River of india | Tawa River in hindi
नमस्कार दोस्तों ,मैं राजेंद्र ठाकुर एक बार फिर से gainknowlege.com पर आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं । दोस्तों आज मेरे द्वारा इस Article,आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको River of india | Tawa River in hindi Topic के अंतर्गत तवा नदी ,Tawa River के महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं । आज हम इस आर्टिकल में तवा नदी,Tawa River के उद्गम स्थान, तवा नदी ,Tawa River की लंबाई,तवा नदी ,Tawa River की सहायक नदियां, तवा नदी ,Tawa River का मुहाना या समापन.आदि विषयों पर चर्चा करेंगे।
तवा नदी ,Tawa River नदी के टॉपिक पर प्रतिवर्ष प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं ।तवा नदी ,Tawa River के टॉपिक पर महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी उपलब्ध करा रहा हूं।यह जानकारी Mppsc Pre/Prelims Exam के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी तो है लेकिन अन्य (Entrance Exam) प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण और उपयोगी है जैसे- SSC .UPSC .MP POLICE /SI. MP PATWARI EXAM .MP FOREST EXAM BANK EXAM.
RAILWAY EXAM etc. यह सामान्य ज्ञान (General )Knowledge की जानकारी आपके लिए उपयोगी एवं महत्वपूर्ण साबित होगी।
तवा नदी : Tawa River
तवा नदी Tawa River मध्यप्रदेश राज्य की एक प्रमुख नदी हैं।तवा नदी Tawa River का उदगम स्थान मध्यप्रदेश के होशंगाबाद (वर्तमान नवीन नाम नर्मदापुरम) जिले के पंचमढ़ी के महादेव पर्वत श्रंखला की कालीभीत पहाड़ियों से हुआ है।तवा नदी Tawa River मध्य प्रदेश के पचमढ़ी के महादेव पर्वत से निकलकर हंडिया, होशंगाबाद -( वर्तमान नवीन नाम नर्मदापुरम )जिले में नर्मदा नदी में मिल जाती है ।
- तवा नदी Tawa River पर तवा परियोजना बनाई गई है।
- तवा नदी Tawa River से अनेक नहरें सिंचाई हेतु निकाली गई हैं।
- तवा बांध (होशंगाबाद - वर्तमान नवीन नाम नर्मदापुरम ) मध्यप्रदेश राज्य का सबसे लंबा बांध है।
- नर्मदा - तवा संगम पर मंधार जलप्रपात है।
- तवा नदी Tawa River, नर्मदा नदी की सबसे लम्बी सहायक नदी है।
- तवा नदी Tawa River होशंगाबाद (वर्तमान नवीन नाम नर्मदापुरम ) के पास बांद्राभान में नर्मदा से मिल जाती है।
- तवा नदी Tawa River पर मध्यप्रदेश राज्य का सबसे बड़ा सड़क पुल है।
- तवा नदी Tawa River मध्य भारत से होकर बहने वाली नदी है।
तवा नदी का उद्गम स्थान
Tawa river.तवा नदी का उदगम स्थान मध्यप्रदेश राज्य के होशंगाबाद (वर्तमान नवीन नाम नर्मदापुरम)
जिले के पंचमढ़ी के महादेव पर्वत श्रंखला की कालीभीत पहाड़ियों से हुआ है।
तवा नदी की लंबाई
Tawa River.तवा नदी की लंबाई 172 किमी है।
तवा नदी की सहायक नदियां
Tawa River,तवा नदी की सहायक नदियां निम्नलिखित है।
- मालिनी नदी
- सबतवा नदी
- देनवा नदी
तवा नदी मध्य प्रदेश राज्य के कौन-कौन से जिले में बहती है
Tawa River,तवा नदी मध्य प्रदेश राज्य के निम्नलिखित जिलों में बहती है।
- होशंगाबाद
- छिंदवाड़ा
- बैतूल
तवा नदी के किनारे स्थित प्रमुख शहर या नगर
Tawa River,तवा नदी के किनारे स्थित प्रमुख शहर या नगर निम्नानुसार है
- तवानगर
- पचमढ़ी
तवा परियोजना या बांध
तवा नदी Tawa River पर तवा बांध का का निर्माण वर्ष 1978 में किया गया था। तवा बांध तवा नदी और देनवा नदी के संगम पर बना हुआ है। तवा बांध मध्यप्रदेश के होशंगाबाद (वर्तमान नवीन नाम नर्मदापुरम ) जिले में स्थित है। यह बांध 58 मीटर ऊँचा एवं 1815 मीटर लम्बा है । बांध की अधिकतम ऊँचाई नींव की गहनतम सतह से 58 मीटर है ।मध्य भारत से होकर बहने वाली तवा नदी Tawa River नर्मदा नदी
तवा नदी का समागम मुहाना या समापन
Conclusion :
- तवा नदी कहां से निकलती है : तवा नदी मध्यप्रदेश की एक प्रमुख नदी हैं। तवा नदी का उदगम स्थान मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के पंचमढ़ी के महादेव पर्वत श्रंखला की कालीभीत पहाड़ियों से हुआ है। तवा नदी नर्मदा नदी की सबसे लम्बी सहायक नदी है।
- तवा नदी कौन से जिले में है : मध्य भारत से होकर बहने वाली तवा नदी नर्मदा नदी की सबसे लंबी सहायक नदी है। तवा नदी की लंबाई 172 किमी है। तवा नदी मध्य प्रदेश के बैतूल और छिंदवाड़ा जिलों के सतपुड़ा रेंज में उत्पन्न होता है।
- तवा नदी पर सबसे बड़ा बांध कौन सा है : तवा परियोजना भारत की एक प्रमुख नदी घाटी परियोजना है। इसके अन्तर्गत नर्मदा की सहायक तवा नदी पर बांध बनाया गया है जो मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है। यह बांध 58 मीटर ऊँचा एवं 1815 मीटर लम्बा है । बांध की अधिकतम ऊँचाई नींव की गहनतम सतह से 58 मीटर है ।
- तवा नदी पुल की लंबाई कितनी है :तवा पुल की लंबाई करीब 1700 मीटर है और यह पुल 55 पिलरों पर खड़ा हुआ है।
- तवा परियोजना कहाँ है: तवा परियोजना नर्मदा की सहायक तवा नदी पर बनाया गया बांध है। यह मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है यह बांध 58 मीटर ऊँचा एवं 1815 मीटर लम्बा है । बांध की अधिकतम ऊँचाई नींव की गहनतम सतह से 58 मीटर है । इस बांध एवं नहर का निर्माण कार्य सन् 1978 में पूर्ण हो चुका है, इसकी संचयन क्षमता 1993 मिलियन घन मीटर है।
- तवा पुल का निर्माण कब हुआ : तवा नदी पर बना पुल 39 साल पुराना है। इस पुल का निर्माण वर्ष 1980 में बना था। जिसकी लंबाई 1130 मीटर, ब्रिज की चाैड़ाई 8 मीटर,55 पिलर पर बना हुअा है। 1700 मीटर लंबाई है।