हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021 का उद्देश्य :
Online learning and education for class 1 to class 8 during Covid-19 pandemic
जैसे कि आप लोग जानते है कि पूरे भारत देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है लॉक डाउन की वजह से देश भर में सभी शिक्षा संस्थान बंद हैं | जिसकी वजह से स्कूल के विधार्थी पढाई नहीं कर पा रहे है | इस लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है | हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021 के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विधार्थियो को घर पर ही शिक्षा प्रदान की जाएगी | यह योजना एक भावनात्मक परिवारिक पहल की योजना है |शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अन्य गतिविधियों का भी लाभ मिलेगा जैसे मनोरंजन, योगाभ्यास एवं खेलकूद | इस योजना के ज़रिये मध्य प्रदेश के विधार्थियो के भविष्य को उज्जवल बनाना
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल :
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के सभी बच्चों के लिए एक समय सारणी बनाई गई है जिसमें बच्चों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध होंगे प्रतिदिन बच्चों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के रूप में digiLEP VIDEO प्राप्त होंगे जिससे बच्चे घर पर ही इन वीडियो को देखकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं अतः आज के संस्करण में आपको 15 जून 2021 से शुरू ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल प्राप्त होगा
@@@
अब पढाई नही रुकेगी ..
इस योजना के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के हो रहे नुकसान की भरपाई होगी। योजना में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को सभी विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी हमारा घर हमारा विद्यालय योजना में हर विषय की क्लास 1 घंटे की होगी। इससे छात्रों को घर में पूरी तरह स्कूल का माहौल मिलेगा। छात्र घर में रहकर ही बोर या तनाव में ना आ जाएं इसके लिए शनिवार को मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ भी कराई जाएंगी। इस योजना के माध्यम से योग शिक्षा भी दी जाएगी ताकि उनका फॉक्स भी बना रहे। योजना के जरिए पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। यह उनके लिए बिलकुल नया अनुभव होगा ।
HGHV के उद्देश्य
#1. इस योजना के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के हो रहे नुकसान की भरपाई होगी।
#2. योजना में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को सभी विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी
#3. हमारा घर हमारा विद्यालय योजना में हर विषय की क्लास 1 घंटे की होगी।
#4. इससे छात्रों को घर में पूरी तरह स्कूल का माहौल मिलेगा।
#5. छात्र घर में रहकर ही बोर या तनाव में ना आ जाएं इसके लिए शनिवार को मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ भी कराई जाएंगी।
#6. इस योजना के माध्यम से योग शिक्षा भी दी जाएगी ताकि उनका फॉक्स भी बना रहे।
#7. योजना के जरिए पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी।
#8. यह उनके लिए बिलकुल नया अनुभव होगा जिसका वह खूब मजा ले पाएंगे।
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना का शुभारंभ
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना को राज्य के छात्र छात्राओं के शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए 27 जून 2020 को प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी द्वारा और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक आभासी मंच पर लॉन्च करने की घोषणा की है | इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के विधार्थियो को घरो में ही शिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी | इस योजना को 6 जुलाई 2020 से शुरू किया जा चुका है | इस योजना के तहत 6 जुलाई से हर घर में स्कूल की घंटी सुनाई देगी और विद्यार्थियों को घर पर ही शिक्षा ग्रहण करवाई जाएगी और घरो में ही पर्यावरण जैसा स्कूल बनाया जायेगा
हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम (कक्षा 1 से 8) की समय सारणी
क्र. -- गतिविधि -- समय
1. अकादमिक -- प्रातः 10 से 1 बजे तक
3 कहानी सुनना एवं कहानी रचना -- रात्रि 7 से 8 बजे तक
4 मस्ती की पाठशाला -- प्रत्येक शनिवार 4 से 5 बजे
5 खेल, कला एवं मनोरंजन -- शाम 4 से 5 बजे तक
गतिविधियों की रूपरेखा
० सायं 4:00 से 5:00 बजे तक सभी विद्यार्थियों के लिए खेलकूद, कलात्मक गतिविधियों के लिए समय निर्धारित होगा जो उन्हें दी जा रही सूची के अनुसार करना होगा।
० साय 7:00 से 8:00 बजे तक अपने घर के बड़े-बूढों से कहानी/किस्से सुनना एवं उन्हें अपनी भाषा में लिखना।
० प्रत्येक शनिवार को मस्ती की पाठशाला में निर्देशानुसार रोचक गतिविधियों करना।
समूह अनुसार योजना -
आपसे मेरा विनम्र निवेदन
मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से वे सभी वीडियो उपलब्ध कराना चाहता हूं जो कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के अध्यापन के लिए हैं ताकि इस ब्लॉग में उपलब्ध सभी वीडियो के माध्यम से उन बच्चों को भी शिक्षा मिल सके जो इससे वंचित हैं और सभी बच्चे घर पर ही रह कर इस कोरोना संक्रमण की अवधि में शिक्षा को ग्रहण कर सकें मैं अपने इस ब्लॉग में रोज बच्चों के लिए पांच ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में पांच वीडियो उपलब्ध कराऊंगा
दोस्तों से मेरा निवेदन है कि मेरे इस ब्लॉग पर जितने भी वीडियो आपको प्राप्त होंगे कृपया करके अपने बच्चों को अवश्य दिखाएं धन्यवाद
@@@
उपलब्ध ऑनलाइन अध्यन सामग्री के उपयोग करने का तरीका
*DigiLEP| बच्चों के लिए
प्रिय बच्चों
आज के DigiLEP वीडियो आपकी हमारा घर हमारा विद्यालय समय-सारणी में दिए गए सीखने के उद्देश्य से संबंधित हैं।
कक्षा 1-2 | विषय -अंग्रेजी
कक्षा 1 सुनना -बोलना
https://bit.ly/3aHgdlY
****
कक्षा 3-5 | विषय - हिन्दी
चिट्ठी का सफर, वाक्य संरचना एवं पत्र लेखन का अभ्यास
https://bit.ly/3bNbnUO
****
कक्षा 6 – 8 | विषय - हिन्दी
चिट्ठी का सफर, वाक्य संरचना एवं पत्र लेखन का अभ्यास
https://bit.ly/34ciSEy
****
अब पढ़ाई नहीं रुकेगी!! 👦👩🎓🔢
कक्षा 1-2 | विषय -गणित
कक्षा 1 के पाठ आकृतियां और स्थान के अंतर्गत ऊपर - नीचे पर बातचीत करे
https://bit.ly/2PiepYu
****
कक्षा 3-5 | विषय - गणित
छोटी - बड़ी संख्या
https://bit.ly/3bzLTuV
****
कक्षा 6 – 8 | विषय - गणित
जोड़ की समझ
https://bit.ly/2LMp1gg
विषय | संस्कृत
https://www.youtube.com/watch?v=w5xBhaJsKKE&list=PLNzsbZjYvXf86efy9gd8y9jJQ54ey6Eqa&index=11
****
@@@