भारत निर्वाचन आयोग | महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर :-आज के इस आर्टिकल में भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) या निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर या प्रश्न या एमसीक्यू , MCQ या वस्तुनिष्ठ प्रश्न या बहुविकल्पीय प्रश्न या भारत निर्वाचन आयोग प्रश्नोत्तरी,भारत निर्वाचन आयोग प्रश्न ,निर्वाचन आयोग Question Answer, भारतीय चुनाव प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब,भारत निर्वाचन आयोग पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न,निर्वाचन संबंधी प्रश्न उत्तर,इलेक्शन क्विज,चुनाव से संबंधित प्रश्न उत्तर, उपलब्ध करा रहे हैं। यह महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर या प्रश्नोत्तरी भारत निर्वाचन आयोग से संबंधित हैं। भारत निर्वाचन आयोग के टॉपिक पर प्रतिवर्ष विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे : MPPSC.UPSC.SSC,MP POLICE.MP FOREST.BANK EXAM.RAILWAY EXAM Etc में महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं। जो बहुविकल्पीय प्रश्न या वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न के रूप में दिए जाते हैं। इसलिए हमारे द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के विषय पर महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी आपके लिए उपलब्ध करा रहे हैं। मैं आशा करता हूं की भारत निर्वाचन आयोग से संबंधित प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे।
भारत निर्वाचन आयोग : निर्वाचन आयोग : चुनाव आयोग के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर,MCQ वस्तुनिष्ठ प्रश्न,बहुविकल्पीय प्रश्न भारत निर्वाचन आयोग प्रश्न (भाग - 1)
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India )या निर्वाचन आयोग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर,एमसीक्यू ,MCQ या वस्तुनिष्ठ प्रश्न,बहुविकल्पीय प्रश्न,भारत निर्वाचन आयोग प्रश्न निम्नलिखित है
Q-1.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) है ?
उत्तर- एक स्वायत्त संवैधानिक निकाय या संस्था है।
Q-2.निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग------- निकाय या संस्था है ?
उत्तर- एक स्वतंत्र एवं स्थाई निकाय या संस्था है।
Q-3.निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ------- निकाय या संस्था है ?
उत्तर- एक संवैधानिक निकाय या संस्था है।
Q-4.निर्वाचन आयोग ने चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ------- निकाय या संस्था है ?
उत्तर- एक अखिल भारतीय निकाय या संस्था है ?
Q-5.किस आयोग का गठन भारत के संविधान द्वारा देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया है ?
उत्तर- निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India )।
Q-6.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) का कार्य या उत्तरदायित्व है?
उत्तर-भारत में संघ और राज्य क्षेत्रों के चुनाव प्रक्रियाओं का निष्पक्ष संचालन करना एवं निष्पक्ष देखरेख करना है।
Q-7.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) द्वारा किस का निर्वाचन या चुनाव संचालन कराया जाता है ?
उत्तर- यह देश में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन या चुनाव का संचालन करता है।
Q-8.भारत के संविधान के कौन से भाग और किस अनुच्छेद में संसद ,राज्य विधानमंडल, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के निर्वाचन या चुनाव के लिए संचालन, निर्देशन और नियंत्रण की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की होती है ?
उत्तर- संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 .
Q-9.भारतीय संविधान का भाग 15 अनुच्छेद 324 किससे संबंधित है ?
उत्तर- संसद ,राज्य विधानमंडल, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के निर्वाचन या चुनाव के लिए संचालन, निर्देशन और नियंत्रण की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की होती है ।
Q-10.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर- 25 जनवरी 1950 ,
Q-11.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) एक अखिल भारतीय संस्था है या निकाय है जो ------- के लिए समान है?
उत्तर- केंद्र व राज्य सरकारों दोनों ।
Q-12.भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए ----------- को निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की स्थापना हुई।
उत्तर- 25 जनवरी 1950,
Q-13.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) में कितने आयुक्त होते हैं?
उत्तर- एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य चुनाव आयुक्त ।
Q-14.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) में मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल है?
उत्तर- 6 वर्ष या 65 साल जो पहले हो तब तक होगा
Q-15.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) में दो अन्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितना है?
उत्तर- 6 वर्ष या 62 साल,
Q-16.भारतीय संविधान का भाग 15 किससे संबंधित है ?
उत्तर- निर्वाचन या चुनाव से ।
Q-17.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 324 किससे संबंधित है?
उत्तर- निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) में चुनावों के लिये निहित दायित्व, अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण का उल्लेख।
Q-18.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 325 किससे संबंधित है?
उत्तर- धर्म, जाति या लिंग के आधार पर किसी भी व्यक्ति विशेष को मतदाता सूची में शामिल न करने और इनके आधार पर मतदान के लिये अयोग्य नहीं ठहराने का प्रावधान का उल्लेख ।
Q-19.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 326 किससे संबंधित है?
उत्तर- लोकसभा एवं प्रत्येक राज्य की विधानसभा के लिये निर्वाचन वयस्क मताधिकार के आधार पर होगा का उल्लेख।
Q-20.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 327 किससे संबंधित है?
उत्तर- विधायिका द्वारा चुनाव के संबंध में संसद में कानून बनाने की शक्ति का उल्लेख ।
Q-21.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 328 किससे संबंधित है?
उत्तर- किसी राज्य के विधानमंडल को इसके चुनाव के लिये कानून बनाने की शक्ति का उल्लेख।
Q-22.भारतीय संविधान का अनुच्छेद 329 किससे संबंधित है?
उत्तर- चुनावी मामलों में अदालतों द्वारा हस्तक्षेप करने के लिये बाध्यकारी प्रावधान का उल्लेख ।
Q-23.राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर- 25 जनवरी
Q-24.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) का मुख्यालय या सचिवालय कहां स्थित है ?
उत्तर- नई दिल्ली
Q-25.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की जिम्मेदारी नहीं होती है ?
उत्तर- पंचायत चुनाव एवं नगर निगम के चुनाव या निर्वाचन की।
Q-26. निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) एक संस्था है ?
उत्तर- अखिल भारतीय संस्था
Q-27.निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) कौनसी सरकारों के लिए समान है ?
उत्तर- केंद्र और राज्य सरकारों दोनों के लिए
Q-28. भारत में संघ और राज्य के क्षेत्रों के चुनावों या चुनाव प्रक्रिया का संचालन कौन करता है ?
उत्तर- निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India )
Q-29. निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) भारत में किसके या किन के चुनाव प्रक्रिया का संचालन करता है ?
उत्तर- संघ और राज्यों के चुनाव
Q-30. भारत के संविधान में निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) का वर्णन किया गया है ?
उत्तर- संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 में
Q-31. संविधान के किस भाग एवं अनुच्छेद में संसद लोकसभा एवं राज्यसभा राज्य विधानमंडल विधानसभा राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति के निर्वाचन या चुनाव के लिए संचालन निर्देशन एवं नियंत्रण की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की होती है ?
उत्तर- संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 में
Q-32. कौन से निर्वाचन या चुनाव की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग ( Election
commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की नहीं होती है ?
उत्तर- पंचायत एवं नगर निगम नगरीय चुनाव या निर्वाचन
Q-33. भारत निर्वाचन आयोग को अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर- निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India )
Q-34. प्रथम निर्वाचन यह चुनाव कब या किस वर्ष हुए थे ?
उत्तर- वर्ष 1951 - 1952
Q-35. भारतीय संविधान का कौन सा भाग चुनावो से संबंधित है
उत्तर- भाग 15
@@@
Q-36. भारतीय संविधान का कौन सा भाग जिसमें चुनाव के संचालन के लिए एक आयोग की व्यवस्था की है ?
उत्तर- भाग - 15
Q-37. भारतीय संविधान का भाग - 15 किससे संबंधित है ?
उत्तर- निर्वाचन या चुनावों के संचालन से
Q-38. राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रथम या पहली बार कब मनाया गया था ?
उत्तर- 2011 में
Q-39. भारत के संविधान के किस भाग में या अनुच्छेद में भारत के निर्वाचन आयोग ( Election
commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) का उल्लेख है या उपबंध है ?
उत्तर- भाग -15 अनुच्छेद 324 में
Q-40. निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) का गठन हुआ था ?
उत्तर- संविधान के भाग - 15 अनुच्छेद 324
Q-41. भारतीय संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 संबंधित है
उत्तर- निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) के गठन से
Q-42. निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) इनमें से कौन से चुनाव के लिए जिम्मेदार है ?
1, लोक सभा
2, उपराष्ट्रपति
3, उपरोक्त सभी
4, राष्ट्रपति
उत्तर- उपरोक्त सभी
Q-43. प्रथम बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया गया था?
उत्तर- वर्ष 2011 में
Q-44. भारत के संविधान में निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) ?
उत्तर- संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 में।
Q- 45. कौन-सा प्राधिकरण भारत के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचन आयोजित करता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India )
Q- 46. कौन-सा प्राधिकरण संसद के निर्वाचन आयोजित करता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India )
Q- 47. कौन-सा प्राधिकरण राज्य् विधान सभा निर्वाचन-क्षेत्रों और विधान परिषदों के निर्वाचन आयोजित करता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India )
Q- 48. कौन-सा प्राधिकरण निगमों, नगरपालिकाओं व अन्य स्था्नीय निकायों के निर्वाचन आयोजित करता है?
उत्तर : राज्य निर्वाचन आयोग (एस ई सी)
Q- 49. निर्वाचन आयोग (Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India ) की वर्तमान संरचना क्याा है?
उत्तर : तीन सदस्य निकाय
Q- 50. क्या निर्वाचन आयोग प्रारम्भ से बहु-सदस्य निकाय रहा है?
उत्तर : नहीं।
भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (भाग - 2)
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commision Of India) या निर्वाचन आयोग (Election Commission)से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर,एमसीक्यू ,MCQ या वस्तुनिष्ठ प्रश्न,बहुविकल्पीय प्रश्न,भारत निर्वाचन आयोग प्रश्न निम्नानुसार है।
Q- 1. वेतन और भत्तों इत्यादि के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की क्या हैसियत है?
उत्तर : उच्च्तम न्यातयालय के न्याेयाधीशों के समतुल्य।.
Q- 2. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की कार्यालयावधि क्या है? क्या यह निर्वाचन आयुक्तों से भिन्न होती है?
उत्तर : मुख्य निर्वाचन आयुक्तय या निर्वाचन आयुक्त अपना कार्यभार ग्रहण करने की तारीख, से 6 वर्ष तक की अवधि के लिए पद धारण करेंगे। तथापि, जहां मुख्य निर्वाचन आयुक्त या निर्वाचन आयुक्तअ उक्तप छह वर्ष की अवधि के समापन से पहले पैंसठ वर्ष की आयु के हो जाते हैं, वह उसी तिथि को जब वे पैंसठ वर्ष की आयु के होते हैं, को अपना पद रिक्त कर देंगे।
Q- 3. जब आयुक्त एक बहु-सदस्यीदय आयोग बन जाते हैं, तो निर्णय किस प्रकार लिए जाते हैं, बहुमत द्वारा या सहमति द्वारा?
उत्तर : मुख्य निर्वाचन आयुक्त या अन्य आयुक्त (सेवा की शर्तें) संशोधन अधिनियम, 1993 की धारा 10 को नीचे उद्धृत किया गया है:-
निर्वाचन आयोग सर्वसम्मणत निर्णय द्वारा अपने कार्यों के निष्पादन के लिए प्रक्रियाओं का विनियमन करने के साथ-साथ अपने कार्यों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अपने निर्वाचन आयुक्तों के बीच आबंटित करता है।
उप-धारा (i) में यथा उपबंधित निर्वाचन आयोग के सभी कार्य, यथासंभव रूप से, सर्वसम्मति से किए जाएंगे।
उप-धारा (ii) के उपबंधों के अध्यवधीन, यदि मुख्यु निर्वाचन आयुक्त् और अन्ये निर्वाचन आयुक्त किसी मामले पर एकमत नहीं हैं तो ऐसे मामलों पर बहुमत की राय के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
Q- 4. मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : राष्ट्रपति।
Q- 5. निर्वाचन आयुक्तों की संख्या कौन निर्धारित करता है? (मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अलावा)
उत्तर : राष्ट्रपति।
Q- 6. राज्य में निर्वाचन कार्य का पर्यवेक्षण कौन करता है?
उत्तर :मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ)
Q- 7. मुख्य निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई)
Q- 8. जिले में निर्वाचन कार्य का पर्यवेक्षण कौन करता है?
उत्तर : जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) लोक प्रतिनिधित्वि अधिनियम, 1950 की धारा 13क के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी मुख्य् निर्वाचन अधिकारी के अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण की शर्त के अधीन जिले में निर्वाचन कार्य का पर्यवेक्षण करते हैं।
Q- 9. जिला निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर :निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई)
Q- 10. किसी भी संसदीय या विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचनों के संचालन के लिए कौन जिम्मेदार होता है?
उत्तर : रिटर्निंग अधिकारी (आरओ)
Q- 11. रिटर्निंग अधिकारी को कौन नियुक्त करता है?
उत्तर :निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई)
Q- 12. संसदीय या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावलियां तैयार करने के लिए कौन उत्तरदायी है?
उत्तर : निर्वाचक रजिस्ट्रीणकरण अधिकारी (ईआरओ)
Q- 13. मतदान केन्द्र् पर मतदान का कौन संचालन करता है?
उत्तर :पीठासीन अधिकारी।
Q- 14. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : लोक प्रतिनिधित्वक अधिनियम, 1950 की धारा 13ख के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग, राज्य/संघ राज्य्-क्षेत्र सरकार के परामर्श से सरकार या स्थानीय निकायों के एक अधिकारी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्ते करता है। इसके अतिरिक्तं, भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी/पुनरीक्षण के मामले में उनके कार्यों के निष्पादन में सहायता पहुंचाने के लिए एक या अधिक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति करता है।
प्रश्न 15. पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ)
Q- 16.प्रेक्षकों की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई)
भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (भाग - 3)
निष्कर्ष :