निर्वाचन आयोग | Notes part 1
निर्वाचन आयोग ( Election commission):-आज इस लेख मे हम निर्वाचन आयोग से संबंधित महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी प्राप्त करेंगे।निर्वाचन आयोग ,जिसे चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग के नाम से भी जाना जाता है।भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 में हुई थी ।
यह आयोग एक संवैधानिक स्वतंत्र एवं स्थाई निकाय है।चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारत के संविधान के द्वारा देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव या निर्वाचन को संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया है।
यह आयोग देश में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन या चुनाव का संचालन करता है।भारत चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग कि निम्न महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे:-
यह जानकारी Mppsc Pre/Main Exam के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी तो है लेकिन अन्य (Entrance Exam) प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण और उपयोगी है जैसे- SSC .UPSC .MP POLICE /SI. MP PATWARI EXAM .MP FOREST EXAM BANK EXAM. RAILWAY EXAM etc.यह सामान्य ज्ञान (General Knowledge)की जानकारी आपके लिए उपयोगी एवं महत्वपूर्ण साबित होगी।
निर्वाचन आयोग (Election Commission) : भारत निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग : भारत निर्वाचन आयोग (Election commission Of India)को ही निर्वाचन आयोग
(Election commission) या चुनाव आयोग कहते है।यह आयोग एक स्वतंत्र एवं स्थाई निकाय या संस्था है।यह एक स्वायत्त संवैधानिक निकाय या संस्था है जो भारत में संघ और राज्य क्षेत्रों के चुनाव प्रक्रियाओं का निष्पक्ष संचालन करना एवं निष्पक्ष देखरेख करना है।यह आयोग देश में होने वाले प्रमुख चुनावों की निष्पक्ष देखरेख करता है।
भारत के संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 के अनुसार संसद ,राज्य विधानमंडल, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के निर्वाचन या चुनाव के लिए संचालन, निर्देशन और नियंत्रण की जिम्मेदारी चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग की होती है,और इसके द्वारा लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा तथा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के प्रमुख चुनावों का निष्पक्ष संचालन करना एवं निष्पक्ष देखरेख करना है।यह आयोग एक अखिल भारतीय संस्था है या निकाय है जो केंद्र व राज्य सरकारों दोनों के लिए समान है।
भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission ) की स्थापना हुई। यह एक स्वत्रंत निकाय या संस्था है, जो भारत में सभी प्रकार के चुनाव कराने का अधिकार रखता है। चुनाव आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य चुनाव आयुक्त होते हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 साल जो पहले हो तब तक होगा, तथा अन्य दो चुनाव आयुक्तों का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 साल होता हैं ।निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी,1950 को भारतीय संविधान के अनुसार की गई थी।भारतीय संविधान का भाग 15 चुनावों से संबंधित है जिसमें चुनावों के निष्पक्ष संचालन के लिये एक आयोग की स्थापना करने की बात कही गई है।चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग को संविधान के भाग 15, अनुच्छेद 324 से 329 में उल्लेख किया गया है।संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक चुनाव आयोग और सदस्यों की शक्तियों, कार्य, कार्यकाल, पात्रता आदि से संबंधित हैं।
भारत के संविधान में निर्वाचन या चुनावों से संबंधित अनुच्छेद
- अनुच्छेद - 324 : भारत निर्वाचन आयोग में चुनावों के लिये निहित दायित्व, अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण का उल्लेख।
- अनुच्छेद - 325 : धर्म, जाति या लिंग के आधार पर किसी भी व्यक्ति विशेष को मतदाता सूची में शामिल न करने और इनके आधार पर मतदान के लिये अयोग्य नहीं ठहराने का प्रावधान का उल्लेख ।
- अनुच्छेद - 326 : लोकसभा एवं प्रत्येक राज्य की विधानसभा के लिये निर्वाचन वयस्क मताधिकार के आधार पर होगा का उल्लेख।
- अनुच्छेद - 327 : विधायिका द्वारा चुनाव के संबंध में संसद में कानून बनाने की शक्ति का उल्लेख ।
- अनुच्छेद - 328 : किसी राज्य के विधानमंडल को इसके चुनाव के लिये कानून बनाने की शक्ति का उल्लेख।
- अनुच्छेद - 329 : चुनावी मामलों में अदालतों द्वारा हस्तक्षेप करने के लिये बाध्यकारी प्रावधान का उल्लेख
भारत निर्वाचन आयोग की प्रस्तावना
भारत निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग की प्रस्तावना के महत्वपूर्ण स्मरणीय तथ्य निम्नलिखित
- भारत निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 में हुई थी ।
- यह आयोग एक स्वायत्त संवैधानिक निकाय है।
- यह आयोग एक स्थाई निकाय या संस्था है
- यह आयोग एक स्वतंत्र निकाय या संस्था है
- चुनाव आयोग का गठन भारत के संविधान द्वारा देश के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया है
- यह एक स्वतंत्र संस्था है, जो कि उच्चतम न्यायालय और भारतीय राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी होता है |
- चुनाव आयोग उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति के समक्ष उत्तरदाई होती है।
- चुनाव आयोग भारत में हर प्रकार की चुनाव कराने की एक स्वतंत्र संस्था है। जो स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से चुनाव कराती है।
- यह एक स्थाई संवैधानिक निकाय है।
- निर्वाचन आयोग ( Election commission) में मुख्य चुनाव आयुक्त एवं दो अन्य चुनाव आयुक्त होते हैं,
- जिनमें मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्य अवधि 6 वर्ष या 65 वर्ष होता है जो पहले पूरा होता हो।
- अन्य चुनाव आयुक्त का कार्य अवधि 6 वर्ष या 62 वर्ष होता है।
- एक स्वायत्त एवं अर्ध-न्यायिक संस्थान है
भारत निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग की जिम्मेदारी या कर्तव्य
भारत के संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की जिम्मेदारी को उल्लेखित किया गया है जो निम्न अनुसार है।
- संसद लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचन या चुनाव के लिए संचालन निर्देशन एवं नियंत्रण की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की होती है।
- राज्य विधान मण्डल या राज्य विधानसभाओं के चुनाव या निर्वाचन के लिए संचालन निर्देशन एवं नियंत्रण की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की होती है।
- राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए संचालन निर्देशन एवं नियंत्रण की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की होती है।
- उपराष्ट्रपति के निर्वाचन या चुनाव के लिए संचालन निर्देशन एवं नियंत्रण की जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग की होती है।
निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (MCQ) प्रश्न उत्तर बहुविकल्पीय प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Q-1.निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग है ?
उत्तर- एक स्वायत्त संवैधानिक निकाय या संस्था है।
Q-2.निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग------- निकाय या संस्था है ?
उत्तर- एक स्वतंत्र एवं स्थाई निकाय या संस्था है।
Q-3.निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ------- निकाय या संस्था है ?
उत्तर- एक संवैधानिक निकाय या संस्था है।
Q-4.निर्वाचन आयोग ने चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ------- निकाय या संस्था है ?
उत्तर- एक अखिल भारतीय निकाय या संस्था है ?
Q-5.किस आयोग का गठन भारत के संविधान द्वारा देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया है ?
उत्तर- निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India )।
Q-6.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) का कार्य या उत्तरदायित्व है?
उत्तर-भारत में संघ और राज्य क्षेत्रों के चुनाव प्रक्रियाओं का निष्पक्ष संचालन करना एवं निष्पक्ष देखरेख करना है।
Q-7.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) द्वारा किस का निर्वाचन या चुनाव संचालन कराया जाता है ?
उत्तर- यह देश में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन या चुनाव का संचालन करता है।
Q-8.भारत के संविधान के कौन से भाग और किस अनुच्छेद में संसद ,राज्य विधानमंडल, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के निर्वाचन या चुनाव के लिए संचालन, निर्देशन और नियंत्रण की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की होती है ?
उत्तर- संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 .
Q-9.भारतीय संविधान का भाग 15 अनुच्छेद 324 किससे संबंधित है ?
उत्तर- संसद ,राज्य विधानमंडल, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के निर्वाचन या चुनाव के लिए संचालन, निर्देशन और नियंत्रण की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की होती है ।
Q-10.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर- 25 जनवरी 1950 ,
Q-11.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) एक अखिल भारतीय संस्था है या निकाय है जो ------- के लिए समान है?
उत्तर- केंद्र व राज्य सरकारों दोनों ।
Q-12.भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए ----------- को निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की स्थापना हुई।
उत्तर- 25 जनवरी 1950,
Q-13.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) में कितने आयुक्त होते हैं?
उत्तर- एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य चुनाव आयुक्त ।
Q-14.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) में मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल है?
उत्तर- 6 वर्ष या 65 साल जो पहले हो तब तक होगा ।
Q-15.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) में दो अन्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितना है?
उत्तर- 6 वर्ष या 65 साल,
Q-16.भारतीय संविधान का भाग 15 किससे संबंधित है ?
उत्तर- निर्वाचन या चुनाव से ।
Q-17.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 324 किससे संबंधित है?
उत्तर- निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) में चुनावों के लिये निहित दायित्व, अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण का उल्लेख।
Q-18.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 325 किससे संबंधित है?
उत्तर- धर्म, जाति या लिंग के आधार पर किसी भी व्यक्ति विशेष को मतदाता सूची में शामिल न करने और इनके आधार पर मतदान के लिये अयोग्य नहीं ठहराने का प्रावधान का उल्लेख ।
Q-19.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 326 किससे संबंधित है?
उत्तर- लोकसभा एवं प्रत्येक राज्य की विधानसभा के लिये निर्वाचन वयस्क मताधिकार के आधार पर होगा का उल्लेख।
Q-20.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 327 किससे संबंधित है?
उत्तर- विधायिका द्वारा चुनाव के संबंध में संसद में कानून बनाने की शक्ति का उल्लेख ।
Q-21.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 328 किससे संबंधित है?
उत्तर- किसी राज्य के विधानमंडल को इसके चुनाव के लिये कानून बनाने की शक्ति का उल्लेख।
Q-22.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 329 किससे संबंधित है?
उत्तर- चुनावी मामलों में अदालतों द्वारा हस्तक्षेप करने के लिये बाध्यकारी प्रावधान का उल्लेख ।
Q-23.राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर- 25 जनवरी
Q-24.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) का मुख्यालय या सचिवालय कहां स्थित है ?
उत्तर- नई दिल्ली
Q-25.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की जिम्मेदारी नहीं होती है ?
उत्तर- पंचायत चुनाव एवं नगर निगम के चुनाव या निर्वाचन की।
Q-26. निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) एक संस्था है ?
उत्तर- अखिल भारतीय संस्था
Q-27.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) कौनसी सरकारों के लिए समान है ?
उत्तर- केंद्र और राज्य सरकारों दोनों के लिए
Q-28. भारत में संघ और राज्य के क्षेत्रों के चुनावों या चुनाव प्रक्रिया का संचालन कौन करता है ?
उत्तर- निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India )
Q-29. निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) भारत में किसके या किन के चुनाव प्रक्रिया का संचालन करता है ?
उत्तर- संघ और राज्यों के चुनाव
Q-30. भारत के संविधान में निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) का वर्णन किया गया है ?
उत्तर- संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 में
Q-31. संविधान के किस भाग एवं अनुच्छेद में संसद लोकसभा एवं राज्यसभा राज्य विधानमंडल विधानसभा राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति के निर्वाचन या चुनाव के लिए संचालन निर्देशन एवं नियंत्रण की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की होती है ?
उत्तर- संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 में
Q-32. कौन से निर्वाचन या चुनाव की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग ( Election
commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की नहीं होती है ?
उत्तर- पंचायत एवं नगर निगम नगरीय चुनाव या निर्वाचन
Q-33. भारत निर्वाचन आयोग को अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर- निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India )
Q-34. प्रथम निर्वाचन यह चुनाव कब या किस वर्ष हुए थे ?
उत्तर- वर्ष 1951 - 1952
Q-35. भारतीय संविधान का कौन सा भाग चुनावो से संबंधित है
उत्तर- भाग 15
Q-36. भारतीय संविधान का कौन सा भाग जिसमें चुनाव के संचालन के लिए एक आयोग की व्यवस्था की है ?
उत्तर- भाग - 15
Q-37. भारतीय संविधान का भाग - 15 किससे संबंधित है ?
उत्तर- निर्वाचन या चुनावों के संचालन से
Q-38. राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रथम या पहली बार कब मनाया गया था ?
उत्तर- 2011 में
Q-39. भारत के संविधान के किस भाग में या अनुच्छेद में भारत के निर्वाचन आयोग ( Election
commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) का उल्लेख है या उपबंध है ?
उत्तर- भाग -15 अनुच्छेद 324 में
Q-40. निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) का गठन हुआ था ?
उत्तर- संविधान के भाग - 15 अनुच्छेद 324
Q-41. भारतीय संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 संबंधित है
उत्तर- निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) के गठन से
Q-42. निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) इनमें से कौन से चुनाव के लिए जिम्मेदार है ?
1, लोक सभा
2, उपराष्ट्रपति
3, उपरोक्त सभी
4, राष्ट्रपति
उत्तर- उपरोक्त सभी
Q-43. प्रथम बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया गया था?
उत्तर- वर्ष 2011 में
Q-44. भारत के संविधान में निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) ?
उत्तर- संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 में।
Q- 45. कौन-सा प्राधिकरण भारत के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचन आयोजित करता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India )
Q- 46. कौन-सा प्राधिकरण संसद के निर्वाचन आयोजित करता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India )
Q- 47. कौन-सा प्राधिकरण राज्य् विधान सभा निर्वाचन-क्षेत्रों और विधान परिषदों के निर्वाचन आयोजित करता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India )
Q- 48. कौन-सा प्राधिकरण निगमों, नगरपालिकाओं व अन्य स्था्नीय निकायों के निर्वाचन आयोजित करता है?
उत्तर : राज्य निर्वाचन आयोग (एस ई सी)
Q- 49. निर्वाचन आयोग (Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की वर्तमान संरचना क्याा है?
उत्तर : तीन सदस्य निकाय
Q- 50. क्या निर्वाचन आयोग प्रारम्भ से बहु-सदस्य निकाय रहा है?
उत्तर : नहीं।
Q- 51. वेतन और भत्तों इत्यादि के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की क्या हैसियत है?
उत्तर : उच्च्तम न्यातयालय के न्याेयाधीशों के समतुल्य।.
Q- 52. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की कार्यालयावधि क्या है? क्या यह निर्वाचन आयुक्तों से भिन्न होती है?
उत्तर : मुख्य निर्वाचन आयुक्तय या निर्वाचन आयुक्त अपना कार्यभार ग्रहण करने की तारीख, से 6 वर्ष तक की अवधि के लिए पद धारण करेंगे। तथापि, जहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त या निर्वाचन आयुक्तअ उक्तप छह वर्ष की अवधि के समापन से पहले पैंसठ वर्ष की आयु के हो जाते हैं, वह उसी तिथि को जब वे पैंसठ वर्ष की आयु के होते हैं, को अपना पद रिक्त कर देंगे।
Q- 53. जब आयुक्त एक बहु-सदस्यीदय आयोग बन जाते हैं, तो निर्णय किस प्रकार लिए जाते हैं, बहुमत द्वारा या सहमति द्वारा?
उत्तर : मुख्य निर्वाचन आयुक्त या अन्य आयुक्त (सेवा की शर्तें) संशोधन अधिनियम, 1993 की धारा 10 को नीचे उद्धृत किया गया है:-
निर्वाचन आयोग सर्वसम्मणत निर्णय द्वारा अपने कार्यों के निष्पादन के लिए प्रक्रियाओं का विनियमन करने के साथ-साथ अपने कार्यों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अपने निर्वाचन आयुक्तों के बीच आबंटित करता है।
उप-धारा (i) में यथा उपबंधित निर्वाचन आयोग के सभी कार्य, यथासंभव रूप से, सर्वसम्मति से किए जाएंगे।
उप-धारा (ii) के उपबंधों के अध्यवधीन, यदि मुख्यु निर्वाचन आयुक्त् और अन्ये निर्वाचन आयुक्त किसी मामले पर एकमत नहीं हैं तो ऐसे मामलों पर बहुमत की राय के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
Q- 54. मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : राष्ट्रपति।
Q- 55. निर्वाचन आयुक्तों की संख्या कौन निर्धारित करता है? (मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अलावा)
उत्तर : राष्ट्रपति।
Q- 56. राज्य में निर्वाचन कार्य का पर्यवेक्षण कौन करता है?
उत्तर :मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ)
Q- 57. मुख्य निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई)
Q- 58. जिले में निर्वाचन कार्य का पर्यवेक्षण कौन करता है?
उत्तर : जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) लोक प्रतिनिधित्वि अधिनियम, 1950 की धारा 13क के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी मुख्य् निर्वाचन अधिकारी के अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण की शर्त के अधीन जिले में निर्वाचन कार्य का पर्यवेक्षण करते हैं।
Q- 59. जिला निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर :निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई)
Q- 60. किसी भी संसदीय या विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचनों के संचालन के लिए कौन जिम्मेदार होता है?
उत्तर : रिटर्निंग अधिकारी (आरओ)
Q- 61. रिटर्निंग अधिकारी को कौन नियुक्त करता है?
उत्तर :निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई)
Q- 62. संसदीय या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावलियां तैयार करने के लिए कौन उत्तरदायी है?
उत्तर : निर्वाचक रजिस्ट्रीणकरण अधिकारी (ईआरओ)
Q- 63. मतदान केन्द्र् पर मतदान का कौन संचालन करता है?
उत्तर :पीठासीन अधिकारी।
Q- 64. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : लोक प्रतिनिधित्वक अधिनियम, 1950 की धारा 13ख के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग, राज्य/संघ राज्य्-क्षेत्र सरकार के परामर्श से सरकार या स्थानीय निकायों के एक अधिकारी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्ते करता है। इसके अतिरिक्तं, भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी/पुनरीक्षण के मामले में उनके कार्यों के निष्पादन में सहायता पहुंचाने के लिए एक या अधिक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति करता है।
प्रश्न 65. पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ)
Q- 66.प्रेक्षकों की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई)
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने निर्वाचन आयोग जिसे भारत निर्वाचन आयोग के नाम से जाना जाता है की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है। वर्ष 2023 में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल(कानून मंत्री) के द्वारा सदन में पेश किए गए जिसके परिणाम स्वरूप लोकसभा एवं राज्यसभा में इस विधायक को पारित कर दिया गया है और इसे मंजूरी दे दी गई है अतः"मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा शर्तें एवं कार्यकाल(पदावधि)) विधेयक, 2023"के पारित होने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं अन्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया में परिवर्तन हो चुका है।
विधेयक, 2023 के अंतर्गत मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति एक चयन समिति की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति के द्वारा की जाएगी।और इसमें समिति का गठन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री के द्वारा की जाएगी। प्रधानमंत्री समिति के प्रमुख होंगे,और इस समिति में लोकसभा के विपक्ष के नेता, और प्रधानमंत्री के द्वारा नामित किए गए एक केंद्रीय मंत्री होंगे।
Last updated
03/03/2024