मध्यप्रदेश की मिट्टियां | MCQ | MP GK QUESTION
आज हम आपको इस आर्टिकल में मध्यप्रदेश की मिट्टियां महत्वपूर्ण प्रश्न MP Gk MCQ QUESTION उपलब्ध करा रहे मध्यप्रदेश की मिट्टियां | MCQ | MP GK QUESTION हैं,जो की मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न(MADHYA PRADESH MP GK QUESTIONS) के अंतर्गत आता है।यह मध्यप्रदेश की मिट्टियाँ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर आपको उपलब्ध करा रहे हैं,इसमें मध्यप्रदेश की प्रमुख मिट्टी-मिट्टियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न,MCQ,बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न और प्रश्नोत्तरी का संग्रह है।मध्यप्रदेश की मिट्टियां-मिट्टियाँ-मिट्टी-मिट्टियों(Soils Of Madhya Pradesh) से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।अगर आप प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं,तो हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई मध्यप्रदेश की प्रमुख मिट्टियों के प्रश्न उत्तर की जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।तो आइए Madhya Pradesh ki Mittiyan MCQ पर नजर डालते हैं।
मध्यप्रदेश की मिट्टियां-मिट्टियाँ-मिट्टी महत्वपूर्ण प्रश्न Gk MCQ QUESTION, प्रश्न उत्तर,बहुविकल्पीय प्रश्न,वस्तुनिष्ठ प्रश्न,प्रश्नोत्तरी
मध्यप्रदेश की मिट्टियां-मिट्टियाँ-मिट्टी महत्वपूर्ण प्रश्न Gk MCQ QUESTION,प्रश्न उत्तर, बहुविकल्पीय प्रश्न,वस्तुनिष्ठ प्रश्न,प्रश्नोत्तरी: यह प्रश्न उत्तर या MCQ मध्य प्रदेश में पाए जाने वाली प्रमुख मिट्टियां जैसे काली मिट्टी,लाल-पीली मिट्टी, कछारी मिट्टी ,जालोढ मिट्टी,मिश्रित मिट्टी, गहरी काली मिट्टी साधारण गहरी काली मिट्टी छिछली काली मिट्टी आदि से संबंधित है। मध्यप्रदेश राज्य में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में मध्यप्रदेश में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मिट्टियां या मिट्टियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते है ।इसलिए हमने परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश की मिट्टियों पर महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर सहित संग्रह आपके लिए तैयार की है ।
Q-1.मध्यप्रदेश में कितने प्रकार की मिट्टी-मिट्टियां पाई जाती हैं?
ANS-पांच प्रकार
Q-2.मध्यप्रदेश में सर्वाधिक कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
ANS-काली मिट्टी?
Q-3.काली मिट्टी की प्रकृति कैसी होती है?
ANS-क्षारीय प्रकृति
Q-4.मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का बाहुल्य कहां है?
ANS- मालवा का पठार
Q-5.काली मिट्टी का काला रंग किस कारण से होता है?
ANS- लोहे की अधिकता के कारण
Q-6.लाल पीली मिट्टी के रंग में पीला रंग के लिए उत्तरदाई होता है?
ANS-फेरिक ऑक्साइड
Q-7.लाल पीली मिट्टी मध्यप्रदेश के किस पठार में पाई जाती है?
ANS- बघेलखंड (बघेलखण्ड) पठार में
Q-8.निम्न में से कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ है?
1.काली मिट्टी
2.कछारी मिट्टी
3.जालोढ मिट्टी
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
ANS- जालोढ मिट्टी
Q-9.निम्न में से किस मिट्टी की प्रकृति उदासीन होती है?
1.जालोढ मिट्टी
2.काली मिट्टी
3.कछारी मिट्टी
4.दोमट मिट्टी
ANS" जालोढ मिट्टी
Q-10.मध्यप्रदेश में मिश्रित मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन सा है?
ANS- बुंदेलखंड (बुंदेलखण्ड) का क्षेत्र
Q-11.निम्नलिखित में से किस किन/जिलों में लाल और पीली मिट्टी पाई जाती है?
1.मंडला
2.बालाघाट
3.शहडोल
4.उमरिया
ANS- लाल और पीली मिट्टी मंडला बालाघाट शहडोल उमरिया इन चारों जिलों में पाई जाती है
Q-12. कछारी मिट्टी का निर्माण किसके द्वारा होता है?
1.भूकंप से
2.ज्वालामुखी उद्गार से
3.बाढ़ द्वारा
4.इनमें से कोई नहीं
ANS- बाढ़ द्वारा
Q-13.कछारी मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन सा है ?
1.उत्तरी मध्य प्रदेश
2.पूर्वी मध्य प्रदेश
3.दक्षिणी मध्य प्रदेश
4.पश्चिमी मध्य प्रदेश
ANS- उत्तरी मध्य प्रदेश
Q-14.मध्यप्रदेश में गहरी काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है 1.लगभग 3.5 लाक एकड़
2.लगभग 400 लाख एकड़
3.लगभग 57 लाख एकड़
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
ANS- लगभग 3.5 लाक एकड़
Q-15.मध्यप्रदेश में साधारण काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है?
ANS- लगभग 400 लाख एकड़
Q-16.मध्यप्रदेश में छिछली काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है?
ANS- लगभग 57 लाख एकड़
Q-17.मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश में छिछली काली मिट्टी कितने प्रतिशत भाग में पाई जाती हैं ?
ANS- 7.1%
Q-18.मिट्टी के अपक्षरण को किस नाम से भी जाना जाता है?
ANS-रेंगती हुई मृत्यु के नाम से जाना जाता है
Q.19. मध्य प्रदेश के बालाघाट में किस प्रकार की मृदा पाई जाती है?
Ans- बरडी प्रकार की मिट्टी पाई जाती है।
Q-20. मध्य प्रदेश में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
Ans- 5 प्रकार की मिट्टियां पाई जाती है
1. काली मिट्टी
2. लाल पीली मिट्टी
3. जलोढ़ मिट्टी
4. कछारी मिट्टी और
5. मिश्रित मिट्टी
Q-21. किस मिट्टी में जल धारण करने की क्षमता सर्वाधिक होती है
ANS- काली मिट्टी
Q-22. मध्य प्रदेश के भूभाग में सर्वाधिक कौन सी मिट्टी पाई जाती है
ANS- काली मिट्टी
Q-23. सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी कौन सी मिट्टी है
ANS- जलोढ़ मिट्टी
Q-24. जलोढ़ मिट्टी की प्रकृति कैसी होती है
ANS-उदासीन
Q-25. रेगड़ मिट्टी को कहा जाता है
ANS- काली मिट्टी
Q-26-. चलका और डोरसा किस प्रकार की मिट्टी को कहा जाता है?
ANS-– लाल पीली मिट्टी
Q-27-कौन सी मिट्टी कपास के लिए उपयुक्त है?
जलोढ़ मिट्टी
काली मिट्टी
कछारी मिट्टी
मिश्रित मिट्टी
ANS-काली मिट्टी
Q-28-कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ होती है?
मिश्रित मिट्टी
जलोढ़ मिट्टी
काली मिट्टी
कछारी मिट्टी
ANS- जलोढ़ मिट्टी
Q-29-मध्यप्रदेश में मिश्रित मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन सा है?
बुंदेलखंड का पठार
सतपुड़ा का पठार
बघेलखंड का पठार
रीवा पन्ना का पठार
ANS-बुंदेलखंड का पठार
Q-30-रेगुर या कपासी मृदा किसे कहते हैं?
जलोढ़ मिट्टी
लेटराइट मिट्टी
काली मिट्टी
लाल मिट्टी
ANS- काली मिट्टी
Q-31-मध्यप्रदेश में सर्वाधिक कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
मिश्रित मिट्टी
कछारी मिट्टी
काली मिट्टी
जलोढ़ मिट्टी
ANS-काली मिट्टी
Q-32-कौन सी मृदा मध्यप्रदेश में नहीं मिलती है?0
लाल मृदा
लेटराइट मृदा
शुष्क मृदा
काली मृदा
ANS- शुष्क मृदा
Q-33-कछारी मिट्टी का निर्माण किसके द्वारा होता है?
ज्वालामुखी उद्गार द्वारा
भूकंप द्वारा
बाढ़ द्वारा
इनमें से कोई नहीं
ANS- बाढ़ द्वारा
Q-34-भिंड, मुरैना, ग्वालियर तथा शिवपुरी में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
लाल मिट्टी
काली मिट्टी
लेटराइट मिट्टी
जलोढ़ मिट्टी
ANS- जलोढ़ मिट्टी
Q-35-मध्यप्रदेश में काली मिट्टी किस क्षेत्र में पाई जाती है?
बुंदेलखंड का पठार
मालवा का पठार
नर्मदा घाटी
बघेलखंड का पठार
ANS- मालवा का पठार
Q-36-मध्य प्रदेश का कौन सा भाग काली मिट्टी का क्षेत्र है?
पश्चिमी क्षेत्र
उत्तरी क्षेत्र
दक्षिणी क्षेत्र
पूर्वी क्षेत्र
ANS-पश्चिमी क्षेत्र
Q-37-लाल पीली मिट्टी मध्यप्रदेश के किस पठार में पाई जाती है
नर्मदा सोन घाटी
बघेलखंड का पठार
मालवा का पठार
बुंदेलखंड का पठार
ANS- बघेलखंड का पठार
Q-38-काली मिट्टी की प्रकृति कैसी होती है?
क्षारीय
कोई प्रकृति नहीं होती
उदासीन
अम्लीय
ANS- क्षारीय
Q-39-किस मिट्टी का प्रकृति उदासीन होता है?
काली मिट्टी
कछारी मिट्टी
दोमट मिट्टी
जलोढ़ मिट्टी
ANS- जलोढ़ मिट्टी
Q-40--. भारतीय भूमि एवं मृदा सर्वेक्षण विभाग ने मध्य प्रदेश की मिट्टी को कितने भागों में वर्गीकृत किया है?
A. 5
B. 6
C. 7
D. 8
ANS- 5
Q-41-. म. प्र. में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली मिट्टी कौनसी है?
A. काली मिट्टी
B. लाल मिट्टी
C. लैटराइट मिट्टी
D. जलोढ़ मिट्टी
ANS- काली मिट्टी
Q-42. काली मिट्टी का pH मान क्या है?
A. 0.3 – 0.4
B. 3.3 – 3.4
C. 6.3 – 6.4
D. 9.3 – 9.4
ANS-6.3 – 6.4
Q-43. काली मिट्टी मध्य प्रदेश में कितने प्रतिशत है?
A. 47%
B. 58%
C. 68%
D. 78%
ANS- 47%
Q-44. काली मिट्टी का काला रंग होने का क्या कारण है?
A. ताम्बे अधिकता
B. लौहे की अधिकता
C. जस्ता की अधिकता
D. इनमे से कोई नहीं
ANS- लौहे की अधिकता
Q-45. काली मिट्टी किस चट्टान निकलती है, जोकि लावा मिट्टी है?
A. आग्नेय चट्टान
B. रूपांतरित
C. अवसादी
D. इनमे से कोई नहीं
ANS- आग्नेय चट्टान
Q-46. काली मिट्टी किस की खेती लिए बेहतर है?
A. कपास
B. दाल
C. गेहूं
D. चावल
ANS-कपास
Q-47- निम्न में से किस मिट्टी में बालू की कमी होती हैं ?
Ans : काली मिट्टी
Q-48- निम्न में से कौन-कौन-से मध्य प्रदेश के जिले मृदा अपरदन से ग्रसित हैं ?
(a) भिण्ड
(b) मुरैना
(c) श्योपुर
(d) उपरोक्त सभी
Ans : उपरोक्त सभी जिले
Q-49- मध्य प्रदेश के 47.6% भाग पर कौन-सी मिट्टी पाई जाती हैं ?
Ans : काली मिट्टी
Q-50- मालवा पठार पर कौनसी मिट्टी पाई जाती हैं ?
Ans : काली मिट्टी
Q-51- लाल-पीली मिट्टी मध्य प्रदेश राज्य में कहां कहां पाई जाती हैं ?
(a) मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड , श्योपुर
(b) पन्ना , सतना , रीवा , सीधी
(c) माण्डला, बालाघाट, शहडोल , सीधी
(d) टीकमगढ़, होशंनाबाद , शहडोल , दतिया
Ans : माण्डला, बालाघाट, शहडोल , सीधी
Q-52- मध्य प्रदेश मे सर्वाधिक मृदा अपरदन करने वाली नदी हैं ?
Ans : चम्बल
Q-53 मध्य प्रदेश मे गहरी काली मिट्टी पाई जाती हैं ?
(a) मालवा का पठार में
(b) नर्मदा घाटी में
(c) सतपुड़ा का पठार में
(d) उपरोक्त सभी क्षेत्रों में
Ans : उपरोक्त सभी क्षेत्रों में
Q-54- जलोढ़ मिट्टी की उर्वरता होती हैं ?
Ans : अधिक
Q-55- काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होती हैं ?
Ans : कपास
Q-56- मिश्रित मिट्टी किस फसल के लिए श्रेष्ठ होती हैं ?
Ans : ज्वार
Q-57- कार्बोनेट किस मिट्टी का घटक हैं ?
Ans : जलोढ़ मिट्टी
Q-58-बैसाल्ट चट्टान से कौनसी मिट्टी का निर्माण होता हैं ?
Ans : काली मिट्टी
Q-59- मध्यप्रदेश की कौनसी नदी अवनालिका अपरदन द्वारा बीहड़ का निर्माण करती हैं ?
Ans : चम्बल
Q-60- मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अपरदन से प्रभावित जिला हैं ?
Ans : मुरैना
Q-61-निम्न में से किस मिट्टी को रेगुर कहा जाता हैं ?
Ans : काली मिट्टी
Q-62- मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर कौनसी मिट्टी पाई जाती हैं ?
Ans : काली मिट्टी
Q-63-कछारी मिट्टी का निर्माण किसके द्वारा होता है
ANS-बाढ़ द्वारा
Q-64-कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ होती है
ANS-जलोढ़ मिट्टी
Q-65-भिंड, मुरैना, ग्वालियर तथा शिवपुरी में कौन सी मिट्टी पाई जाती है
ANS-जलोढ़ मिट्टी
Q-66-मध्यप्रदेश में काली मिट्टी किस क्षेत्र में पाई जाती है
ANS-मालवा का पठार
Q-67-काली मिट्टी की प्रकृति कैसी होती है
ANS-क्षारीय
Q-68-कौन सी मृदा मध्यप्रदेश में नहीं मिलती है
ANS-शुष्क मृदा
Q-69-लाल पीली मिट्टी मध्यप्रदेश के किस पठार में पाई जाती है
ANS-बघेलखंड का पठार
Q-70-रेगुर या कपासी मृदा किसे कहते हैं
ANS-काली मिट्टी
Q-71-कौन सी मिट्टी कपास के लिए उपयुक्त है
ANS-काली मिट्टी
Q-72-मध्य प्रदेश का कौन सा भाग काली मिट्टी का क्षेत्र है
ANS-पश्चिमी क्षेत्र
Q-73-मध्यप्रदेश में मिश्रित मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन सा है
ANS-बुंदेलखंड का पठार
Q-74- काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है?
ANS-साधारण गहरी काली मिट्टी
Q-75- निम्न में से किस जिले में मृदा अपरदन सर्वाधिक होता है?
ANS- मुरैना
Q-76- उपजाऊ काली मिट्टी नहीं पाई जाती
ANS- रीवा के पठार में
Q-77- मृदा अपरदन को रोकने के क्या उपाय हैं?
ANS- बहते जल को नियंत्रित करने का प्रयास, वृक्षारोपण को बढ़ावा देना, वनों की कटाई पर प्रतिबंध
Q-78- लाल पीली मिट्टी मुख्य रूप से किस क्षेत्र में पाई जाती है?
ANS- बघेलखंड (बघेलखण्ड) क्षेत्र में
Q-79- मध्यप्रदेश में मिट्टी परीक्षण वेधशाला या संस्थान कहां पर स्थित है?
ANS- भोपाल
Q-80- मिश्रित मिट्टी की विशेषताएं क्या है?
ANS- मिश्रित मिट्टी की विशेषताएं निम्न है:-
फास्फेट की कमी
नाइट्रोजन की कमी
मिश्रित मिट्टी वाले क्षेत्रों में वर्षा का औसत बहुत कम होता है
Q-81- मध्यप्रदेश में मृदा अपरदन की समस्या से गिरा हुआ या ग्रस्त वाला क्षेत्र कौन सा है?
ANS- चंबल घाटी क्षेत्र या चंबल नदी घाटी क्षेत्र
Q-82- चंबल नदी में किस प्रकार का मृदा अपरदन होता है?
ANS- अवनालिका अपरदन
Q-83- रेगुर किस मिट्टी को कहा जाता है?
ANS- काली मिट्टी
Q-84- धान की खेती के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त मिट्टी कौन सी है?
ANS- लाल पीली मिट्टी
Q-85- "रेंगती हुई मृत्यु" को क्या कहा जाता है?
ANS- मृदा अपरदन
Q-86- मालवा पठार पर कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
ANS- लाल और पीली मिट्टी
Q-87- कछारी मिट्टी मुख्य रूप से किन जिलों में पाई जाती हैं?
ANS- मुरैना भिण्ड ग्वालियर
Q-88- सतपुड़ा श्रेणी पर या सतपुड़ा क्षेत्र पर अधिकतर कौन सी या किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
ANS- छिछली काली मिट्टी
Q-89- कौन सी विशेषता मध्यप्रदेश की लाल और पीली मिट्टी की नहीं है?
ANS- मायूने की मात्रा की कमी
Q-90- मध्य प्रदेश के किन जिलों में जामोढ मिट्टी पाई जाती है?
ANS- भिण्ड मुरैना ग्वालियर शिवपुरी श्योपुर
Q-91- मध्य प्रदेश की लाल और पीली मिट्टी की विशेषता कौन सी है ?
ANS- उर्वरता की कमी ,नाइट्रोजन की कमी, हयूमस की कमी,
Q-92- मध्य प्रदेश की जालोढ मिट्टी में कौन-कौन सी विशेषताएं होती हैं?
ANS- नाइट्रोजन की कमी फास्फोरस की कमी बालू की अधिकता और चंबल नदी द्वारा निक्षेपित पदार्थों से निर्मित
Q-93- जालोढ मिट्टी में कौन सा तत्व सम्मिलित नहीं होता है?
ANS- बालू, सिल्ट ,मृतिका
Q-94- कछारी मिट्टी होती है?
ANS- नदियों द्वारा प्रवाह क्षेत्र में बहा कर लाई गई या बिछाई गई मिट्टी, चट्टानों द्वारा निर्मित मिट्टी ,हवा द्वारा लाई गई मिट्टी,
Q-95- कछारी मिट्टी में किन फसलों की बहुलता या अधिकता होती है?
ANS- गेहूँ, गन्ना ,कपास
Q-96- मिश्रित मिट्टी मिट्टी के मिश्रण को माना जाता है?
ANS- पीली मिट्टी और काली मिट्टी
Q-97- मिश्रित मिट्टी में किन फसलों का उत्पादन अच्छा होता है?
ANS- मोटा अनाज जैसे ज्वार और मक्का
Q-98- लाल और पीली मिट्टी के रंग में पीले रंग के लिए कौन उत्तरदाई होता है?
ANS- फेरिक ऑक्साइड
Q-99- मध्य प्रदेश राज्य के सर्वाधिक भूभाग पर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
ANS- काली मिट्टी
Q-100- मध्यप्रदेश में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मिट्टी या मिट्टियों की प्रकृति का निर्धारण करने में कौन महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है?
ANS- चट्टान या चट्टानों
Q-101- मध्यप्रदेश की काली मिट्टी में किस की प्रधानता होती है?
ANS- लोहे की,एलुमिनियम की,चूने की प्रधानता होती है
Q-102- मध्यप्रदेश की काली मिट्टी में किन तत्वों की कमी होती है?
ANS- नाइट्रोजन,फास्फेट,जैव पदार्थ या जैव तत्व या जैविक पदार्थ,
Q-103- गेहूं ज्वार चने एवं तिलहन के लिए सर्वाधिक रूप से उपयुक्त मिट्टी कौन सी है?
ANS- गहरी काली मिट्टी
Q-104- काली मिट्टी के कितने प्रकार होते हैं ?
ANS- 3
Q-105- काली मिट्टी के प्रकार कौन-कौन से हैं ?
ANS- गहरी काली मिट्टी,साधारण गहरी कालीमिट्टी,छिछली काली मिट्टी.
Q-106- मध्य प्रदेश राज्य में गहरी काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है?
ANS- 35 लाख हेक्टेयर-एकड़
Q-107-मध्यप्रदेश का कौन सा भू -भाग काली मिट्टी का क्षेत्र है?
ANS- पश्चिम भाग
Q-108- उत्खात भूमि (बैंडलैंड) किसका परिणाम है?
ANS- अवनालिका अपरदन
Q-109- दक्षिणी बुंदेलखंड में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
ANS- काली मिट्टी
Q-110- दोमट मिट्टी का दूसरा नाम क्या है?
ANS- जालोढ मिट्टी
Q-111- बालाघाट में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
ANS-जालोढ मिट्टी
Q-112- मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
ANS- काली मिट्टी
Q-113- सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी होती है?
ANS-जालोढ मिट्टी या दोमट मिट्टी
Q-114- काली मिट्टी के क्षेत्रों में सबसे अधिक क्षेत्र किस मिट्टी का होता है?
ANS- साधारण गहरी काली मिट्टी का क्षेत्र अधिक होता है
Q-115- काली मिट्टी का क्षेत्र का बाहुल्य किस स्थान पर है
ANS- मालवा पठार
Q-116- मिश्रित मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन सा है?
ANS- बुंदेलखंड पठार का क्षेत्र
Q-117- कछारी मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन सा है?
ANS- उत्तरी मध्य प्रदेश
Q-118- लाल मिट्टी में लाल रंग का क्या कारण होता है
ANS- फेरिक ऑक्साइड (लोहे का ऑक्सीकरण)
Q-119-छिछली काली मिट्टी मध्यप्रदेश के कितने प्रतिशत भाग में पाई जाती है?
ANS- 6.9 % या 7 %
Q-120- गहरी काली मिट्टी मध्यप्रदेश के कितने प्रतिशत भाग में पाई जाती है?
ANS- 3.5 %
Q-121- साधारण गहरी काली मिट्टी मध्यप्रदेश के कितने प्रतिशत भाग में पाई जाती है?
ANS- 37 %
Q-122- बुंदेलखंड पठार के पूर्वी क्षेत्र में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
ANS- लाल और पीली मिट्टी
Q-123- गहरी काली मिट्टी मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में मुख्य रूप से पाई जाती है?
ANS- मालवा पठार एवं सतपुड़ा क्षेत्र
Q-124- मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा किस प्रकार की मिट्टी या मृदा पाई जाती हैं?
ANS- साधारण काली मिट्टी
Q-125- रीवा पन्ना के पठार में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
ANS- मिश्रित मिट्टी( डोरसा मिट्टी )
Q-126- लाल मिट्टी का निर्माण किस प्रकार की चट्टानों से हुआ है?
ANS- गोंडवाना काल की चट्टानों के द्वारा
Q-127- लाल मिट्टी की प्रकृति किस प्रकार की होती है?
ANS- अम्लीय से क्षारीय तक
Q-128- चावल की खेती के लिए या चावल के उत्पादन के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है?
ANS- लाल और पीली मिट्टी
Q-129- चंबल घाटी क्षेत्र में याद चंबल नदी घाटी क्षेत्र में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
ANS- कछारी मिट्टी
Q-130- मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
ANS- जालोढ मिट्टी
Q-131- छिछली काली मिट्टी मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में पाई जाती है?
ANS- बैतूल छिंदवाड़ा सिवनी( सतपुड़ा क्षेत्र)
Q-132- डोरसा मिट्टी के नाम से किस मिट्टी को जाना जाता है?
ANS- मिश्रित मिट्टी को
Q-133- मध्यप्रदेश में पाई जाने वाली काली मिट्टी का Ph मान कितना होता है?
ANS-- 6.3 - 6.4
Q-134- लाल मिट्टी का पीएच मान-Ph मान कितना होता है?
ANS-- 5.5 - 8.5
Q-135- जालोढ मिट्टी का पीएच मान-Ph मान कितना होता है?
ANS-- 7
Q-136- काॅप या दोमट इस मिट्टी का स्थानीय नाम है?
ANS-- जालोढ मिट्टी
Q-137- बालू सबसे अधिक मात्रा में किस मिट्टी में पाई जाती है?
ANS--जालोढ मिट्टी
Q-138- जालोढ मिट्टी की प्रकृति कैसी होती है?
ANS-क्षारीय
Q-139- भाटा किस मिट्टी का अन्य नाम है?
ANS- लेटराइट मिट्टी
Q-140- मध्य प्रदेश राज्य के अधिकांश संभाग में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
ANS- अवशिष्ट मिट्टी
Q-141- भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान कहां पर स्थित है?
ANS- भोपाल में
Q-142- काली मिट्टी के क्षेत्रफल के हिसाब से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
ANS- दूसरा स्थान
Q-143-भर्रि या कन्हर किस मिट्टी का स्थानीय नाम है
ANS- काली मिट्टी
Q-144- चूने की अधिकता या प्रधानता किस मिट्टी में पाई जाती हैं?
ANS- लाल और पीली मिट्टी में
निष्कर्ष
आज इस पोस्ट में हमने मध्यप्रदेश की मिट्टियां (SOILS OF MADHYA PRADESH) जैसे:-काली मिट्टी,लाल और पीली मिट्टी,जालोढ मिट्टी, कछारी मिट्टी,मिश्रित मिट्टी,गहरी काली मिट्टी,साधारण गहरी काली मिट्टी एवं छिछली काली मिट्टी से संबंधित मध्यप्रदेश की मिट्टियां महत्वपूर्ण प्रश्न Gk MCQ QUESTION, प्रश्न उत्तर जो कि वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रश्न के रूप में एमसीक्यू (MCQ)के आधार पर समझा है,और आशा करते हैं आपको मध्य प्रदेश की मिट्टी-मिट्टियां-मिट्टियां-मिट्टियों (Madhya Pradesh ki Mittiyan )से संबंधित यह प्रश्नावली या प्रश्नोत्तरी आपके लिए उपयोगी होगी जो मध्य प्रदेश के सामान्य ज्ञान प्रश्न(MP GK QUESTION) के अंतर्गत आती हैं।