हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021 का उद्देश्य :
जैसे कि आप लोग जानते है कि पूरे भारत देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है लॉक डाउन की वजह से देश भर में सभी शिक्षा संस्थान बंद हैं | जिसकी वजह से स्कूल के विधार्थी पढाई नहीं कर पा रहे है | इस लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Yojana 2021 योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है | हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2021 के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विधार्थियो को घर पर ही शिक्षा प्रदान की जाएगी | यह योजना एक भावनात्मक परिवारिक पहल की योजना है |शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अन्य गतिविधियों का भी लाभ मिलेगा जैसे मनोरंजन, योगाभ्यास एवं खेलकूद | इस योजना के ज़रिये मध्य प्रदेश के विधार्थियो के भविष्य को उज्जवल बनाना
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल :
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना (MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Yojana 2021) के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के सभी बच्चों के लिए एक समय सारणी बनाई गई है जिसमें बच्चों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध होंगे प्रतिदिन बच्चों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के रूप में digiLEP VIDEO प्राप्त होंगे जिससे बच्चे घर पर ही इन वीडियो को देखकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं अतः आज के संस्करण में आपको 15 जून 2021 से शुरू ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल प्राप्त होगा
@@@
अब पढाई नही रुकेगी ..
MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Yojana 2021 के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के हो रहे नुकसान की भरपाई होगी। योजना में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को सभी विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी हमारा घर हमारा विद्यालय योजना में हर विषय की क्लास 1 घंटे की होगी। इससे छात्रों को घर में पूरी तरह स्कूल का माहौल मिलेगा। छात्र घर में रहकर ही बोर या तनाव में ना आ जाएं इसके लिए शनिवार को मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ भी कराई जाएंगी। इस योजना के माध्यम से योग शिक्षा भी दी जाएगी ताकि उनका फॉक्स भी बना रहे। योजना के जरिए पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। यह उनके लिए बिलकुल नया अनुभव होगा ।
HGHV के उद्देश्य
#1. इस योजना के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के हो रहे नुकसान की भरपाई होगी।
#2. योजना में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को सभी विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी
#3. हमारा घर हमारा विद्यालय योजना में हर विषय की क्लास 1 घंटे की होगी।
#4. इससे छात्रों को घर में पूरी तरह स्कूल का माहौल मिलेगा।
#5. छात्र घर में रहकर ही बोर या तनाव में ना आ जाएं इसके लिए शनिवार को मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ भी कराई जाएंगी।
#6. MP Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Yojana 2021 के माध्यम से योग शिक्षा भी दी जाएगी ताकि उनका फॉक्स भी बना रहे।
#7. योजना के जरिए पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी।
#8. यह उनके लिए बिलकुल नया अनुभव होगा जिसका वह खूब मजा ले पाएंगे।
@@@
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना का शुभारंभ
हमारा घर हमारा विद्यालय योजना को राज्य के छात्र छात्राओं के शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए 27 जून 2020 को प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी द्वारा और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक आभासी मंच पर लॉन्च करने की घोषणा की है | इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के विधार्थियो को घरो में ही शिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी | इस योजना को 6 जुलाई 2020 से शुरू किया जा चुका है | इस योजना के तहत 6 जुलाई से हर घर में स्कूल की घंटी सुनाई देगी और विद्यार्थियों को घर पर ही शिक्षा ग्रहण करवाई जाएगी और घरो में ही पर्यावरण जैसा स्कूल बनाया जायेगा
आपसे मेरा विनम्र निवेदन
मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से वे सभी वीडियो उपलब्ध कराना चाहता हूं जो कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के अध्यापन के लिए हैं ताकि इस ब्लॉग में उपलब्ध सभी वीडियो के माध्यम से उन बच्चों को भी शिक्षा मिल सके जो इससे वंचित हैं और सभी बच्चे घर पर ही रह कर इस कोरोना संक्रमण की अवधि में शिक्षा को ग्रहण कर सकें मैं अपने इस ब्लॉग में रोज बच्चों के लिए पांच ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल के रूप में पांच वीडियो उपलब्ध कराऊंगा
दोस्तों से मेरा निवेदन है कि मेरे इस ब्लॉग पर जितने भी वीडियो आपको प्राप्त होंगे कृपया करके अपने बच्चों को अवश्य दिखाएं धन्यवाद
@@@
*DigiLEP| बच्चों के लिए |
प्रिय बच्चों
आज के DigiLEP वीडियो आपकी हमारा घर हमारा विद्यालय समय-सारणी में दिए गए सीखने के उद्देश्य से संबंधित हैं।
****
कक्षा 3-5 | विषय - हिन्दी
कल्लू की नाव, संयुक्ताक्षर की पहचान,
https://bit.ly/2XTMEcK
****
कक्षा 6 – 8 | विषय - हिन्दी
कल्लू की नाव, संयुक्ताक्षर की पहचान,
https://bit.ly/2Y1N0y6
****
*DigiLEP| बच्चों के लिए |
कक्षा 1-2 | विषय -हिन्दी
कक्षा 2 हेतु सुनना-बोलना, कविता गायन (आना मेरे गाॅव)
https://bit.ly/33XNEks
****
कक्षा 3-5 | विषय - गणित
मापन
https://bit.ly/2O5ntiH
****
कक्षा 6 – 8 | विषय - गणित
प्रसारित रूप की समझ
https://bit.ly/2zagwsV
****
@@@
Please also read part 2 : हमारा घर हमारा विद्यालय योजना(HGHV) M.P .Govt.2021.Part 2