाए बैठे हों, सामने वाला भी वही सोच रहा है। ऐसे में उम्मीद टूटने पर आपको दुख हो सकता है और इसके लिए आप किसी और को दोष भी नहीं दे सकते। साथ ही दोनों ही एक दूसरे से पहल की उम्मीद लगाकर बैठे रह जाएंगे और बाद में सिर्फ निराशा ही हाथ लगेगी। इसलिए, उम्मीद कम और पहल ज्यादा करें।
13.उनकी पसंद नापसंद का ध्यान रखें
पति-पत्नी को एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का पता होना चाहिए। इसमें आपके पार्टनर के खाने, पीने, पहनने से लेकर किस बात से उनका मूड खराब होता है, नाराज होने पर उन्हें कैसे मनाया जा सकता है, वगैरह-वगैरह सब कुछ शामिल होता है। इससे आपको आपके रिश्ते में बेवजह होने वाले झगड़ों से तो निजात मिलेगी ही साथ ही आप एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से जान पाएंगे।
14.पर्सनल स्पेस दें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आपका रास्ता कभी न भूले तो एक-दूसरे को पर्सनल स्पेस देने की आदत डाल लें। जरूरी नहीं कि अगर आप दोनों लाइफ पार्टनर हैं तो आपको हर वक्त उनसे चिपके रहना है। ऐसा करने से कई बार आपके पार्टनर को आपसे खीज भी हो सकती है। वैसे तो पति-पत्नी के बीच कुछ नहीं छिपता, लेकिन अगर आपके पार्टनर को पर्सनल स्पेस की जरूरत है और ये उनकी आदत में शुमार है तो उनके क्वालिटी टाइम में दखलंदाजी ना करें। यह आपके और आपके रिश्ते के लिए भी सही होगा।
15.बात कर समस्या का हल निकालें
बात करने से बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है, तो पति-पत्नी के मुद्दे क्या चीज हैं। हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए ये जरूरी है कि अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच किसी बात को लेकर विवाद है या फिर मतभेद है तो उसे दूर करने के लिए बात करें। कभी भी एक-दूसरे से मुंह न मोड़ें। बातचीत के जरिए कुछ ऐसा हल निकालिए जिसमें दोनों बराबर सहमत हों।
16.एक-दूसरे का सम्मान करें
शादीशुदा खुशहाल जीवन के लिए रिश्ते का एक-दूसरे का सम्मान करना बेहद जरूरी है। शादी का रिश्ता दोनों की बराबर की भागीदारी से चलता है और इसमें किसी का महत्व कम व ज्यादा नहीं है। इसलिए आपको अपने पार्टनर का भी उतना ही सम्मान करना चाहिए जितने सम्मान के आप हकदार है। आपको आपके पार्टनर के काम व उनके प्रयासों का सम्मान करना चाहिए। यह दोनों को साथ मजबूत परिवार बनकर आगे बढ़ने में मदद करेगा
17.एक-दूसरे को सरप्राइज व तोहफे दें
शादी के बाद अक्सर पति-पत्नी एक-दूसरे को स्पेशल फील कराना भूल जाते हैं। ऐसे में रिश्ते में बोरियत महसूस होने लग सकती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी शादीशुदा जिंदगी प्यार व खुशियों के फूलों से महकती रहे तो समय-समय पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराते रहें। उनके जरूरी दिनों को कभी न भूलें और एक-दूसरे को कभी बिना कारण ही तोहफे देकर या सरप्राइज देकर खुश करते रहें। इससे आपके रिश्ते में प्यार व ताजगी बनी रहेगी।
18.Respect your wife
ज्यादातर husbands को ये लगता है कि सिर्फ उनकी wife ही उनकी respect करें, तो ये पूरी तरह से wrong है। आपको भी अपनी wife का पूरी respect करनी चाहिए, साथ ही उन्हें ये realize करवाना चाहिए की आपकी life में वो क्या importance रखती हैं।
और जिस दिन आपने ये feeling उन्हें दिला दिया, उस दिन से Madam का love तो आपके लिए और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
19.पार्टनर जैसे हैं वैसे ही स्वीकार करें
अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए ये भी जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को, वह जैसे हैं वैसे ही स्वीकार करें। अपने पार्टनर में कमियां खोजने की बजाय उनकी खूबियों से प्यार करना सीखें। हर इंसान का एक अलग व्यक्तित्व होता है। ऐसे में आप बेवजह अपने पार्टनर को बदलने का प्रयास न करें। ऐसा करने से आपके रिश्ते में खटास आ सकती है व इससे आपके पार्टनर का मनोबल भी टूट सकता है।
20. गलतियां माफ करना सीखें
प्यार में पार्टनर को एक-दूसरे की छोटी-मोटी गलतियों को माफ कर देना चाहिए। पति-पत्नी के रिश्ते में गिले शिकवे को गले से लगा कर रखने का कोई तुक नहीं बनता। अगर आपके पार्टनर ने कोई गलती की है तो उन्हें गलती का एहसास होने पर आप भी उन्हें माफ कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो ये शिकायतें आगे चलकर बड़ी बहस और झगड़े का कारण बन सकती हैं।
21.एक-दूसरे का हाथ बटाएं
खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए हर कदम पर पार्टनर का साथ देना जरूरी है। आपके पास जब भी समय हो एक-दूसरे के काम में हाथ जरूर बटाएं फिर चाहे वो घर के छोटे-मोटे काम ही क्यों ना हो। अगर आपकी वाइफ खाना बना रही हैं तो आप बर्तन धोने में उनकी मदद कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके पार्टनर के मन में आपके लिए इज्जत तो बढ़ेगी ही साथ में इससे आप दोनों का आपसी तालमेल बेहतरीन बन जाएगा।
22.मिलकर फैसले लें
पति-पत्नी वैसे तो एक-दूसरे से कोई बात छिपा नहीं पाते, लेकिन हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए ये जरूरी है कि कोई भी फैसला दोनों मिलकर आपसी सहमति से लें। जैसे घर में कुछ बदलाव करने हों, कोई नया सामान खरीदना हो या फिर भविष्य को लेकर आपकी कोई योजना हो। ऐसा करने से आपका एक-दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा और पार्टनर को एहसास होगा कि उनके फैसलों की भी कद्र होती है। यह खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए जरूरी है।
23.सोने से पहले हर झगड़े को खत्म करने का नियम बनाएं
पति पत्नी के बीच छोटे मोटे झगड़े तो चलते ही रहते हैं. अगर आप सोच रहे हैं की शादीशुदा जीवन को खुशहाल कैसे बनाये तो हर झगड़े को सोने से पहले ख़त्म करने का प्रण ले लें.क्योंकि अगर वो लड़ाई झगडा रात भर भी आप दोनों के दिमाग में रहा तो वो आपके मस्तिष्क पर अपनी छाप छोड़ ही देता है. जिस कारण एक दुसरे के लिए मन में कडवाहट के बीज उपज जाते हैं.तो जब भी किसी प्रकार की आपस में बहसबाजी हो उसका समाधान रात को सोने से पहले ही कर लें. किसी भी प्रकार से एक दुसरे को समझाएं की ये छोटी मोटी बातें जीवन में चलती रहती हैं और दिमाग पर इनका बोझ लेकर कभी भी नहीं सोना चाहिए.इस प्रकार आपका झगड़ा भी ख़त्म हो जाएगा और दुसरे दिन आप हल्का भी महसूस करेंगे. ये कुछ ऐसे Happy Married Life Tips हैं जिन्हें पति और पत्नी दोनों को अपना लेना चाहिए. कभी पति को झुक जाना चाहिए तो कभी पत्नी को.
24.एक दुसरे के परिवार का सम्मान करें
लड़का हो या लड़की कोई भी अपने परिवार के बारे में उल्टी सीधी बातें सुनना पसंद नहीं करता. आजकल पति पत्नी में झगड़ा ज्यादातर इसी चीज़ को लेकर होता हैया तो पत्नी अपने पति की Family के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती या फिर पति अपने ससुराल वालों के बारे में अनाप सनाप बोलता रहता है. आप दोनों को ये सोचना चाहिए की जैसे आपके माँ बाप है, आपका परिवार है वैसे ही दूसरों का परिवार है.जब आप अपने परिवार के किसी सदस्य के बारे में ऐसी वैसी बातें नहीं सुन सकते तो दूसरा क्यों सुनेगा? आखिर वो भी तो इंसान ही है. ये एक ऐसा Point है जो अच्छी खासी शादी को टूटने की कगार पर पहुंचा देता है. शादी को सफलतापूर्वक लम्बा चलाने के लिए एक दुसरे के परिवार का सम्मान करें.
25.जैसा भी माहौल हो, उसके अनुरूप ढल जाएँ
शादी के बाद पति पत्नी को एक दुसरे के साथ हमेशा के लिए रहना होता है. इसलिए अगर आप पत्नी हैं तो अपने पति की आदतों की आदत डालिए और उनके परिवार के अनुसार जल्दी से जल्दी ढल जाइए.जिस परिवार में आप जा रहे हैं, जहाँ आपको हमेशा के लिए रहना है, उसके साथ जल्दी से जल्दी घुल मिल जाना वैवाहिक जीवन को आनंदमय बनाने का बेहतरीन तरीका है. इसी तरह से अगर आप पति हैं तो अपनी पत्नी की आदतों का सम्मान कीजिये और उन्हें अपना लीजिये.कई ऐसे पति होते हैं जो अपनी पत्नी की हर आदत पर बखेड़ा खड़ा कर देते हैं, उनकी हर चीज़ पर उनका मज़ाक उड़ाते हैं. ऐसे में पत्नी अपने आप को उपहास का पात्र समझने लगती है और उदास रहने लगती है. तो इस तरह से आपका Married Life अच्छी नहीं चल सकती.
26.ज्यादा गुस्से में हो तो दुसरे को शांत रहना चाहिए
गुस्सा अगर दोनों तरफ से बराबर हो जाए तो तबाही के अलावा और कुछ नहीं होता. पति पत्नी के बीच लड़ाई यदि चरम पर पहुँच जाएँ और किसी एक को ज्यादा गुस्सा आ जाए तो दुसरे को थोडा समझदारी दिखाने की आवश्यकता होती है.मान लीजिये अगर पति को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आ गया है तो पत्नी को चाहिए की अनाप सनाप बोलना बंद करे और शांत हो जाए. हो सके तो उस जगह से इधर उधर चली जाए. इसी तरह अगर पत्नी कभी बहुत ज्यादा आक्रामक हो जाए तो पति को उसकी बातें सुन लेनी चाहिए.
27.एक दुसरे के लिए समय निकालें
शादीशुदा जीवन को सुखी और खुशहाल बनाने के Tips में ये Point भी बहुत महत्वपूर्ण है. कई लोगों की Life ऐसी होती है की वो एक दुसरे के लिए ज्यादा समय ही निकाल पाते. ये भी रिश्ते में तनाव आने का आम कारण है.कई बार Wife भी कहीं Job कर रही होती है और Husband भी अपने काम में Busy रहते हैं. अपने ही कामों के चलते रहने वाली मानसिक थकान और एक दुसरे से दूरी Married Life को थोडा Boring बना देती है.
ऐसे में आपको चाहिए की किसी भी तरह से थोडा Romance के लिए समय जरूर निकाला जाए ताकि जीवन में रस बना रहे. बिना Romance के शादीशुदा जीवन ऐसे लगता है जैसे हम अपने जीवन की कोई बहुत बड़ी Formalty पूरी कर रहे हैं.
नमस्ते दोस्तों
आपको मेरे द्वारा दिए गए इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा आपके क्या विचार हैं क्या यह विचार जो मेरे हैं क्या आप उससे सहमत हैं अगर आप सहमत हैं तो कृपया करके मुझे कमेंट करके बताइए धन्यवाद
दोस्तों आप अपने जीवनसाथी को उपहार जरूर दिया कीजिए उपहार मिलने के बाद आप अपने जीवनसाथी के चेहरे पर जो खुशी देखेंगे उससे आप अनुमान लगा लेंगे की क्या आपका जीवनसाथी आपसे सिर्फ हर पल हर वक्त हर समय सिर्फ खुशियां ही चाहता है।