Mock Test Series Set 1 | निर्वाचन आयोग
आज हम अपने आर्टिकल में निर्वाचन आयोग से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों MCQ की एक Mock Test Series Set 1 लाए हैं जो आपके लिए बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण होगी। इस Mock Test Series मैं निर्वाचन आयोग से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों का संग्रह किया गया है। इस Mock Test Series को हल करने से पूर्व हमने अपने आर्टिकल में निर्वाचन आयोग से संबंधित तथ्यों को विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया है सर्वप्रथम सबसे सबसे पहले उन तथ्यों को पढ़ें उसके बाद ही Mock Test Series को हल करें।
यह Mock Test Series Mppsc Pre/Prelims Exam के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी तो है लेकिन अन्य (Entrance Exam) प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण और उपयोगी है जैसे- SSC .UPSC .MP POLICE /SI. MP PATWARI EXAM .MP FOREST EXAM BANK EXAM. RAILWAY EXAM etc.
निर्वाचन आयोग का विस्तार पर्वक वर्णन
निर्वाचन आयोग ( Election commission),को चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग ( Election commission Of India)के नाम से भी जाना जाता है।निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 में हुई थी।निर्वाचन आयोग एक स्वतंत्र, स्वायत्त संवैधानिक,अखिल भारतीय एवं स्थाई निकाय या संस्था है। भारतीय संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 में चुनाव आयोग या निर्वाचन आयोग के गठन का उल्लेख किया गया है।
चुनाव आयोग या निर्वाचन आयोग गठन भारत के संविधान द्वारा देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया है।भारत में संघ और राज्य क्षेत्रों के चुनाव प्रक्रियाओं का निष्पक्ष संचालन करना एवं निष्पक्ष देखरेख करना है।देश में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन या चुनाव का संचालन निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है।
- भारत के संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 के अनुसार संसद ,राज्य विधानमंडल, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के निर्वाचन या चुनाव के लिए संचालन, निर्देशन और नियंत्रण की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग की होती है।
- लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा तथा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के प्रमुख चुनावों का निष्पक्ष संचालन करना एवं निष्पक्ष देखरेख निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है।
- निर्वाचन आयोग एक अखिल भारतीय संस्था है या निकाय है जो केंद्र व राज्य सरकारों दोनों के लिए समान है।
- निर्वाचन आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य चुनाव आयुक्त होते हैं।
- मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 साल जो पहले हो तब तक होगा, तथा अन्य दो चुनाव आयुक्तों का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 साल होता है।
- भारतीय संविधान का भाग 15 चुनावों से संबंधित है जिसमें चुनावों के निष्पक्ष संचालन के लिये एक आयोग की स्थापना करने की बात कही गई है।
- चुनाव आयोग या निर्वाचन आयोग को संविधान के भाग 15, अनुच्छेद 324 से 329 में उल्लेख किया गया है।
- संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक चुनाव आयोग और सदस्यों की शक्तियों, कार्य, कार्यकाल, पात्रता आदि से संबंधित हैं।
भारत के संविधान में निर्वाचन या चुनाव से संबंधित अनुच्छेद [ARTICLE] का प्रावधान या उपबंध
भारत के संविधान के भाग 15 अनुच्छेद 324 से 329 तक चुनाव आयोग या निर्वाचन आयोग से संबंधित है। हमारे द्वारा निर्वाचन आयोग की Mock Test Series Set मे इन सभी अनुच्छेद को रखा गया है ।अनुच्छेद 324 से अनुच्छेद 329 अवश्य पढ़ें तत्पश्चात Mock Test Series Set को हल करें।
अनुच्छेद - 324 [ARTICLE- 324] :
निर्वाचन आयोग ( Election commission) या चुनाव आयोग या भारत निर्वाचन आयोग में चुनावों के लिये निहित दायित्व, अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण का उल्लेख।
अनुच्छेद - 325 : [ARTICLE- 325]
धर्म, जाति या लिंग के आधार पर किसी भी व्यक्ति विशेष को मतदाता सूची में शामिल न करने और इनके आधार पर मतदान के लिये अयोग्य नहीं ठहराने का प्रावधान का उल्लेख ।
अनुच्छेद - 326 : [ARTICLE- 326]
लोकसभा एवं प्रत्येक राज्य की विधानसभा के लिये निर्वाचन वयस्क मताधिकार के आधार पर होगा का उल्लेख।
अनुच्छेद - 327 : [ARTICLE- 327]
विधायिका द्वारा चुनाव के संबंध में संसद में कानून बनाने की शक्ति का उल्लेख ।
अनुच्छेद - 328 : [ARTICLE- 328]
किसी राज्य के विधानमंडल को इसके चुनाव के लिये कानून बनाने की शक्ति का उल्लेख।
अनुच्छेद - 329 : [ARTICLE- 329]
चुनावी मामलों में अदालतों द्वारा हस्तक्षेप करने के लिये बाध्यकारी प्रावधान का उल्लेख