हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021 का उद्देश्य
Online learning and education for class 1 to class 8 during Covid-19 pandemic
जैसे कि आप लोग जानते है कि पूरे भारत देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है। लॉक डाउन की वजह से देश भर में सभी शिक्षा संस्थान बंद हैं | जिसकी वजह से स्कूल के विधार्थी पढाई नहीं कर पा रहे है | इस लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है। |हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021 के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विधार्थियो को घर पर ही शिक्षा प्रदान की जाएगी | यह योजना एक भावनात्मक परिवारिक पहल की योजना है |शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अन्य गतिविधियों का भी लाभ मिलेगा जैसे मनोरंजन, योगाभ्यास एवं खेलकूद | इस योजना के ज़रिये मध्य प्रदेश के विधार्थियो के भविष्य को उज्जवल बनाना ।
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल :
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के सभी बच्चों के लिए एक समय सारणी बनाई गई है। जिसमें बच्चों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध होंगे प्रतिदिन बच्चों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के रूप में digiLEP VIDEO प्राप्त होंगे जिससे बच्चे घर पर ही इन वीडियो को देखकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। अतः आज के संस्करण में आपको 15 जून 2021 से शुरू ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल प्राप्त होगा।
ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल सामग्री का स्तर
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में जो वीडियो सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है उन्हें तीन स्तरों में बांटा गया है।
1 स्तर-1 ( कक्षा 1-2 )
2. स्तर-2 ( कक्षा 3-5 )
3. स्तर-3 ( कक्षा 6-8 )
1 स्तर-1 ( कक्षा 1-2 ):: हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत स्तर 1 के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में कक्षा पहली और कक्षा दूसरी में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए digiLEP VIDEOS सीखने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। और इन वीडियोस के माध्यम से बच्चे घर में रहकर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। स्तर एक में digiLEP VIDEOS कक्षा पहली और कक्षा दूसरी के लिए विषय वार बनाए गए हैं।
2. स्तर-2 ( कक्षा 3-5 ) :हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत स्तर 2 के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में कक्षा- 3, कक्षा- 4 और कक्षा- 5 में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए digiLEP VIDEOS सीखने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। और इन वीडियोस के माध्यम से बच्चे घर में रहकर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। स्तर 2 में digiLEP VIDEOS कक्षा- 3, कक्षा-4, कक्षा-5, के लिए विषय वार बनाए गए हैं।
3. स्तर-3 ( कक्षा 6-8 ) :: हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत स्तर 3 के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में कक्षा- 6, कक्षा- 7 और कक्षा- 8 में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए digiLEP VIDEOS सीखने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। और इन वीडियोस के माध्यम से बच्चे घर में रहकर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। स्तर 3 में digiLEP VIDEOS कक्षा- 6, कक्षा-7, कक्षा-8, के लिए विषय वार बनाए गए हैं।
अभिभावकों के कर्तव्य
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत अभिभावकों के कर्तव्य का महत्वपूर्ण स्थान है। जब हमारे बच्चे घर पर रहकर ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के माध्यम से अपना अध्ययन कर रहे हो तब अभिभावकों के निम्नलिखित बातें हमेशा याद रखनी चाहिए। अतः सभी अभिभावक साथियों को अवगत कराना चाहता हूं अभिभावकों के कर्तव्य निम्नलिखित होंगे।
- जब बच्चे ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के माध्यम से अध्यापन कर रहे हो तब अभिभावकों का पूरा सहयोग प्राप्त होना चाहिए।
- अभिभावक ऑनलाइन स्टडी के लिए अपने बच्चों को एंड्राइड फोन एवं इंटरनेट कनेक्शन युक्त फोन उपलब्ध कराएं।
- अभिभावक ध्यान देकर बच्चा ऑनलाइन स्टडी करते समय फोन पर अवश्य ध्यान दें कि बच्चा पढ़ाई से संबंधित ही वीडियो या सामग्री देख रहा हो अन्य किसी एप्लीकेशन का उपयोग ना कर पाए।
- रोज बच्चों से अवश्य पूछे कि आज आपने ऑनलाइन स्टडी मटेरियल में क्या पढ़ा और उससे क्या ज्ञान प्राप्त हुआ।
- अभिभावक यह भी ध्यान दें कि ऑनलाइन स्टडी करते समय बच्चे ने नोट बनाने के लिए उपयुक्त सामग्री जैसे कॉपी रजिस्टर पेन आदि का उपयोग कर रहा है या नहीं यदि वह इनका उपयोग नहीं कर रहा है तो बच्चों को सलाह दें कि ऑनलाइन वीडियो देते समय अपने साथ कॉपी पेन अवश्य रखें आज जो सीखा है उसे कॉपी पर अवश्य लिखें।
- बाकी और भी ध्यान दें कि बच्चों को उपलब्ध कराए गए एंड्राइड फोन की बैटरी फुल चार्ज होनी चाहिए और नेट चार्ज होना चाहिए।
- अभिभावक यह भी ध्यान देगी ऑनलाइन स्टडी के लिए जो एंड्राइड फोन दिया गया है उसका contress लेवल हाई high नहीं होना चाहिए उसे low ही रखना चाहिए जिससे बच्चों की आंखों पर बुरा प्रभाव ना पड़।
आपसे मेरा विनम्र निवेदन
मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से वे सभी वीडियो उपलब्ध कराना चाहता हूं जो कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के अध्यापन के लिए हैं। ताकि इस ब्लॉग में उपलब्ध सभी वीडियो के माध्यम से उन बच्चों को भी शिक्षा मिल सके जो इससे वंचित हैं। और सभी बच्चे घर पर ही रह कर इस कोरोना संक्रमण की अवधि में शिक्षा को ग्रहण कर सकें। मैं अपने इस ब्लॉग में रोज बच्चों के लिए पांच ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में 7 वीडियो उपलब्ध कराऊंगा ।
दोस्तों से मेरा निवेदन है कि मेरे इस ब्लॉग पर जितने भी वीडियो आपको प्राप्त होंगे कृपया करके अपने बच्चों को अवश्य दिखाएं धन्यवाद ।
उपलब्ध ऑनलाइन अध्यन सामग्री के उपयोग करने का तरीका
आज की अध्ययन सामग्री निम्न है
कक्षा 1-2 | विषय -हिन्दी
कक्षा 1 हेतु सुनना-बोलना, कविता गायन (काम करो एवं चींटी रानी-चींटी रानी़)
https://bit.ly/3ayjdmv
****
कक्षा 3-5 | विषय - हिन्दी
क्रिया शब्द की पहचान
https://bit.ly/3dG055W
****
कक्षा 6 – 8 | विषय - हिन्दी
क्रिया शब्द की पहचान
https://bit.ly/3124PQc
****
कक्षा 1-2 | विषय -अंग्रेजी
कक्षा 1 सुनना -बोलना
https://bit.ly/3kYro08
****
कक्षा 3-5 | विषय - गणित
पहले की , बाद की , बीच की संख्या
https://bit.ly/30UH1hy
****
कक्षा 6 – 8 | विषय - गणित
जोड़ने / घटाने के तरीके
https://bit.ly/3aE9vyE
विषय । संस्कृत
https://www.youtube.com/watch?v=aBclF3o9IAU&list=PLNzsbZjYvXf86efy9gd8y9jJQ54ey6Eqa&index=12
****
अब पढ़ाई नहीं रुकेगी!! 👦👩🎓🔢