कक्षा पांचवी आठवीं वार्षिक परीक्षा निर्देश वर्ष 2021 2022
विषय अंतर्गत निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 मैं भारत सरकार द्वारा किए गए संशोधन के अनुक्रम में राज्यशासन द्वारा वर्तमान अकादमिक सत्र 2021- 22 से कक्षा पांचवी एवं आठवीं का वार्षिक मूल्यांकन निम्नानुसार होगा।
- आरटीई एक्ट 2019 संशोधन एवं गजट नोटिफिकेशन के उपरांत प्रदेश में कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा (वार्षिक परीक्षा) के रूप में संबोधित की जाएगी ।
- यह परीक्षा 1 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 की अवधि में संलग्न समय सारणी के अनुसार आयोजित की जाएगी।
- इस परीक्षा को बोर्ड परीक्षा नहीं कहा जाएगा।
- अकादमिक वर्ष के अंत में कक्षा पांचवी एवं कक्षा आठवीं की नियमित परीक्षा राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में संपादित कराई जाएगी।
- परीक्षा में बैठने वाला कोई बालक परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। यदि वह सभी विषयों में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा विनिश्चित किए गए अंक या ग्रेड प्राप्त करता है।
पुनः परीक्षा का आयोजन:
पुनः परीक्षा का आयोजन निम्नलिखित आधारों पर ही होगा:
- परीक्षा में बैठने वाला छात्र/छात्रा यदि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा भी निश्चित किए गए अंक या ग्रेड सभी विषयों में प्राप्त नहीं कर पाता है। तो उस छात्र/छात्रा को विद्यालय द्वारा अतिरिक्त शिक्षण दिया जाएगा।और परीक्षा परिणाम घोषित होने की तारीख से 2 माह की कलावधि के भीतर उसे उन विषयों में पुनः परीक्षा का अवसर प्रदान किया जाएगा।
- पुनः परीक्षा के मूल्यांकन के उपरांत भी यदि छात्र/छात्रा सभी विषयों में अथवा किसी भी विषयों में अहर्ताकारी अंक ग्रेड प्राप्त करने में सफल नहीं होता है। तो उसे ऐसे छात्र / छात्रा को उसकी अध्ययनरत कक्षा मैं ही वापस रोका जाएगा।अनुत्तीर्ण बालक को कक्षा उन्नति प्रदान नहीं की जाएगी।
- स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण होने तक किसी बच्चे को स्कूल से निष्कासित नहीं किया जाएगा।
कक्षा 5वी (TIME TABLE) समय सारणी 2021-22
MP Board 5th Class Time Table 2022 Subject Wise सारणी | |
01 अप्रैल 2022 | प्रथम भाषा – [ हिंदी / अंग्रेजी / मराठी / उर्दू ] – लिखित परीक्षा |
04 अप्रैल 2022 | सामान्य हिंदी – लिखित परीक्षा |
05 अप्रैल 2022 | द्वितीय भाषा – [ सामान्य अंग्रेजी / अन्य विषय ] – लिखित परीक्षा |
06 अप्रैल 2022 | गणित संगीत [ दृष्टिबाधित के लिए ] – लिखित परीक्षा |
07 अप्रैल 2022 | अतिरिक्त विषय अगर है [ जैसे – सामान्य उर्दू / मराठी ] – लिखित परीक्षा |
08 अप्रैल 2022 | पर्यावरण अध्ययन – लिखित परीक्षा |
अप्रैल 2022 | मोखिक परीक्षा – गणित / पर्यावरण अध्ययन / संगीत |
अप्रैल 2022 | मोखिक परीक्षा – प्रथम भाषा / सामान्य हिंदी / द्वितीय भाषा |
कक्षा 8 वीं (TIMETABLE) समय सारणी 2021-22
MP Board 8th Class Time Table 2022 Subject Wise टाइम टेबल | |
01 April 2022 | प्रथम भाषा – [ हिंदी / अंग्रेजी / मराठी / उर्दू ] – लिखित परीक्षा |
04 April 2022 | सामान्य हिंदी – [ हिंदी / मराठी / उर्दू माध्यम के लिए ] लिखित परीक्षा |
05 April 2022 | विज्ञान – लिखित परीक्षा |
06 April 2022 | गणित संगीत [ दृष्टिबाधित के लिए ] – लिखित परीक्षा |
07 April 2022 | तृतीय भाषा [ सामान्य संस्कृत / उर्दू / पंजाबी / मलयालम आदि / चित्रकला मूक बाधिरों के लिए ] – लिखित परीक्षा |
08April 2022 | सामाजिक विज्ञान – लिखित परीक्षा |
09 April 2022 | द्वितीय भाषा – [ सामान्य अंग्रेजी / अन्य विषय ] |
April 2022 | मोखिक परीक्षा – गणित / सामाजिक विज्ञान / संगीत / विज्ञान |
April 2022 | मोखिक परीक्षा – प्रथम भाषा / सामान्य हिंदी / द्वितीय भाषा / तृतीय भाषा |
मुख्य एवम पुनः परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र एवं परीक्षा संबंधी अन्य सामग्री की व्यवस्था:
प्रश्न पत्र एवं परीक्षा की अन्य सामग्री की सॉफ्ट कॉपी राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जिला परियोजना समन्वयक को प्रेषित की जाएगी। जिला परियोजना समन्वयक द्वारा संदर्भित पत्र क्रमांक 2 अनुसार स्वीकृत दरों के आधार पर परीक्षा सामग्री का मुद्रण कराया जाएगा ।और परीक्षा संबंधी समस्त सामग्री जिला शिक्षा अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी।
मूल्यांकन व्यवस्था
- विकासखंड अंतर्गत अन्य संकुल केंद्र को मूल्यांकन केंद्र बनाया जाएगा संबंधित विद्यालय के प्राचार्य मूल्यांकन केंद्र अध्यक्ष रहेंगे।
- उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बच्चे की अध्ययनरत शाला के शिक्षकों द्वारा नहीं किया जाएगा।
- कक्षा पांचवी एवं कक्षा आठवीं में प्रत्येक विषय का पूर्णांक 100 होगा। जिसमें 60 अंक का लिखित प्रश्न पत्र एवं 40 अंक का होम बेस्ड प्रोजेक्ट कार्य होगा।
- बच्चे के वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित प्रत्येक विषयों में 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। प्रत्येक विषय की लिखित बाहर परीक्षा एवं प्रोजेक्ट आंतरिक परीक्षा में प्रथक प्रथक 33प्रतिशतअंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।
- मूल्यांकन उपरांत वार्षिक परीक्षा परिणाम परीक्षा फल पत्रक का अनुमोदन मूल्यांकन केंद्र प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कराने के उपरांत ही परीक्षा फल घोषित किया जाएगा।
अशासकीय अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त शालाओं हेतु
- अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा पांचवी एवं आठवीं के विद्यार्थियों के लिए भी उपरोक्त आरटीआई संशोधन अनुसार विनिर्दिष्ट कार्रवाई लागू होगी ।
- अशासकीय सालों में वार्षिक परीक्षा एवं पुनः परीक्षा का आयोजन एवं प्रबंध समिति द्वारा किया जाएगा।
- अशासकीय विद्यालयों में पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा उपरांत रिजल्ट सीट का अनुमोदन संकुल केंद्र प्राचार्य एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन के उपरांत 22 अप्रैल 2022 को परीक्षा फल घोषित किया जाएगा।तथायही व्यवस्था सुना परीक्षा में भी लागू होगी।
पाठ्यक्रम सीमा
संदर्भित पत्र क्रमांक 3 के अनुसार कक्षा पहली से आठवीं के पाठ्यक्रम को पूर्ण पूर्ण विभाजित कर 60% लिखित और 40% प्रोजेक्ट कार्य वर्क में विभाजित किया गया है इसी पूर्ण विभाजित पाठ्यक्रम के आधार पर मूल्यांकन प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी
MP Board class 5, 8 exams 2022 : Annual Timetable and new guideline released in ENGLISH
Class 5 and class 8 Annual Examination Instruction Year 2021 2022
According to the amendment made by the Government of India in the Right of Children to Free and Compulsory Education Act 2009 under the subject, the annual assessment of class V and VIII by the State Government from the current academic session 2021 22 will be as follows.
1, After the amendment of RTE Act 2019 and gazette notification, the examination of class V and VIII in the state will be addressed as annual examination. This exam will be conducted in the period from 1st April to 9th April 2022 as per attached time table. This exam will not be called board exam.
2, At the end of the academic year, the regular examination of class V and class VIII will be conducted under the leadership of the District Education Officer as per the instructions of the State Education Center.
3 Any child appearing at the examination shall be declared to have passed the examination. If he obtains marks or grades in all subjects as decided by the State Education Center.
Conduct of Re-examination:
Re-examination will be conducted on the following grounds only
- If the student appearing in the examination is not able to obtain the marks or grades fixed by the State Education Center in all the subjects as well. then that student will be given additional education by the school. And within a period of 2 months from the date of declaration of the result of the examination, he/she will be given the opportunity of re-examination in those subjects.
- Even after re-examination evaluation, if the student is not successful in getting the qualifying marks grade in all the subjects or in any of the subjects. then he/she will be held back to such student/student in the class he/she is studying in. Class advancement will not be given to the failed child.
- No child shall be expelled from the school till the completion of elementary education in the school.
Arrangement of question paper and other examination related material for main and re-examination.
The soft copy of the question paper and other material of the examination will be sent by the State Education Center to the District Project Coordinator. According to the letter number 2 referred by the District Project Coordinator, the printing of the examination material will be done on the basis of the accepted rates. And all the material related to the examination will be made available to the District Education Officer, Assistant Commissioner, Tribal Department.
evaluation system
- The other cluster center will be made evaluation center under the block, the principal of the concerned school will be the evaluation center president.
- Evaluation of answer sheets will not be done by the teachers of the school the child is studying.
- In class V and class VIII, the total marks of each subject will be 100. In which there will be a written question paper of 60 marks and home based project work of 40 marks.
- It will be necessary for the child to obtain 33% marks in each of the subjects included in the annual examination. It will be necessary to obtain a separate 33% marks in each subject's written external examination and project internal examination.
- After evaluation, the examination result will be declared only after the approval of the annual examination result, examination result sheet, by the evaluation center principal and district education officer.
For non-government aided and non-aided schools
For the students of class V and VIII studying in private schools, the specified action will be applicable as per the above RTI amendment. Annual examination and Pune examination will be organized and organized by the managing committee in non-government years.
- After the approval of the result seat after the fifth and eighth annual examination in non-government schools, the result of the examination will be declared on 22 April 2022 after verification by the cluster center principal and the block education officer.
- After the approval of the result seat after the fifth and eighth annual examination in non-government schools, the result of the examination will be declared on 22 April 2022 after verification by the cluster center principal and the block education officer.
course syllabus limit
According to the referenced letter number 3, the syllabus of classes I to VIII has been divided completely into 60% written and 40% project work work, the evaluation process will be determined on the basis of this fully divided syllabus.