HAPPY MARRIED LIFE / हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए क्या करें :क्या ना करें:
- इंसान की ये फितरत होती है कि वो कमियां निकालने में माहिर होता है, लेकिन हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए आपको इस फितरत को कोसों दूर रखना चाहिए। एक दूसरे की तारीफ करना सीखना चाहिए।
- कोशिश करें कि हर दिन एक दूसरे के साथ वक्त बिताने के लिए थोड़ा समय निकालें। हो सके तो कम से कम एक साथ डिनर ही करें और अपने पूरे दिन की बातें एक दूसरे से साझा करें।
- अपने पार्टनर का सबसे अच्छा दोस्त बनने की कोशिश करें। हो सकता है कि एक पार्टनर की तरह आप उन्हें बेहतर ना समझ पाएं तो एक दोस्त की तरह आप एक-दूसरे को करीब से समझ सकते हैं।
- हर इंसान का प्यार जताने का अपना अलग तरीका हो सकता है। ऐसे में हैप्पी मैरिज लाइफ के लिए आपको अपने साथी की प्यार की भाषा को समझ में आना चाहिए।
- अपने जीवन साथी से झूठ कभी ना बोले।
- एक-दूसरे का हाथ बटाएं।
- एक दुसरे के परिवार का सम्मान करें।
- एक दूसरे का साथ एंजॉय करें पति-पत्नी के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप एक दूसरे का साथ एंजॉय करे।
- सोने से पहले हर झगड़े को खत्म करने का नियम बनाएं।
- ज्यादा गुस्से में हो तो दुसरे को शांत रहना चाहिए।
- एक दुसरे के लिए समय निकालें।
- Respect your wife.
अब जानिए कि हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए क्या नहीं करना चाहिए:क्या ना करें:
- पति-पत्नी के बीच कोई राज राज नहीं रहता। ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे अपना कोई सीक्रेट शेयर करता है तो उसे किसी और से शेयर ना करें।
- अपने पार्टनर से हर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा न करें। इससे आपके रिश्ते की संजीदगी कम हो सकती है।
- गुस्से में इंसान अक्सर गलत कदम उठा लेता है। इसलिए अगर कभी आपके पार्टनर से झगड़ा हो जाए तो गुस्से में कोई भी गलत फैसला या कुछ गलत न बोलें, जिस पर आपको बाद में पछताना पड़े।
- अपनी शादीशुदा जिंदगी में प्यार, विश्वास और सम्मान बनाए रखने के लिए अपनी गलतियों की जिम्मेदारी उठाने से बिल्कुल ना कतराएं।
- अक्सर इंसान अपनी बात को सही साबित करने के लिए बहस करता है, लेकिन हैप्पी मैरिज लाइफ के लिए आपको बहस मामला सुलझाने के लिए करनी चाहिए जीतने के लिए नहीं।
- कभी भी दूसरों से अपने पार्टनर या रहन-सहन की तुलना न करें।
- खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए ये बेहद जरूरी है कि कभी भी अपने पार्टनर को जज ना करें। कई मामलों में आप दोनों के विचार अलग हो सकते हैं इसके लिए उन्हें जज करना सही नहीं।
- अगर आप दोनों के बीच मतभेद सुलझते नजर नहीं आते तो अपने रिश्ते को बचाने के लिए जरूरत पड़ने पर मैरिज काउंसलिंग लेने से ना कतराएं।
- मोबाईल मे secret lock ना रखे ।
- जीवन साथी एक दूसरे के परिवार का सम्मान करें और इज्जत दें।