निर्वाचन आयोग का गठन एवं संरचना
भारत निर्वाचन आयोग का गठन एवं संरचना का वर्णन
भारत निर्वाचन आयोग का गठन एवं सरचना :- आज इस लेख में हम भारत निर्वाचन आयोग का गठन एवं भारत निर्वाचन आयोग की संरचना का विस्तार पूर्वक अध्ययन करेंगे।जैसा कि आप जानते हैं की भारत निर्वाचन आयोग
को चुनाव आयोग या निर्वाचन आयोग के नाम से भी जाना जाता है।
निर्वाचन या चुनाव आयोग एक स्वतंत्र,स्थाई एवं संवैधानिक निकाय है। भारत निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या निर्वाचन आयोग का गठन एवं संरचना भारत के संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 से 329 के तहत भारत देश में संघ और राज्य के क्षेत्र में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन या चुनाव प्रक्रियाओं का स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन, निर्देशन और नियंत्रण करने एवं निष्पक्ष देखरेख करने के उद्देश्य से किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग का गठन एवं सरचना 25 जनवरी 1950 में किया गया था।भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई।इस आयोग का गठन भारत के संविधान द्वारा देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया है।निर्वाचन आयोग, केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर होने वाले चुनावों के लिए उत्तरदायी है।
- जब भारत में भारत के संविधान के भाग 15 के अंतर्गत 25 जनवरी 1950 में चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था उस समय निर्वाचन आयोग एक सदस्यीय निकाय के रूप में कार्य करता था। जिसमें केवल एक निर्वाचन आयुक्त( मुख्य निर्वाचन आयुक्त या अधिकारी ) का प्रावधान था।
- लेकिन 61 वां संविधान संशोधन अधिनियम 1988 के अंतर्गत मत देने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 18 वर्ष करने के बाद 16 अक्टूबर 1989 को राष्ट्रपति की अधिसूचना के आधार पर राष्ट्रपति ने आयोग के कार्य के भार को कम करने के लिए दो अन्य निर्वाचन आयुक्त को नियुक्त किया गया जिसके परिणाम स्वरूप निर्वाचन आयोग एक बहू सदस्यीय निकाय या तीन सदस्यीय निकाय के रूप में कार्य करने लगा जिसमें निर्वाचन आयुक्त की व्यवस्था की गई जिसमें तीन निर्वाचन आयुक्त होते हैं। निर्वाचन आयुक्तों में एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त होता है जो आयोग का अध्यक्ष होता है और दो अन्य निर्वाचन आयुक्त आयोग के सदस्य होते हैं।
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों के पास समान शक्तियां प्राप्त होती हैं तथा उनके वेतन भत्ते व दूसरे अनुलाभ भी एक समान ही होते हैं जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के समान होते हैं।
- ऐसी स्थिति में जब मुख्य निर्वाचन आयुक्त व दो अन्य निर्वाचन आयुक्त के बीच विचार में मतभेद होता है ,तो आयोग बहुमत के आधार पर निर्णय लेता है।
- निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो पहले हो तक का होता है वह किसी भी समय अपना त्यागपत्र दे सकते हैं या उन्हें कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व भी हटाया जा सकता है।
- 16 अक्टूबर 1989 से 1 जनवरी 1990 तक भारत निर्वाचन आयोग तीन सदस्यीय निकाय या बहू सदस्यीय निकाय बना दिया गया था।
- लेकिन 2 जनवरी 1990 से 30 सितंबर 1993 तक भारत निर्वाचन आयोग को फिर से एक सदस्यीय निकाय बना दिया गया जिसमें केवल एक चुनाव आयुक्त( मुख्य निर्वाचन आयुक्त ) का प्रावधान था। और इसके बाद आयोग एक सदस्यीय निकाय के रूप में कार्य करने लगा।
- लेकिन 1 अक्टूबर 1993 मैं निर्वाचन आयोग में फिर से परिवर्तन किया गया और निर्वाचन आयोग को 3 सदस्यीय निकाय बना दिया गया ।तब से लेकर वर्तमान तक अब चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग तीन सदस्यीय निकाय या बहू सदस्यीय निकाय के रूप में कार्य कर रहा है।
- भारत निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग का सचिवालय नई दिल्ली में स्थित है
भारत निर्वाचन आयोग का गठन एवं संरचना में मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं अन्य निर्वाचन आयुक्तों की व्यवस्था
भारत निर्वाचन आयोग का गठन एवं संरचना में मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं अन्य निर्वाचन आयुक्तों की व्यवस्था :- 1 अक्टूबर 1993 मैं निर्वाचन आयोग में फिर से परिवर्तन किया गया और निर्वाचन आयोग को 3 सदस्यीय निकाय बना दिया गया ।तब से लेकर वर्तमान तक अब चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग तीन सदस्यीय निकाय या बहू सदस्यीय
निकाय के रूप में कार्य कर रहा है।आयोग में निर्वाचन आयुक्तों की व्यवस्था की गई जिसमें तीन निर्वाचन आयुक्त होते हैं। निर्वाचन आयुक्तों में एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त होता है जो आयोग का अध्यक्ष होता है, और दो अन्य निर्वाचन आयुक्त आयोग के सदस्य होते हैं। वर्ष 2023 में "मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा शर्तें एवं कार्यकाल) विधेयक, 2023"के पारित होने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं अन्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया में परिवर्तन हो चुका है।
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग का अध्यक्ष होता है।
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त या अधिकारी (IAS) आईएएस रैंक का अधिकारी होता है।
- भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य दो आयुक्तों से मिलकर बना होता है।
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है।
- जब कोई अन्य निर्वाचन आयुक्त इस प्रकार नियुक्त किया गया हो तो मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेगा।
- राष्ट्रपति निर्वाचन आयोग की सलाह पर प्रादेशिक आयुक्तों की नियुक्ति कर सकता है जिससे वह भारत निर्वाचन आयोग की सहायता के लिए आवश्यक समझे।
- निर्वाचन आयुक्त एवं प्रादेशिक आयुक्तों की सेवा की शर्तें एवं पदावधि राष्ट्रपति के द्वारा निर्धारित की जाती है।
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों के पास समान शक्तियां प्राप्त होती हैं तथा उनके वेतन भत्ते व दूसरे अनु लाभ भी एक समान ही होते हैं जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के समान होते हैं।
- ऐसी स्थिति में जब मुख्य निर्वाचन आयुक्त व दो अन्य निर्वाचन आयुक्त के बीच विचार में मतभेद होता है ,तो आयोग बहुमत के आधार पर निर्णय लेता है।
- निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो पहले हो तक का होता है वह किसी भी समय अपना त्यागपत्र दे सकते हैं या उन्हें कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व भी हटाया जा सकता है।
- मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति एक चयन समिति की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति के द्वारा की जाएगी।
- इसमें समिति का गठन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री के द्वारा की जाएगी।
- प्रधानमंत्री समिति के प्रमुख होंगे।
- समिति में लोकसभा के विपक्ष के नेता, और प्रधानमंत्री के द्वारा नामित किए गए एक केंद्रीय मंत्री होंगे।
- यह समिति तीन सदस्य समिति होगी
- एक चयन समिति का गठन किया जाएगा। चयन समिति में तीन सदस्य होंगे।
- खोज समिति का भी गठन किया जाएगा।
- खोज समिति का नेतृत्व कैबिनेट सचिव करेंगे। इस समिति में दो अन्य सदस्य भी होंगे जो सचिव स्तर से नीचे के नहीं होंगे।
भारत के निर्वाचन आयोग का गठन एवं सरचना में अब तक के मुख्य निर्वाचन आयुक्त या अध्यक्ष की जानकारी
भारत निर्वाचन आयोग का गठन एवं संरचना में अब तक के मुख्य निर्वाचन आयुक्त या अध्यक्ष की जानकारी
क्रमांक | मुख्य निर्वाचन आयुक्त का नाम | कार्यकाल |
|
1 | सुकुमार सेन | 21 मार्च 1950 - 19 दिसंबर 1958 |
2 | के,वी,के सुदरम | 20 दिसंबर 1958 -30 सितंबर 1967 |
3 | ए,पी,सेन वर्मा | 1 अक्टूबर 1967 - 30 सितंबर 1972 |
4 | डॉ,नगेंद्र सिंह | 1 अक्टूबर 1972 - 6 फरवरी 1973 |
5 | टी,स्वामीनाथन | 7 फरवरी 1973 - 17 जून 1977 |
6 | एस,एल,शकधर | 18 जून 1977 - 17 जून 1982 |
7 | आर,के,त्रिवेदी | 18 जून 1982 - 31 दिसंबर 1985 |
8 | आर,वी,एस,शास्त्री | 1 जून 1986 - 25 नवंबर 1990 |
9 | वी,एस,रमादेवी | 26 नवंबर 1990 - 11 दिसंबर 1990 |
10 | टी,एन, शेषन | 12 दिसंबर 1990 - 11 दिसंबर 1996 |
11 | एम,एस,गिल | 12 दिसंबर 1996 - 13 जून 2001 |
12 | जे,एम,लिंगदोह | 14 जून 2001 - 7 फरवरी 2004 |
13 | डी,एस,कृष्णमूर्ति | 8 फरवरी 2004 - 15 मई 2005 |
14 | बी,बी,टंडन | 16 मई 2005 - 28 जून 2006 |
15 | एन,गोपालस्वामी | 29 जून 2006 - 20 अप्रैल 2009 |
16 | नवीन चावला | 21 अप्रैल 2009 - 29 जुलाई 2010 |
17 | शहाबुद्दीन याकूब कुरैशी | 30 जुलाई 2010-10 जून 2012 |
18 | वी,एस,संपत | 11 जून 2012 - 15 जनवरी 2015 |
19 | एच,एस,ब्रह्मा | 16 जनवरी 2015 - 18 अप्रैल 2015 |
20 | नसीम जैदी | 19 अप्रैल 2015 - 5 जुलाई 2017 |
21 | अचल कुमार ज्योति | 6 जुलाई 2017 - 22 जनवरी 2018 |
22 | ओम प्रकाश रावत | 23 जनवरी 2018 - 1 दिसंबर 2018 |
23 | सुनील अरोड़ा | 2 दिसंबर 2018 - 12 अप्रैल 2021 |
24 | सुशील चंद्रा | 13 अप्रैल 2021 – 14 मई 2022 |
25 | राजीव कुमार | 15 मई 2022 - वर्तमान में कार्यरत |
संविधान के अनुच्छेद 324 में चुनाव आयोग या निर्वाचन आयोग के गठन एवं संरचना के संबंध में निम्न प्रावधान या उपबंध
भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 में चुनाव आयोग या निर्वाचन आयोग के गठन एवं संरचना के संबंध में निम्नलिखित प्रावधान और उपबंध का उल्लेख किया गया है।
- निर्वाचन आयोग मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों से मिलकर बनता है।
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है।
- जब कोई अन्य निर्वाचन आयुक्त इस प्रकार नियुक्त किया जाता है तो मुख्य निर्वाचन आयुक्त निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेगा।
- राष्ट्रपति निर्वाचन आयोग की सलाह पर प्रादेशिक आयुक्तों की नियुक्ति कर सकता है जिसे वह निर्वाचन आयोग की सहायता के लिए आवश्यक समझे।
- निर्वाचन आयुक्त व प्रादेशिक आयुक्तों की की सेवा की शर्तें एवं पदावधि राष्ट्रपति के द्वारा निर्धारित की जाती है।
भारत निर्वाचन आयोग की संरचना एवं गठन में अब तक हुए परिवर्तन की जानकारी
- 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई
- 25 जनवरी 1950 से 15 अक्टूबर 1989 तक निर्वाचन आयोग एकल सदस्यीय निकाय था
- 16 अक्टूबर 1989 से 1 जनवरी 1990 तक निर्वाचन आयोग तीन सदस्यीय निकाय बना दिया गया था
- 2 जनवरी 1990 से 30 सितंबर 1993 तक निर्वाचन आयोग को पुनः एक सदस्यीय निकाय बना दिया गया
- 1 अक्टूबर 1993 से इसे फिर से 3 सदस्यीय निकाय बना दिया गया तब से लेकर वर्तमान तक अब यह तीन सदस्यीय निकाय के रूप में कार्य कर रहा है
निर्वाचन आयोग के गठन एवं संरचना के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (MCQ)
Q -1. निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग का गठन किस वर्ष हुआ ?
उत्तर - 25 जनवरी 1950
Q -2. निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना वर्ष है ?
उत्तर - 25 जनवरी 1950
Q -3. 25 जनवरी 1950 में निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग का स्वरूप कैसा था?
उत्तर - एकल सदस्यीय
Q -4. किस वर्ष में निर्वाचन आयोग एक या एकल सदस्यीय निकाय था ?
उत्तर - 25 जनवरी 1950 से लेकर 15 अक्टूबर 1989 तक
Q-5. 25 जनवरी 1950 से लेकर 15 अक्टूबर 1989 तक निर्वाचन आयोग था ?
उत्तर - एकल सदस्यीय
Q-6. वर्ष 1950 से लेकर 15 अक्टूबर 1989 तक निर्वाचन आयोग किस निकाय के रूप में कार्य करता था ?
उत्तर - एकल सदस्यीय
Q-7. प्रथम बार या पहली बार निर्वाचन आयोग को बहु सदस्यीय निकाय या तीन सदस्यीय निकाय कब किया गया था ?
उत्तर - 16 अक्टूबर 1989
Q-8. पहली बार या प्रथम बार निर्वाचन आयोग को बहु सदस्यीय निकाय किया गया था ?
उत्तर - 16 अक्टूबर 1989
Q-9. 16 अक्टूबर 1989 से लेकर 1 जनवरी 1990 तक निर्वाचन आयोग था ?
उत्तर - बहु सदस्यीय निकाय या तीन सदस्यीय निकाय
Q-10. किस वर्ष निर्वाचन आयोग यह चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग को पुनः एकल सदस्यीय निकाय बना दिया गया था ?
उत्तर - 2 जनवरी 1990 से लेकर 30 सितंबर 1993 तक
Q-11. 2 जनवरी 1990 से 30 सितंबर 1993 तक निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग कैसा निकाय था ?
उत्तर - एकल सदस्यीय निकाय
Q-12. 25 जनवरी 1950 से 15 अक्टूबर 1989 तक आयोग में कितने आयुक्त थे ?
उत्तर - सिर्फ एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Q-13. 16 अक्टूबर 1989 से लेकर 1 जनवरी 1990 तक निर्वाचन आयोग में कितने आयुक्त थे ?
उत्तर - तीन आयुक्त (1 मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं दो अन्य निर्वाचन आयुक्त)
Q-14. 2 जनवरी 1990 से लेकर 30 सितंबर 1993 तक कितने आयुक्त थे ?
उत्तर - एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Q-15. 1 अक्टूबर 1993 से लेकर वर्तमान तक निर्वाचन आयोग में कितने आयुक्त की व्यवस्था है ?
उत्तर - तीन आयुक्त (1 मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं दो अन्य निर्वाचन आयुक्त)
Q-16. भारतीय संविधान के किस भाग में एवं अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग की संरचना का गठन उपबंधित है ?
उत्तर - भाग 15 अनुच्छेद 324
Q-17. निर्वाचन आयोग कितने आयुक्तों से मिलकर बना होता है ?
उत्तर - तीन आयुक्त (1 मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं दो अन्य निर्वाचन आयुक्त)
Q-18. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है
उत्तर - राष्ट्रपति
Q-19. मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं एवं दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर - राष्ट्रपति द्वारा
Q-20. निर्वाचन आयोग ने चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
उत्तर - मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Q-21. निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष के रूप में कौन कार्य करता है ?
उत्तर - मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Q-22. निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग किन किन आयुक्तों से मिलकर बना है या गठन हुआ है ?
उत्तर - एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों से मिलकर
Q-23. निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग की सलाह पर प्रादेशिक आयुक्तों की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर - राष्ट्रपति
Q-24. निर्वाचन आयोग की सलाह पर राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करता है ?
उत्तर - प्रादेशिक आयुक्तों की
Q-25.किसकी सलाह पर राष्ट्रपति प्रादेशिक आयुक्तों की नियुक्ति करता है ?
उत्तर - निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग की सलाह पर
Q-26. निर्वाचन आयोग की एकल सदस्य प्रणाली में कितने आयुक्त थे ?
उत्तर - एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Q-27. निर्वाचन आयोग की बहू सदस्य प्रणाली में कितने आयुक्त हैं ?
उत्तर - तीन आयुक्त (1 मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं दो अन्य निर्वाचन आयुक्त)
Q-28. 61 वा संविधान संशोधन अधिनियम 1988 संबंधित है?
उत्तर - मत देने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 18 वर्ष कर दी गई है से संबंधित
Q-29. 16 अक्टूबर 1989 को राष्ट्रपति ने आयोग के काम के भार को कम करने के लिए किसकी नियुक्ति की ?
उत्तर - दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति की
Q-30. 16 अक्टूबर 1989 को राष्ट्रपति ने आयोग के काम के भार को कम करने के लिए कितने आयुक्तों की नियुक्ति की ?
उत्तर - दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति की
Q-31. किस तिथि में या वर्ष में राष्ट्रपति द्वारा निर्वाचन आयोग ने चुनाव आयोग में दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति की गई थी ?
उत्तर - 16 अक्टूबर 1989
Q-32. 61 वा संविधान संशोधन अधिनियम 1988 के बाद 16 अक्टूबर 1989 से निर्वाचन आयोग में कितने आयुक्तों की नियुक्ति होती है ?
उत्तर - तीन आयुक्त (1 मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं दो अन्य निर्वाचन आयुक्त)
Q-33. भारतीय संविधान का भाग 15 किससे संबंधित है ?
उत्तर - निर्वाचन या चुनाव से
Q-34. भारतीय संविधान का भाग 15 निर्वाचन या चुनाव से संबंधित है जो या दर्शाता है या बताता है या उपबंधित करता है ?
उत्तर - चुनाव या निर्वाचन के संचालन के लिए एक आयोग की स्थापना करना
Q-35. भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा या संशोधन अधिनियम के द्वारा मतदान की उम्र या आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ?
उत्तर - 61 वा संविधान संशोधन अधिनियम
Q-36. राष्ट्रपति की अधिसूचना से किस वर्ष या कब निर्वाचन आयोग को बहु सदस्यीय निकाय या तीन सदस्यीय निकाय बना दिया गया ?
उत्तर - 16 अक्टूबर 1989 से
Q-37. निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों को प्राप्त शक्तियां कैसी होती है ?
उत्तर - समान शक्तियां
Q-38. निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों के वेतन भत्ते एवं अन्य अनुलाभ कैसे होते हैं ?
उत्तर - एक समान यह समान
Q-39. भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे ?
उत्तर - सुकुमार सेन - 21 मार्च 1950 - 19 दिसंबर 1958,
Q-40. 22 वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे ?
उत्तर - ओम प्रकाश रावत - 23 जनवरी 2018 - 1 दिसंबर 2018,
Q-41. 23 वे मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे ?
उत्तर - सुनील अरोड़ा - 2 दिसंबर 2018 - 12 अप्रैल 2021
Q-42. 24 वे मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे ?
उत्तर - सुशील चंद्रा - 13 अप्रैल 2021 – 14 मई 2022,
Q-43. 25 वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है ?
उत्तर - राजीव कुमार - 15 मई 2022 –
Q-44. वर्तमान में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है ?
उत्तर - राजीव कुमार - 15 मई 2022 –
Q-45. वर्तमान में राजीव कुमार कौन से क्रमांक के मुख्य निर्वाचक या निर्वाचन आयुक्त हैं ?
उत्तर - 25 वें
Q-46. भारत की प्रथम महिला मुख्य निर्वाचन आयुक्त का गौरव किसे प्राप्त हुआ ?
उत्तर - वी. एस . रमादेवी
Q-47. भारत का प्रथम एंग्लो इंडियन मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन था ?
उत्तर - जेम्स माइकल ल्योगडोह या जे,एम,लिंगदोह
Q-48. भारत के संविधान में चुनाव आयोग के सदस्यों की शक्ति ,कार्य ,कार्यकाल, पात्रता ,आयोग का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है ?
उत्तर - अनुच्छेद 324 से 329 तक
Q-49. निर्वाचन आयोग में सदस्यों की संख्या बढ़ाने या कम करने की शक्ति किसमें निहित है या अधिकार प्राप्त है? उत्तर - राष्ट्रपति
Q-50. जब मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों के बीच विचार में मतभेद होता है तो आयोग किस आधार पर निर्णय रहता है ?
उत्तर - - बहुमत के आधार पर
Q-51. निर्वाचन आयोग में निर्वाचन आयुक्तों का कार्यकाल होता है?
उत्तर - 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो पहले हो तक का होता है
Q-52. निर्वाचन आयोग यह चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग के सदस्य होते हैं ?
उत्तर - दो अन्य निर्वाचन आयुक्त
Q-53. मुख्य निर्वाचन आयुक्त या अधिकारी किस बैंक का अधिकारी होता है ?
उत्तर - (IAS) आईएएस रैंक का अधिकारी होता है।
Q-54. निर्वाचन आयुक्त एवं प्रादेशिक आयुक्तों की सेवा की शर्तें एवं पदावधि किस के द्वारा निर्धारित की जाती है?
उत्तर - राष्ट्रपति के द्वारा निर्धारित की जाती है।
Q-55. मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं अन्य निर्वाचन आयुक्तों को उनके पद से हटा सकता है ?
उत्तर - राष्ट्रपति
Q-56. क्या मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सेवा की शर्तों में उसकी नियुक्ति के पश्चात उसके लिए लाभकारी परिवर्तन किया जा सकता है ?
उत्तर - नहीं
Q-57. निर्वाचन आयोग के अन्य निर्वाचन आयुक्तों और प्रादेशिक आयुक्तों को किसकी सिफारिश से पद से हटाया जा सकता है?
उत्तर - मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सिफारिश पर
Q-58. भारत के संविधान में निर्वाचन आयोग के सदस्यों की अहर्ता है ?
उत्तर - विधिक शैक्षणिक प्रशासनिक न्यायिक संविधान में निर्धारित नहीं की गई है
Q-59. निर्वाचन आयोग के सदस्यों की पदावधि कितनी है ?
उत्तर - भारत के संविधान में निर्वाचन आयोग के सदस्यों की पदावधि का उल्लेख नहीं किया गया है
Q-60. भारत के संविधान में सेवानिवृत्ति के बाद निर्वाचन आयुक्तों को अन्य दूसरी नियुक्तियों पर सरकार द्वारा कोई रोक लगाई गई है ?
उत्तर - नहीं सरकार द्वारा कोई रोक नहीं लगाई गई है
Q-61. मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों का कार्यकाल है ?
उत्तर - 6 वर्ष या 65 वर्ष की की आयु दोनों में से जो भी पहले हो तक होता है
Q-62. मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं अन्य निर्वाचन आयुक्त को किस के समकक्ष दर्जा प्राप्त होता है ?
उत्तर - भारत के सर्वोच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के समकक्ष
Q-63. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को किस प्रक्रिया से हटाया जा सकता है ?
उत्तर - संसद द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाने की प्रक्रिया के समान ही पद से हटाया जा सकता है
Q-64. निर्वाचन आयोग के दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों किस प्रक्रिया से हटाया जा सकता है ?
उत्तर - मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है
Q-65. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उसके पद से हटाया जा सकता है?
उत्तर - दुर्व्यवहार या पद के दुरुपयोग का आरोप सिद्ध होने पर संसद द्वारा अपनाए गए प्रस्तावों के माध्यम से ही पद से हटाया जा सकता है
Q-66. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उसके पद से हटाने की प्रक्रिया में या निष्कासन में बहुमत होना चाहिए ?
उत्तर - दो तिहाई सदस्यों के विशेष बहुमत की आवश्यकता होती है और इसके लिए सदन के कुल सदस्यों का 50% से ज्यादा अधिक मतदान होना चाहिए
Q-67. भारतीय संविधान में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के लिए क्या योग्यता निर्धारित की गई है ?
उत्तर - संविधान में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के लिए कोई योग्यता निर्धारित नहीं की गई है
Q-68. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को किस रीती से या किन आधारों पर हटाया जा सकता है ?
उत्तर - जैसा कि उच्चतम न्यायालय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाया जाता है
Q-69. मुख्य निर्वाचन आयुक्त या अन्य निर्वाचन आयुक्तों को किन आधारों पर पद से हटाया जा सकता है ?
उत्तर - उन्हें दुर्व्यवहार या अक्षमता के आधारों पर
Q-70. मुख्य निर्वाचन आयुक्त या अन्य निर्वाचन आयुक्त को किन आधारों पर हटाया जा सकता है ?
उत्तर - उन्हें दूर व्यवहार या क्षमता के आधार पर संसद के दोनों सदनों द्वारा विशेष बहुमत संकल्प पारित करने के बाद राष्ट्रपति के द्वारा हटाया जा सकता है।
Q-71. निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल कितना है
उत्तर- 6 वर्ष या 65 वर्ष
Q-72. निर्वाचन आयोग का मुख्यालय कहां स्थित है उत्तर- दिल्ली
Q-73. निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के वेतन भत्ते वही होंगे जो
उत्तर- उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के होते हैं
Q-74. चुनावी या निर्वाचन मामलों में 8 अदालतों द्वारा हस्तक्षेप करने के अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है
उत्तर- अनुच्छेद 329
Q-75. चुनाव के निर्वाचन के संबंध में संसद को कानून बनाने की शक्ति किस अनुच्छेद के तहत प्राप्त है
उत्तर अनुच्छेद 327
Q-76. निर्वाचन आयोग में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ कितने और आयुक्त होते हैं
उत्तर- दो अन्य आयुक्त
Q-77. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को हटाने की प्रक्रिया किसके समान है
उत्तर- सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के समान
Q-78. संविधान में चुनाव आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की कार्य शक्ति एवं कार्यकाल का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है
उत्तर- अनुच्छेद 324 से 329 तक
Q-79. चुनावी मामलों में आंदोलन द्वारा हस्तक्षेप करने का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है
उत्तर: अनुच्छेद 329
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने भारत निर्वाचन आयोग का गठन एवं संरचना की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है। भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 में भारत के संविधान के अंतर्गत किया गया था। 25 जनवरी 1950 में जब निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था उसे समय निर्वाचन आयोग की संरचना एक सदस्य थी,जिसमें एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त की व्यवस्था की जाती थी।लेकिन 16 अक्टूबर 1989 को निर्वाचन आयोग का गठन एवं संरचना में फिर से परिवर्तन करते हुए इस आयोग को तीन सदस्य निकाय बना दिया गया। फिर 2 जनवरी 1990 में पुनः निर्वाचन आयोग के गठन एवं संरचना में परिवर्तन करते हुए, इस आयोग को एक सदस्य निकाय बना दिया गया। 1 अक्टूबर 1993 में भारत निर्वाचन आयोग की संरचना में परिवर्तन करते हुए इस आयोग को तीन सदस्य निकाय बना दिया गया। वर्तमान में भी निर्वाचन आयोग तीन सदस्य निकाय के रूप में कार्य कर रहा है जिसमें एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं दो अन्य निर्वाचन आयुक्तों की व्यवस्था है।
Last updated
04/03/2024
Thanks
Rajendra Thakur